भ्रष्टाचार के भेंट रहा बजट के खिलाफ भारतीय जन मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एस के त्रिपाठी सौपेगे नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सतना सतना स्टेडियम धवारी में ठेकेदार द्वारा सामने पेड़ लगाया गया जिसे बचाने के लिए प्लास्टिक की जाली सुरक्षा के तौर पर लगाई गई हालत यह है कि जनता के दिए हुए टैक्स को खत्म करो परियोजना के तहत शायद जाली लगाई गई है क्योंकि जो स्थिति है लगता है उद्घाटन से पहले ही जो बगीचा लगा हुआ है जो पेड़ लगा हुआ है या पानी ना पाने के कारण सूख जाएगा❓️या गाय के द्वारा खाने से खत्म हो जायेगा। हमें समझ में नहीं आ रहा है की नगर निगम प्रशासन के इंजीनियर किस प्रकार से सर्वे करते हैं और स्मार्ट सिटी के माध्यम सो होने वाला कार्य इस तरह का क्यों है ❓️ क्या इस तरह कार्य करके जो कुछ दिन भी ना चले ऐसे कार्यों में क्यों बजट को बर्बाद किया जाता है❓️ बजट को शहर की जनता के लिए ,जनता की सुविधा के लिए, जनता के विकास के लिए लगाया जाए तो हो सकता है कि हमारा शहर सतना भी विकसित सतना हो जाएगा ❓️ भ्रष्टाचार के भेंट इस तरह के कार्य हो रहे हैं जैसे की बजट खत्म करने का योजना ही चल रही है❓️ भारतीय जन मोर्चा पार्टी के इसके डां त्रिपाठी का कहना है कि बहुत जल्दी ही घटिया निर्माण के लिए नगर निगम कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे और इस घटिया निर्माण की जांच करवाएंगे। इस तरह हम जनता के पैसे को पानी की तरह बहते हुए नहीं देख सकते हैं । जनताके दिए हुए टैक्सों को इस तरह बर्बाद होते हुए चुपचाप सहन नहीं कर सकती हैं इसलिए इसकी जांच करवाई जाएगी। जरूरत पड़ेगी तो हम इसके लिए न्यायालय के दरवाजे को भी खटखटा जनता के टैक्स के पैसे को भ्रष्टाचार के भेंट नहीं चढ़ने देगे। हमें विकसित सतना चाहिए ना की बजट खत्म करो योजना के तहत हमारा सतना पीछे से पीछा होते चला जाए ।रीवा हमसे कई गुना आगे हो गया है। कल सतना रीवा से कई गुना आगे था और सतना में विकास की दूरी इतनी पीछे रह गई कि हमारा सतना आज रीवा से कई गुना पीछे है जो कि यह बजट खत्म करो योजना। रोड खोजो योजना,की देन है
भ्रष्टाचार के भेंट रहा बजट के खिलाफ भारतीय जन मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एस के त्रिपाठी सौपेगे नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सतना सतना स्टेडियम धवारी में ठेकेदार द्वारा सामने पेड़ लगाया गया जिसे बचाने के लिए प्लास्टिक की जाली सुरक्षा के तौर पर लगाई गई हालत यह है कि जनता के दिए हुए टैक्स को खत्म करो परियोजना के तहत शायद जाली लगाई गई है क्योंकि जो स्थिति है लगता है उद्घाटन से पहले ही जो बगीचा लगा हुआ है जो पेड़ लगा हुआ है या पानी ना पाने के कारण सूख जाएगा❓️या गाय के द्वारा खाने से खत्म हो जायेगा। हमें समझ में नहीं आ रहा है की नगर निगम प्रशासन के इंजीनियर किस प्रकार से सर्वे करते हैं और स्मार्ट सिटी के माध्यम सो होने वाला कार्य इस तरह का क्यों है ❓️ क्या इस तरह कार्य करके जो कुछ दिन भी ना चले ऐसे कार्यों में क्यों बजट को बर्बाद किया जाता है❓️ बजट को शहर की जनता के लिए ,जनता की सुविधा के लिए, जनता के विकास के लिए लगाया जाए तो हो सकता है कि हमारा शहर सतना भी विकसित सतना हो जाएगा ❓️ भ्रष्टाचार के भेंट इस तरह के कार्य हो रहे हैं जैसे की बजट खत्म करने का योजना ही चल रही है❓️ भारतीय जन मोर्चा पार्टी के इसके डां त्रिपाठी का कहना है कि बहुत जल्दी ही घटिया निर्माण के लिए नगर निगम कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे और इस घटिया निर्माण की जांच करवाएंगे। इस तरह हम जनता के पैसे को पानी की तरह बहते हुए नहीं देख सकते हैं । जनताके दिए हुए टैक्सों को इस तरह बर्बाद होते हुए चुपचाप सहन नहीं कर सकती हैं इसलिए इसकी जांच करवाई जाएगी। जरूरत पड़ेगी तो हम इसके लिए न्यायालय के दरवाजे को भी खटखटा जनता के टैक्स के पैसे को भ्रष्टाचार के भेंट नहीं चढ़ने देगे। हमें विकसित सतना चाहिए ना की बजट खत्म करो योजना के तहत हमारा सतना पीछे से पीछा होते चला जाए ।रीवा हमसे कई गुना आगे हो गया है। कल सतना रीवा से कई गुना आगे था और सतना में विकास की दूरी इतनी पीछे रह गई कि हमारा सतना आज रीवा से कई गुना पीछे है जो कि यह बजट खत्म करो योजना। रोड खोजो योजना,की देन है
- मंत्री जी ने भरे मंच से दे डाले कार्रवाही के निर्देश मझगवां।लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह से जब चित्रकूट विधायक ने पिंडरा से बरुआ पहुंच मार्ग के विषय मे बताया की महज 3 माह मे ही सडक के परखच्चे उड़ गए तब मंत्री जी झल्ला गए. मंत्री जी ने मंच से ही मुख्य अभियंता को कार्यपालन यंत्री एवं ठेकेदार के ऊपर सडक की जांच कर कार्रवाही करने के निर्देश दे डाले।1
- Post by रोहित कुमार पाठक3
- रामपुर बाघेलान:-बाइक सवार डायवर्सन सड़क पर रखे पत्थर से टकराया हादसा टला1
- ❤️🔥❤️🔥❤️🔥🛼🛼🛼1
- Post by Mahesh Gupta1
- Post by Bb1
- सतना:-कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियो को लेकर बैठक ली1