*जनपद लखीमपुर खीरी नगर पंचायत सिंगाही वार्ड नंबर 7 पीड़ित महिला अपने पति सास ससुर पे लगाया गंभीर आरोप लखीमपुर खीरी सिंगाही की रहने वाली पीड़ित महिला अपने पति दानिश हुसैन और सास देवर ससुर ननंद पे लगाए गंभीर आरोप पीड़ित महिला फौजिया पुत्री फैजुल हुसैन बताया कि मेरी शादी 2021 में हुई थी मेरा एक बच्चा मेरे पिता फुल दहेज दिया था मेरे पति दानिश हुसैन सास चचिया सास जेठ देवर नन्द कार मांग रहे दहेज रोजाना मुझे मारते है पीटते है हर रोज पीड़ित महिला को प्रताड़ित क्या जा रहा महिला के भाई अपने घर लेकर आ गए एक साल से अपने मायके में रह रही है बताया जाता है लड़की को ब्लड कैंसर है उनके भाई दिल्ली से इलाज करा रहे है पीड़ित महिला का कहना है कि मेरे खून की कमी हो गई थी गलत खून चढ़ाया गया इसके कारण दिल्ली में जांच हुई तो डॉक्टर ने बताया कि महिला को गलत खून चढ़ाने से ब्लड कैंसर हो गया है पीड़ित महिला का पति धमकी देता है कि मेरे घर आओगे तो मार देंगे दानिश हुसैन ने तलाक का मुकदमा कर दिया एक बच्चे को लेकर कहा जाए दर दर भटक रही पीड़ित महिला इंसाफ की गुहार लगा रही
*जनपद लखीमपुर खीरी नगर पंचायत सिंगाही वार्ड नंबर 7 पीड़ित महिला अपने पति सास ससुर पे लगाया गंभीर आरोप लखीमपुर खीरी सिंगाही की रहने वाली पीड़ित महिला अपने पति दानिश हुसैन और सास देवर ससुर ननंद पे लगाए गंभीर आरोप पीड़ित महिला फौजिया पुत्री फैजुल हुसैन बताया कि मेरी शादी 2021 में हुई थी मेरा एक बच्चा मेरे पिता फुल दहेज दिया था मेरे पति दानिश हुसैन सास चचिया सास जेठ देवर नन्द कार मांग रहे दहेज रोजाना मुझे मारते है पीटते है हर रोज पीड़ित महिला को प्रताड़ित क्या जा रहा महिला के भाई अपने घर लेकर आ गए एक साल से अपने मायके में रह रही है बताया जाता है लड़की को ब्लड कैंसर है उनके भाई दिल्ली से इलाज करा रहे है पीड़ित महिला का कहना है कि मेरे खून की कमी हो गई थी गलत खून चढ़ाया गया इसके कारण दिल्ली में जांच हुई तो डॉक्टर ने बताया कि महिला को गलत खून चढ़ाने से ब्लड कैंसर हो गया है पीड़ित महिला का पति धमकी देता है कि मेरे घर आओगे तो मार देंगे दानिश हुसैन ने तलाक का मुकदमा कर दिया एक बच्चे को लेकर कहा जाए दर दर भटक रही पीड़ित महिला इंसाफ की गुहार लगा रही
- Jay Prakash Narayan PrasadMadhubani, Bihar💣on 2 August
- *अमरोहा के सिपाही का बच्चा है, बिना शादी के मां बनी लड़की ने मुरादाबाद पुलिस से DNA टेस्ट कराने की गुहार लगाई* *बिन ब्याही युवती के मां बनने के एक महीने बाद उसके दोस्त (प्रशिक्षु सिपाही) की डीएनए जांच पुलिस कराएगी। युवती ने मुरादाबाद पुलिस से मिलकर दावा किया कि बच्चा अमरोहा के रहने वाले सिपाही का है। वहीं सिपाही ने बच्चा खुद का होने और उसे अपनाने से इनकार कर दिया हैं। मुरादाबाद पुलिस अब मुख्य चिकित्साधिकारी से डीएनए के प्रकिया पूरी कराएगी।* *मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के गांव की निवासी युवती ने मुरादाबाद के एसपी सिटी से मिलकर बताया कि अमरोहा जिले के डिडौली क्षेत्र निवासी प्रशिक्षु सिपाही से उसके दो साल से प्रेम संबंध थे। सिपाही ने उसे कई बार मुरादाबाद में अलग-अलग होटल बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। जून 2025 को प्रेमी ट्रेनिंग लेने फिरोजाबाद चला गया। इस बीच युवती बुखार और तबीयत खराब रहे लगी। परिजनों ने कराए अल्ट्रासाउंड में उसके चार महीने की गर्भवती होने की जानकारी मिली।*1
- आगे शेयर करो1
- निघासन सिंगाही मार्ग पर एक गाने से भरा ट्रक पलट गया, गाड़ी चालक बाल बाल बच गया, बड़ा हादसा टला1
- प्रियंका गांधी आज संसद भवन स्थित मंत्री गडकरी से वायनाड की सड़कों से जुड़े काम को लेकर मिलने गई थी....चर्चा के दैरान गडकरी ने मजाकिया अंदाज में कहा-आपके भाई राहुल गांधी का काम कर दिया अब आपका नहीं करूंगा तो लोग कहेंगे भाई का काम तो कर दिया पर बहन का नहीं किया...1
- देखो बांग्लादेश में क्या हो रहा है#shorts1
- आज जनपद सीतापुर में जिलाधिकारी जी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष मयंक सिंह चौहान जी के नेतृत्व में सैकड़ो किसान पहुंचे वहां पर किसानों की समस्याएं जिलाधिकारी के सामने उठाई गई तथा जिलाधिकारी की ईमानदारी को लेकर उनके सम्मान दो शब्द बोलकर उन्हें सम्मानित किया3
- ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राम पंचायत पुरैना वाजिद ब्लॉक श्रीदत्तगंज मैं बी एल ओ ग्राम वासियों से एस आई आर फॉर्म नहीं ले रहा है इसकी शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाहिद तसनीम खान ने उच्च अधिकारियों से की है एस आई आर फार्म क्यों नहीं जमा किया जा रहा है ग्रामवासी बहुत परेशान है प्रशासन को संज्ञान लेने की जरूरत है। इसी तरीके से बहुत लोगों का फॉर्म अभी तक जमा नहीं हो पाया है। Shahid Tasneem #CMYogiAdityanath #जिला_प्रशाशन_बलरामपुर #DMBalrampur #UttarPradesh1
- इतना बड़ा एक्सीडेंट1