शहीद शिरोमणि भगतसिंह की जयंती पर नमन कर दी श्रृद्धांजलि हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में मां भारती के एक बेमिसाल पुरोधा शहीद शिरोमणि भगतसिंह की जयंती पर संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भगतसिंह सही मायने में भारत मां के एक सच्चे सरफरोश थे। उनके देश की आजादी के लिए किये गये संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे सच में नर नाहर थे। भगतसिंह का 28 सितम्बर 1907 को पंजाब के लायलपुर जिले के बंगा गांव में सरदार किशनसिंह और विद्यावती कौर के घर जन्म हुआ था। प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद यह क्रांतिकारियों से जुड़ गये थे। मात्र 26 वर्ष की उम्र में भगतसिंह ने 8 अप्रैल 1929 को असेम्बली बम केस और 1928 में सान्डर्स की हत्या को अंजाम दिया। भगतसिंह युवा ह्रदय सम्राट होने के साथ युवाओं के प्रेरणाश्रोत थे। कालांतर में भगतसिंह को लाहौर जेल में सुखदेव और राजगुरु के साथ फांसी पर लटका दिया गया। इनकी शहादत को शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा प्रजापति, सागर प्रिन्स, भोलू सिंह, रिचा, विकास, राहुल सोनकर, राहुल प्रजापति, दस्सी आदि शामिल रहे।
शहीद शिरोमणि भगतसिंह की जयंती पर नमन कर दी श्रृद्धांजलि हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में मां भारती के एक बेमिसाल पुरोधा शहीद शिरोमणि भगतसिंह की जयंती पर संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भगतसिंह सही मायने में भारत मां के एक सच्चे सरफरोश थे। उनके देश की आजादी के लिए किये गये संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे सच में नर नाहर थे। भगतसिंह का 28 सितम्बर 1907 को पंजाब के लायलपुर जिले के बंगा गांव में सरदार किशनसिंह और विद्यावती कौर के घर जन्म हुआ था। प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद यह क्रांतिकारियों से जुड़ गये थे। मात्र 26 वर्ष की उम्र में भगतसिंह ने 8 अप्रैल 1929 को असेम्बली बम केस और 1928 में सान्डर्स की हत्या को अंजाम दिया। भगतसिंह युवा ह्रदय सम्राट होने के साथ युवाओं के प्रेरणाश्रोत थे। कालांतर में भगतसिंह को लाहौर जेल में सुखदेव और राजगुरु के साथ फांसी पर लटका दिया गया। इनकी शहादत को शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा प्रजापति, सागर प्रिन्स, भोलू सिंह, रिचा, विकास, राहुल सोनकर, राहुल प्रजापति, दस्सी आदि शामिल रहे।
- महिला सम्मान पर टिप्पणी को लेकर समाजवादी महिला सभा का विरोध राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग हमीरपुर महिला सम्मान से जुड़ी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में समाजवादी महिला सभा उत्तर प्रदेश ने कड़ा रुख अपनाया है महिला सभा की ओर से जिलाधिकारी हमीरपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर संबंधित नेताओं पर कार्यवाही की मांग की गई ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान महिला के नकाब से जुड़ा आचरण व टिपण्णी निंदनीय है ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अपील की गई कि संबंधित नेताओं को पद से बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ वैदिक कार्रवाई कराई जाए इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे1
- सुशासन की मिसाल बनी नूरपुर की गलियां प्रशासन गांव की ओर अभियान ने पकड़ी रफ्तार डीएम राजेश कुमार पाण्डेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार पहुंचे नूरपुर चौपाल ही नहीं, गली-गली घूमकर सुनी जनता की आवाज बुजुर्ग, युवा और बच्चों से अधिकारियों ने किया सीधा संवाद योजनाओं की जानकारी दी, लाभ लेने का तरीका भी समझाया गांव में पहली बार दिखा ऐसा प्रशासनिक दृश्य ग्रामीणों के दरवाजे तक पहुंचा जिला प्रशासन पानी निकासी न होने से कीचड़ की समस्या उजागर डीएम ने दिए तत्काल ड्रेनेज सिस्टम के निर्देश बीडीओ को प्राथमिकता से कार्ययोजना बनाने के आदेश पुराने कुओं के संरक्षण और पुनर्जीवन पर जोर जल संरक्षण के साथ विरासत बचाने की पहल एसपी ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर की चर्चा पुलिस प्रशासन ने जनता को दिया भरोसा हर समय साथ खड़े रहने का संदेश फाइलों से निकलकर जमीन पर उतरा शासन समस्याओं का मौके पर समाधान बना उद्देश्य नूरपुर में दिखा विकास, विश्वास और संवाद सुशासन अब नारा नहीं, गांव की सच्चाई बनता दिखा1
- यातायात विभाग ध्यान दें आपके कानपुर नगर थाना चकेरी लाल बंगला से हरजिंदर नगर चौराहे तक लगता है भीषण जाम नो पार्किंग में अवैध रूप से वाहन को खड़ा होना1
- बुधौली गांव के पास घने कोहरे में मुगल मार्ग पर सड़क हादसा, अज्ञात डंपर की टक्कर से ट्रक क्षतिग्रस्त, चालक को आई मामूली चोट मंगलवार की सुबह सिकंदरा थाना क्षेत्र के बुधौली गांव के सामने मुगल मार्ग पर घने कोहरे के चलते एक सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में अज्ञात डंपर की टक्कर से एक ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं, जिन्हें निजी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय कोहरा अधिक होने के कारण वाहनों की दृश्यता कम थी, इसी दौरान दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया और घटना की जांच शुरू की। सिकंदरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने मंगलवार करीब 11 बजे बताया कि कोहरे के कारण दो वाहनों में टक्कर हुई थी, जिसमें एक ट्रक क्षतिग्रस्त हुआ है। डंपर चालक की तलाश की जा रही है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।1
- जनपद रायबरेली एवं फतेहपुर को मिलने वाले विकासन पुल का 5 माह से बंद है अब तक इसके जीरो धारण का कार्य पूरा नहीं हो सका इसका जिम्मेदार कौन देखें पूरी खबर।1
- बांग्लादेश में जो हिंदू भाई के साथ में ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ कि उसे भाई को पेड़ में तंग कर जिंदा जलाया गया क्या आप भी चाहते हैं इस देश में ऐसा होगा तो हम चाहते हैं कि सरकार हमेशा बीजेपी की होनी चाहिए अगर कांग्रेस की सरकार बनती है हिंदुस्तान में बांग्लादेश के जैसी इस देश में भी पोजीशन होगी यह नहीं होने वाले किसी को भाईचारा खत्म करिए इको मद्राचोड़ों को दौड़ा के मेरी है1
- Post by Sugirv Kushwha1
- बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए तहसील प्रशासन अलर्ट उप जिलाधिकारी ने गरीबों असहायो और जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल मौदहा नगर की तहसील प्रांगण में मंगलवार की शाम उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह और तहसीलदार शेखर मिश्रा ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए बताया गया कि शीत लहर के प्रकोप से आमजन को बचाने के लिए राजस्व विभाग लगातार प्रयासरत है इससे पूर्व भी दो दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों ने रात्रि कालीन भ्रमण कर कंबल वितरण किया था1