Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://whatsapp.com/channel/0029VbBpZzSJ3jv6SH8PBk32
BOMBAY CERAMICS-Tile & Granite
More news from Kaushambi and nearby areas
- चायल/कौशांबी.... चायल स्थित रामनाथ सिंह पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित निशुल्क 12th...मेधा मूल्यांकन परीक्षा मे exam देते विद्यार्थी। लगभग 500 विद्यार्थी exam दे रहे हैं । 14 जनवरी को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। नकल विहीन मेधा मूल्यांकन एग्जाम जारी। ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक prime 18 news1
- मेरठ ग्राम कपसाड़ नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद मेरठ के ग्राम कपसाड़ में पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे। सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने वाहन छोड़कर स्वयं दौड़ लगाते हुए पीड़ित परिवार तक पहुँचना ज़रूरी समझा। सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि वे शोषित, वंचित और पीड़ित समाज की आवाज़ बनकर हर संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं। पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उनकी यह सक्रियता और संवेदनशीलता क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। #ChandraShekharAazad #Naginasansad #पीड़ितोंकीआवाज़ #न्यायकेसाथ #दलितआदिवासीआवाज़1
- भंभेट कॉलोनी के उपेक्षित पुरवा को मिली विकास की नई रोशनी मऊ मानिकपुर (चित्रकूट) लोकप्रिय विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी उर्फ लल्ली महराज के प्रयासों से वर्षों से बदहाल भंभेट कॉलोनी के पुरवा में पक्की सड़क, इंटरलाकिंग रोड और बारात घर जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। दशकों से कीचड़ व गड्ढों में रहने को मजबूर लोगों को अब राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने विधायक के जनहितकारी कार्यों की सराहना की है। #TwitterTags👇 (ज्यादा से ज्यादा टैग) #MauManikpur #Chitrakoot #BhambhetColony #AvinashChandraDwivedi #LalliMaharaj #VikasKiNaiRoshni #JanSeva #GroundLevelLeader #RoadConstruction #InterlockingRoad #BaratGhar #RuralDevelopment #PublicWelfare #DevelopmentWorks #UPPolitics #UPNews #LocalNews #ApnaDalS #MLAWork #PositiveNews1
- प्रयागराज माघ मेला 2026 में चल रहा कांग्रेस सेवा दल का शिविर, शिविर में हर रोज हो रहे सेवा के कार्य,सांसद उज्जवल रमण सिंह ने की शिरकत,बोले कांग्रेस सेवा दल का है सेवा से पुराना रिश्ता,भूले भटके को मिलाते हैं सेवा दल के लोग कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय जी ने बताया कि कैसे सेवा दल माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को चाय नाश्ता से लेकर,भंडारे का किया जा आयोजन,संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को बांटे जा रहे हैं कंबल, रामचरित मानस पुस्तक,तुलसी का एक पौधा। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- Post by JGE News1
- *थाना फूलपुर क्षेत्रांतर्गत हुए पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में आज दिनांक-10.01.2026 को पुलिस उपायुक्त गंगानगर द्वारा दी गई बाइट-*1
- Post by Living 24 News1
- सड़क सुरक्षा सप्ताह..एसएसआई विनोद यादव और चौकी इंचार्ज मनीष पाल ने चालकों को दिलाई शपथ एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा अभियान ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/ वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशाम्बी....सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत शनिवार को एसपी राजेश कुमार के निर्देशन और सीओ चायल अभिषेक सिंह के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस एसएसआई विनोद यादव और चौकी इंचार्ज चायल मनीष पाल ने थाने के बाहर वाहन चालकों का जागरूक किया और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एसएसआई विनोद यादव और चौकी इंचार्ज चायल ने थाने के बाहर ऑटो व ई रिक्शा चालक एवं आम जनमानस को जागरूक करते हुए कहा कि पंच मंत्र का उपयोग करके हम मार्ग दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। इसमें हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने के साथ साथ ड्राइविंग के समय मोबाइल का उपयोग बिल्कुल न करें। नशा करके वाहन न चलाएं, ओवर स्पीड में वाहन बिल्कुल न चलाएं। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से घायल हुए व्यक्तियों को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया । इस दौरान पुलिस कर्मियों ने पंपलेट वितरण करते हुए वाहनों के रखरखाव, हैडलाइट का सही उपयोग एवं यात्रियों के छूटे हुए सामान को निकटतम थाना तक पहुंचाने हेतु अपील किया। एसएसआई ने ऑटो व ई रिक्शा चालको को यातायत के नियमों के पालन हेतु शपथ भी दिलाई। गौरतलब हो कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया जा रहा है।इस दौरान लोगों को बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।साथ ही सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को तत्काल उचित उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल पहुँचाने तथा 108 एम्बुलेंस सेवा की सहायता लेने के बारे में बताया जा रहा है।1