*बहुउद्देशीय सहकारी समिति विजय पानी में समिति के प्रथम बैठक का आयोजन किया* कुरई विकासखंड के संघ के अंतर्गत आने वाली ग्राम विजय पानी की बहुउद्देशीय सहकारी समिति की प्रथम बैठक का आयोजन आज 11 अगस्त को ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया गया बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रबंधक प्रशासक व अन्य सदस्यों के द्वारा मां सरस्वती पुष्प हार श्रीपाल भेंट पूजा अर्चन की गई तत्पश्चात समिति के सदस्यों के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर भवन एवं प्राणी समिति चक्की खमरिया से के विभाजन उपरांत समस्त करवाई करने बावद व अन्य मुद्दो को लेकर चर्चा की गई इस दौरान चक्की खमरिया समिति के प्रशासक मानसिंह सनोडिया, प्रबंधक शिवराम तिवारी, बिजय पानी समिति के प्रबंधक सुरेश सोनी ,अध्यक्ष रामप्रसाद उइके ,उपाध्यक्ष निरंजन धुर्वे, उपाध्यक्ष श्रीमती रागिनी विजय सिंह, संचालक इन्द्रलाल नामुर्ते, हिरनलाल मर्सकोले ,चैन सिंह नवरेती, नितेश रघुवंशी, लक्ष्मी नारायण, शिवराम वर्मा, दीना पाल ,दीनदयाल सनोडिया, अवधेश सनोडिया, पतिराम सोनी
*बहुउद्देशीय सहकारी समिति विजय पानी में समिति के प्रथम बैठक का आयोजन किया* कुरई विकासखंड के संघ के अंतर्गत आने वाली ग्राम विजय पानी की बहुउद्देशीय सहकारी समिति की प्रथम बैठक का आयोजन आज 11 अगस्त को ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया गया बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रबंधक प्रशासक व अन्य सदस्यों के द्वारा मां सरस्वती पुष्प हार श्रीपाल भेंट पूजा अर्चन की गई तत्पश्चात समिति के सदस्यों के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर भवन एवं प्राणी समिति चक्की खमरिया से के विभाजन उपरांत समस्त करवाई करने बावद व अन्य मुद्दो को लेकर चर्चा की गई इस दौरान चक्की खमरिया समिति के प्रशासक मानसिंह सनोडिया, प्रबंधक शिवराम तिवारी, बिजय पानी समिति के प्रबंधक सुरेश सोनी ,अध्यक्ष रामप्रसाद उइके ,उपाध्यक्ष निरंजन धुर्वे, उपाध्यक्ष श्रीमती रागिनी विजय सिंह, संचालक इन्द्रलाल नामुर्ते, हिरनलाल मर्सकोले ,चैन सिंह नवरेती, नितेश रघुवंशी, लक्ष्मी नारायण, शिवराम वर्मा, दीना पाल ,दीनदयाल सनोडिया, अवधेश सनोडिया, पतिराम सोनी
- *शमशाद पहलवान दिल्ली ने जीता प्रथम पुरस्कार* आज दिन बुधवार को कुरई विकासखंड के में बादलपार में विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली, आगरा, प्रयागराज, हरियाणा, खंडवा,हरियाणा, सिवनी, छिंदवाड़ा एवं क्षेत्रीय पहलवान सहित दंगल पहुंचकर अपने दाव पेंच लगाकर कला प्रदर्शन दिखाए जिसमें प्रथम पुरस्कार शमशाद पहलवान दिल्ली ने 31 हजार रुपए जीता एवं सौरभ पहलवान उपविजेता रहे, द्वितीय पुरस्कार राहुल दिल्ली एवं आकाश पहलवान प्रयागराज के बीच आपसी की कुश्ती रही जो 21 000 रखी गई थी, तृतीय पहलवान कालू खंडवा ने 11000 जीता इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रवीण पहलवान हरियाणा को पछाड़ा,चतुर्थ काली घटा दिल्ली 7000 इन्होंने अमन पहलवान को पछाड़ा,पंचम पुरस्कार राजेंद्र हरियाणा 5 000 इन्होंने उमेंद्र पहलवान खंडवा को पछाड़ा इस दौरान दंगल में विधायक कमल मार्सकोले ,पूर्व विधायक अर्जुनसिंह ककोडिया, सम्माननीय चेतन सिंह चौहान जी, जिला पंचायत सदस्य तेज सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सनोडिया, घुमक्कड़ जनजाति प्रदेश अध्यक्ष देवीसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष लोचन सिंह मार्सकोले, मंडल अध्यक्ष चंद्रभान रघुवंशी,महामंत्री परसराम चौहान, जनपद सदस्य राधेश्याम धुर्वे, मयंक तिवारी सहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं बड़ी संख्या में दर्शक लोग ने कुश्ती का प्रदर्शन बड़ी रोमांचक मुकाबला का आनंद लिया।2
- छिंदवाड़ा mp महिला की मौत पर आग-बबूला नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगों, सड़क पर उतरे एंकर - नरसिंहपुर नाका रोड पर गुरुवार सुबह हुई महिला की दर्दनाक मौत के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। हादसे से नाराज़ लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिम्मेदारों पर लापरवाही के आरोप लगाए। नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगों के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों, समिति क्षेत्र के लोगों और स्थानीय नागरिकों ने घटनास्थल पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सड़क पर लंबे समय से कांक्रीट और मलबा पड़ा हुआ था, जिसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन नगर निगम ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगों ने मौके पर कहा कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सड़क की सफाई और मरम्मत होती, तो एक महिला की जान नहीं जाती। उन्होंने सड़क के तत्काल निर्माण और मलबा हटाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कुछ समय के लिए मौके पर तनाव की स्थिति बनी, जिसे पुलिस ने समझाइश देकर नियंत्रित किया। इस दौरान यातायात भी प्रभावित रहा। इस हादसे ने एक बार फिर शहर की सड़कों की बदहाली और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस घटना से सबक लेता है या नहीं। बाइट - सोनू मांगों नगर निगम अध्यक्ष3
- सहकारिता एवं युवा कल्याण खेल मंत्री विश्वास सारंग बोरगांव पहुंचे और आईपीएल क्रिकेट में चयनित मंगेश यादव के परिवार से मिले2
- Post by Dvarka tumram1
- जो आपको बांग्लादेश में ग़लत लग रहा है वही आप अपने देश में कर रहे हो, तो क्याबांग्लादेश बनाना चाहते है आप भारत को..?1
- नरसिंहपुर - कृषि उपज मंडी में व्यापारियों का कब्जा तीन दिन में मंडी सचिव ने खाली करने के दिये निर्देश1
- साईंखेड़ा मुक्तिधाम भ्रष्टाचार की चपेट में साईंखेड़ा। नगर परिषद द्वारा दो अलग-अलग विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के माध्यम से लगभग 80 लाख रुपये की लागत से नगर के मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार का दावा राष्ट्रीय पर्वों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े-बड़े मंचों से किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। निर्माणाधीन श्मशान घाट की वर्तमान स्थिति देखकर आमजन हैरान है। चुनाव के बाद चुने जनप्रतिनिधियों की परिषद के गठन के कुछ माह बाद मुक्ती धाम का कार्य आरंभ किया गया। पूर्ण गुणवत्ता के कार्यों से बनी मुक्तिधाम की बाउंड्री वॉल धराशायी हो रही है, जो निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। दिवंगत आत्मा के साथ अंतिम संस्कार हेतु आए परिजनों के लिए बनाए गए टीनशेड में लगे टाइल्स उखड़ते नजर आ रहे हैं, परिजनों के बैठने के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नजर नहीं आती । शव का अंतिम संस्कार करने के लिए न चेकर (लकड़ी को जमाने हेतु लोहे के खंबे) है और न ही मूलभूत व्यवस्थाएं, जिससे शोकाकुल परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद द्वारा कुछ माह पूर्व हजारों रुपये खर्च कर किए गए पौधारोपण भी अब नदारद हैं। न तो पौधे बचे हैं और न ही ट्री गार्ड दिखाई दे रहे हैं। योजना के अनुसार मुक्तिधाम में मार्ग निर्माण के लिए पावर ब्लॉक लगाए जाने थे, लेकिन बिना उचित अर्थवर्क किए ही पतली गिट्टी पर उन्हें रख दिया गया, जो बारिश में कीचड़ में दब गए। अब वे ब्लॉक अलग रखे हुए हैं और उनके दोबारा लगने को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। शासन द्वारा हर कार्य की समय-सीमा तय होती है, लेकिन नगर परिषद साईंखेड़ा के मुक्तिधाम निर्माण की समय-सीमा कब पूरी होगी, यह कहना मुश्किल है। यह हालात नगर परिषद के तथाकथित विकास कार्यों की सच्चाई उजागर कर रहे हैं।2
- दिल्ली स्थित एक चर्च में प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे PM मोदी, क्रिसमस के मौके पर चर्च पहुंचे PM मोदी | #pmmodi | #christmas | #delhinews |1