वर्ष 2025 में कालपी के विद्युत जल संस्थान तथा पालिका के इंजीनियरों के जमकर हुए वर्ष 2025 में कालपी के विद्युत जल संस्थान तथा पालिका के इंजीनियरों के जमकर हुए स्थानांतरण कालपी (जालौन) वित्तीय वर्ष 2025 शासकीय विभागो के इंजीनियरों के स्थानांतरण के लिए खूब याद किया जाएगा। इस साल विद्युत विभाग के तीन उपखंड अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए। पिछले 4 वर्षों से कालपी के उपखंड अधिकारी रहे इंजीनियर आदर्शराज का तबादला बदायूं के लिए हो गया। इस वजह से कुठौंद की एसडीओ ने दिनांक 20.06.2025 को कालपी में चार्ज संभाला। पांच दिनों के बाद मेरठ से स्थानांतरित होकर आए धर्मेंद्र सिंह सचान ने 20.6.2025 को पदवार ग्रहण किया। इसी क्रम में विद्युत सबस्टेशन कालपी महेवा के अवर अभियंता जितेंद्र देव का तबादला झांसी हो जाने के उपरांत राहिया सब स्टेशन के अवर अभियंता सत्य प्रकाश ने पदभार ग्रहण किया। जल संस्थान कालपी इकाई में भी वर्ष 2025 में इंजीनियर वासित अली ने पदभार ग्रहण किया। नगर पालिका परिषद कालपी में प्रभारी अवर अभियंता का चार्ज संभालने वाले इंजीनियर बृजेंद्र सिंह का मूल विभाग लोक निर्माण विभाग खंड 3 में पहुंच गए। उनके स्थान पर देवरिया जनपद निवासी इंजीनियर प्रवीण कुमार मौर्य की पालिका में अवर अभियंता के पद पर स्टार्ट पोस्टिंग हो गई।
वर्ष 2025 में कालपी के विद्युत जल संस्थान तथा पालिका के इंजीनियरों के जमकर हुए वर्ष 2025 में कालपी के विद्युत जल संस्थान तथा पालिका के इंजीनियरों के जमकर हुए स्थानांतरण कालपी (जालौन) वित्तीय वर्ष 2025 शासकीय विभागो के इंजीनियरों के स्थानांतरण के लिए खूब याद किया जाएगा। इस साल विद्युत विभाग के तीन उपखंड अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए। पिछले 4 वर्षों से कालपी के उपखंड अधिकारी रहे इंजीनियर आदर्शराज का तबादला बदायूं के लिए हो गया। इस वजह से कुठौंद की एसडीओ ने दिनांक 20.06.2025 को कालपी में चार्ज संभाला। पांच दिनों के बाद मेरठ से स्थानांतरित होकर आए धर्मेंद्र सिंह सचान ने 20.6.2025 को पदवार ग्रहण किया। इसी क्रम में विद्युत सबस्टेशन कालपी महेवा के अवर अभियंता जितेंद्र देव का तबादला झांसी हो जाने के उपरांत राहिया सब स्टेशन के अवर अभियंता सत्य प्रकाश ने पदभार ग्रहण किया। जल संस्थान कालपी इकाई में भी वर्ष 2025 में इंजीनियर वासित अली ने पदभार ग्रहण किया। नगर पालिका परिषद कालपी में प्रभारी अवर अभियंता का चार्ज संभालने वाले इंजीनियर बृजेंद्र सिंह का मूल विभाग लोक निर्माण विभाग खंड 3 में पहुंच गए। उनके स्थान पर देवरिया जनपद निवासी इंजीनियर प्रवीण कुमार मौर्य की पालिका में अवर अभियंता के पद पर स्टार्ट पोस्टिंग हो गई।
- सिरसाकालर मे किसान पुलिस की झड़प. पुलिस ने गिरेबान पकड़ी1
- राम मंदिर निर्माण के लिए 5 सौ वर्षों से माताएं अपने सपूतों को बलिदान कर रही है राम मंदिर बनने पर उन माताओं का सपना पूरा हुआ है यह बात संदलपुर ब्लाक के असलहनापुर गांव में चल रहे श्रीविष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत के कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान साध्वी ऋतम्भरा ने कही उन्होंने कहा कि भारत मे राम मंदिर बने ये हर हिंदू का सपना था राम मंदिर बनते ही देश का सपना पूरा हुआ है उन्होंने कहा की जो मानव धर्म के रास्ते पर चलता है उसका ईश्वर कल्याण करते है कार्यक्रम में राज्य मंत्री अजीत पाल ,ब्लाक प्रमुख राहुल तिवारी ,नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी डीएम व सीडीओ मौजूद रहे ।2
- पांच किलो से अधिक गांजा के साथ बाहरी राज्यों के तस्कर गिरफ्तार मौदहा हमीरपुर। कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते क्षेत्र के गांजा तस्करों में हडकंप मचा हुआ है जिसका लाभ लेकर बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है। इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस ने दो बाहरी महिलाओ सहित एक पुरुष को तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल कालेज से इंगोहटा जाने वाले मार्ग पर बाहरी महिलाएं मौजूद हैं जो संदिग्ध लग रही हैं जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इंगोहटा रोड पर गौशाला से कुछ आगे तीनो को रोक कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम नीतेश उर्फ़ नीतू थाना सकीट जिला एटा,काजल पत्नी नीतेश जिला एटा और नीलम पत्नी प्रीतम निवासी वल्लभ गढ फरीदाबाद हरियाणा बताया पुलिस ने सभी की तलाशी ली तो उनके पास तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि एक महीने में पुलिस ने तीसरी गांजा की खेप पकडी है जिसमे एक महिला कस्बे निवासी रही है एक महिला एवं पुरुष बाहरी पकडे गए हैं जिससे प्रतीत होता है कि बाहरी तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है1
- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो समाज और सिस्टम—दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करता है। वीडियो में दिख रहा है कि विनय प्रताप सिंह नामक युवक कुछ दबंगों से जान बचाकर भागते हुए एक होटल में घुसता है और होटल संचालक से मदद की गुहार लगाता है। युवक खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहता है—“भाईसाहब, इन गुंडों से बचा लो।” लेकिन हैरानी की बात यह है कि होटल में मौजूद कर्मचारी और संचालक मदद करने के बजाय उल्टा उसे होटल से बाहर निकाल देते हैं। बाहर पहले से मौजूद दबंग युवक को बेरहमी से पीटते रहते हैं। इसी दौरान वहां से गुजर रहे शाहिद खान नामक व्यक्ति हालात देखकर रुकते हैं और दबंगों से मारपीट की वजह पूछते हैं। बात बढ़ती है, दबंग शाहिद से भी उलझ जाते हैं, लेकिन शाहिद हिम्मत दिखाते हुए उनमें से एक का डंडा छीन लेते हैं और अकेले ही उन्हें खदेड़ देते हैं। उनकी बहादुरी से विनय प्रताप सिंह की जान बच पाती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस होटल में 8–10 लोग मौजूद थे, वहां एक भी व्यक्ति मदद के लिए आगे क्यों नहीं आया? क्या डर इतना हावी हो गया है कि इंसानियत मौन हो जाती है? क्या कानून पर भरोसा खत्म हो चुका है? #teekamgarh इस पूरी घटना में शाहिद खान की हिम्मत और इंसानियत की लोग सराहना कर रहे हैं, वहीं होटल संचालक और मूकदर्शकों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। यह वीडियो सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि हमारे समाज की सच्चाई दिखाता है—जहां एक अकेला इंसान खड़ा होता है और भीड़ चुप रहती है। सवाल सिर्फ ये नहीं कि गुंडे क्यों थे, सवाल ये है कि बाकी लोग इंसान क्यों नहीं बने?1
- UP: मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारा! उठक-बैठक करवाई गई! शाहजहांपुर में एक डिग्री कॉलेज के पास एक 17 साल के लड़के, मोहम्मद अब्दुल को एक हिंदू दोस्त से मिलने के लिए कॉलेज इलाके में आने के आरोप में एक हिंदूवादी कार्यकर्ता ने थप्पड़ मारा और उससे उठक-बैठक करवाई!1
- यूपी में भीषण कोहरा क्यों? 4 दिन में 28 मौतें:एक्सप्रेस-वे सबसे ज्यादा खतरनाक, कोहरे से जुड़े हर सवाल का जवाब जानिए लखनऊ22 घंटे पहलेलेखक: सृष्टि विश्वकर्मा  यूपी में 4 दिनों में कोहरे के चलते 150 से ज्यादा गाड़ियां टकराईं। 28 की जान चल गई। एक्सप्रेस-वे पर स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक है। 5-10 मीटर विजिबिलिटी जानलेवा साबित हो रही है। धुंध अचानक से गाड़ियों को सामने आ रही है। स्पीड धीमी करते ही पीछे से गाड़ियां टकरा रही हैं। ऐसा ही हालात हाईवे और सड़कों पर भी हैं। प्रदेश में अचानक कोहरा बढ़ने का कारण क्या है? कोहरा कैसे बनता है? विजिबिलिटी मापने का तरीका क्या है? गाड़ी चलाने के लिए कितनी विजिबिलिटी होनी चाहिए। क्या हादसों की मुख्य वजह कोहरा ही है?1
- जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट 2पर रखे ट्रांसफार्मर मे लगी आग1
- Post by ISLAM1
- ब्रेकिंग... कानपुर के बिठूर में भारी संख्या में लोग पहुंचकर थाने का कर रहे है घेराव बीते दिन बाइक सवार युवक की सड़क के किनारे रखे ईंटों में गिरकर हुई थी मौत, परिजन पुलिस पर लापरवाही का लगा रहे आरोप।1