मनहर क्रिकेट टीम ने शेखपुरा क्रिकेट टीम को 13 रनों से हराया नरहट (नवादा): प्रखण्ड अंतर्गत रामपुर महावीर स्टेडियम में धनार्जय वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से 11 दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को छोटा शेखपुरा बनाम मनहर क्रिकेट टीम के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। इस मैच का उद्घाटन हसुआ पूर्वी जिला पार्षद रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह ने किया। इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीमें भाग ले रही है। पहला दिन उद्घाटन मैच शेखपुरा बनाम मनहर क्रिकेट टीम के साथ खेला गया। शेखपुरा क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर मनहर क्रिकेट टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। मनहर क्रिकेट टीम ने 16 ओवर में 151 रन बनाया। जबाब में उतरी छोटा शेखपुरा की टीम ने 138 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इस तरह 13 रनों से मनहर क्रिकेट टीम को विजयी घोषित किया गया। 48 रन बनाने वाले मनहर टीम के विशाल कुमार को मेन ऑफ मैच का खिताब से नवाजा गया। एम्पायर की अच्छी भूमिका सुकेश कुमार एवं नीतीश कुमार ने निभाया। दर्शक दीर्घा में अशोक सिंह, धीरज कुमार, चंदन कुमार, दीपांशु सर समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने चौका छक्का जड़ने पर ताली बजाकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। क्रिकेट मैच में काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। दर्शक दीर्घा काफी उत्साहित दिख रहे थे। दर्शकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया।
मनहर क्रिकेट टीम ने शेखपुरा क्रिकेट टीम को 13 रनों से हराया नरहट (नवादा): प्रखण्ड अंतर्गत रामपुर महावीर स्टेडियम में धनार्जय वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से 11 दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को छोटा शेखपुरा बनाम मनहर क्रिकेट टीम के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। इस मैच का उद्घाटन हसुआ पूर्वी जिला पार्षद रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह ने किया। इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीमें भाग ले रही है। पहला दिन उद्घाटन मैच शेखपुरा बनाम मनहर क्रिकेट टीम के साथ खेला गया। शेखपुरा क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर मनहर क्रिकेट टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। मनहर क्रिकेट टीम ने 16 ओवर में 151 रन बनाया। जबाब में उतरी छोटा शेखपुरा की टीम ने 138 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इस तरह 13 रनों से मनहर क्रिकेट टीम को विजयी घोषित किया गया। 48 रन बनाने वाले मनहर टीम के विशाल कुमार को मेन ऑफ मैच का खिताब से नवाजा गया। एम्पायर की अच्छी भूमिका सुकेश कुमार एवं नीतीश कुमार ने निभाया। दर्शक दीर्घा में अशोक सिंह, धीरज कुमार, चंदन कुमार, दीपांशु सर समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने चौका छक्का जड़ने पर ताली बजाकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। क्रिकेट मैच में काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। दर्शक दीर्घा काफी उत्साहित दिख रहे थे। दर्शकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया।
- वीबी-ग्राम-जी कानून मनरेगा को खत्म करनेकी साजिश : राजीव रंजन प्रसाद1
- vlog Jharkhand1
- gaon ka dukan #gaonkadukan #vlog1
- Hilaini Ara Baliya Ge 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏ये साँग पे सब लोग एक वीडियो बनाये🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1
- मुझे रांड प्रखंड चतरा बाजार जोहार झारखंड1
- वायरल वीडियो से उठा विकास साहू बनाम विकास मलिक मामला, दोनों ने रखी अपनी-अपनी बात1
- सदर बाजार में फ्रॉड से कैसे बचे #tranding #cosmetics #business1
- शिक्षा-स्वास्थ्य पर लापरवाही से थम गया विकास का पहिया : जेकेएलएम नेता मनोज यादव1