मानपुर भेरू घाट पर बड़ा सड़क हादसा, छह वाहन आपस में टकराए इन्दौर के महु तहसील के मानपुर घाट पर आगे चल रही कार पर जा गिरा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ढलान वाले क्षेत्र में अचानक ब्रेक लगने से पीछे आ रहे वाहन संभल नहीं पाए और एक के बाद एक टक्क टकराए मानपुर भेरू घाट पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मुंबई–आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक एक कार चालक द्वारा ब्रेक लगाए जाने से पीछे आ रहे छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक पिकअप वाहनर हो गई। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए मुंबई–आगरा राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। राहत कार्य के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया गया। पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।
मानपुर भेरू घाट पर बड़ा सड़क हादसा, छह वाहन आपस में टकराए इन्दौर के महु तहसील के मानपुर घाट पर आगे चल रही कार पर जा गिरा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ढलान वाले क्षेत्र में अचानक ब्रेक लगने से पीछे आ रहे वाहन संभल नहीं पाए और एक के बाद एक टक्क टकराए मानपुर भेरू घाट पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मुंबई–आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक एक कार चालक द्वारा ब्रेक लगाए जाने से पीछे आ रहे छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक पिकअप वाहनर हो गई। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए मुंबई–आगरा राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। राहत कार्य के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया गया। पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।
- इंदौर ब्रेकिंग इंदौर में भागीरथपुरा कांड के मुद्दे को उठा रही काग्रेस के हृदय में आज भी जिन्नाजी जिंदा कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विरोध करते-करते जिन्ना जी तक पहुंचे इंदौर आए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा जिन्नाजी पाकिस्तान के निर्माता जिन्ना जी को आजादी का रहनुमा बताया1
- लापरवाही का दर्द! MGM अस्पताल में नर्स ने बच्चे का अंगूठा काटा | Breaking News1
- *👉 बेटमा ब्रेकिंग:-✍️* *👉 वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारका शारदा की दुकान में आग जनी की घटना----✍️* *👉 दुकान हुई जलकर खाक ✍️* *👉 लाखों के नुकसान का अनुमान ✍️* *👉 शासकीय अस्पताल के सामने स्थित हार्डवेयर की दुकान में सबमर्सिबल मोटर, पाइप सहित इलेक्ट्रिक सामान जलकर हुआ खाक✍️* *👉 शनिवार रात्रि की घटना----✍️* *👉 बेटमा पुलिस जांच में जुटी ✍️* *👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️* *👉 खोजी नजर न्यूज के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई ✍️*1
- इतनी जल्द बाजी क्या थी जो खुद मौत के मुंह में यह व्यक्ति चला गया इस व्यक्ति ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि मेरे पीछे यमराज जी लेने आए हैं1
- Post by विजय द्विवेदी1
- आठ दिनों से नलों में आ रहा गंदा, बदबूदार पानी, वार्डवासी हो रहे परेशान, मुंदी नगर परिषद के वार्ड तीन का मामला1
- इंदौर में बिजली के तार चोरों को पुलिस ने पकड़ा कबड्डी को बेचते थे उज्जैन से जुड़ रहा कबाड़ी का कनेक्शन 1 लाख 50 हजार के 25 बंडल वायर बरामद बलराम और अमन नामक युवक को पकड़ा गया है 25 बंडल तार के भी बरामद किए गए है एंकर इंदौर में बिजली तार चोरी कर उसमें से कीमती धातु निकलने वाले चोर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 1 लाख 50 हजार के 25 बंडल वायर बरामद किए गए जो कि मौका पाकर मोटरसाइकिल पर बंडल रखकर तुरंत फरार हो जाया करता था। पुलिस के मुताबिक राजाराम एवेन्यू तुलसी नगर में बिजली के तार जोड़ने का काम चल रहा है जहां से लगातार तार चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति उज्जैन जा रहा है जो कि यह तार बेच रहा है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कल बलराम और अमन उज्जैन दोनों युवकों को बाईपास के ढाबे से गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया है बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में विशेष कीमती धातु होती है जिन्हें वह कबाड़ी को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे थे फिलहाल पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर कबड्डी तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। बाइट अमरेंद्र सिंह, एडिशनल डीसीपी इंदौर1
- *👉📡 बेटमा - बेटमा PDA ग्राउंड पर हुआ सैनिक क्रिकेट कप प्रतियोगिता का शानदार आयोजन✍️* *👉📡 प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रेस क्लब बेटमा सहित सभी प्रशासनिक टीमों के खिलाड़ियों ने दिखाए अपने जौहर✍️* *👉📡 सैनिक कप पर अभिभाषक संघ का कब्जा, विद्युत विभाग रहा उपविजेता, विजेताओं को आयोजक भूतपूर्व सैनिक विजय यादव ने किया सम्मानित----✍️* *👉📡 खबरें देखें सबसे पहले खबर भारत 360न्यूज लाइव MP/CG/UPअब अपने डीजी याना केबल के सेटअप बॉक्स के चैनल नंबर 365के साथ ही OTT---OYSTS--PLAY के प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है✍️* *👉📡 साथ ही देखे खबरें यूट्यूब फेसबुक लाइव पर भी✍️* *👉📡 खबर भारत 360न्यूज रिपोर्टर - रणजीत मंडलोई ✍️* *👉📡 टीम प्रेस क्लब बेटमा✍️*1
- नगर परिषद मुंदी उपाध्यक्ष राजनारायण मण्डलोई ने राधा कृष्ण विहार कॉलोनी की समस्याओं का कराया समाधान इस्हाक़ गौरी मुंदी वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष राजनारायण मण्डलोई ने राधा कृष्ण विहार कॉलोनी में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान कराया। कॉलोनीवासियों ने खुले चैंबरों व बंद नल कनेक्शन की शिकायत की थी। सूचना मिलते ही उपाध्यक्ष मण्डलोई मौके पर पहुँचे और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमओ संजय जैन को बुलाकर समस्याओं से अवगत कराया। सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों को चैंबर बंद कराने, सफाई व्यवस्था सुधारने व नल कनेक्शन शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। नगर परिषद उपाध्यक्ष की त्वरित पहल से कॉलोनीवासियों में संतोष है।1