Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rahul Pal
More news from Hamirpur and nearby areas
- अज्ञात कारणों के चलते छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त मौदहा मंगलवार शम्सुना घर प्रकार कक्षा 10 की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने छात्रा को अमृत घोषित कर दिया घटना से परिवार में कोहरा मच गया सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुटी1
- यूपी कानपुर देहात पुखरायां में हुआ बड़ा कार हादसा। कार सवार दो लोगो की मौत।1
- जालौन जालौन में अय्याशी के अड्डे बने होटल अवैध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस टीम ने होटलों में पुलिस ने मारी रेड 2 होटलों में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, पुलिस को देख मौके से फरार हुईं युवक युवतियां, वीडियो आया सामने छापेमारी के दौरान 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछ्ताछ की शुरू नाबालिक लडक़ी के परिजनों की शिकायत पर होटल में छापेमारी करने पहुँची थी पुलिस नाबालिक लड़की को परिजनों ने पुलिस की मदद से युवती को रंगे हाथ पकड़ा कोंच कोतवाली क्षेत्र में होटल कान्हा इन और होटल अभिलाषा में हुई छापेमारी4
- ब्रेकिंग न्यूज बांदा- शादी से पहले गलत संबंध बनाने का आरोप। युवती ने पुलिस अधीक्षक से करी कार्यवाही,की मांग आरोपी पर 5 लाख रुपए की, मांग का आरोप। पैसा ना देने पर शादी कैंसिल करने की धमकी। *ANCHOR/VO ===============* बांदा में शादी से पहले दुष्कर्म करने के आरोप का एक मामला सामने आया है। जहां पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी दी गई है। मामला बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है जहां पीड़िता ने अपनी मां के साथ पहुंचकर एसपी बाँदा से घटना की जानकारी दी है। गौरतलब है पीड़िता के द्वारा बताया गया की,जिस युवक के द्वारा दुष्कर्म किया गया है उस युवक से युवती की शादी होनी थी। युवती का आरोप है कि माह नवंबर में मां इलाज कराने के लिए लखनऊ गई थीं, तभी आरोपी युवक अपने एक मित्र के साथ सूने घर में पहुंचकर दुष्कर्म किया और मारा पीटा,और आरोपी के मित्र के द्वारा घर का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया गया था जिसके कारण आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बाद आरोपी के मां-बाप शादी कैंसिल करने की बात कह रहे हैं,और शादी करने के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं रुपए न देने पर शादी न करने की बात कही। मामले का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच के उपरांत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। *बाइट - पीड़िता*1
- ईश्वर की आशिम अनुकंपा से अब हमने अपनी निजी दुकान बनवा ली हैं। जो कि नगर पालिका रोड घाटमपुर में नगर पालिका ऑफिस के बगल में सानिया ब्यूटी पार्लर के पीछे घर में स्थित है। अब आप हेयर सैलून का सामान सुबह 6:00 बजे से रात के 9:00 तक किसी भी समय आकर ले सकते हैं। कुछ सामान के दाम अब इस प्रकार होंगे मेजर सेविंग क्रीम 20 वाली अब आपको 35 की *दो* और 50 की *तीन* मिलेगी 7up सेविंग क्रीम ₹25 वाली 45 की *दो* और 70 रुपए की *तीन* मिलेगी चाइना कूल मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹50 आई फेयर मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹55 1 लीटर नंबर एक का एक लीटर लोशन 80 नंबर दो का 1 लीटर लोशन 45 रुपए सेविंगजेल 1 किलो वाला ₹70 आधा किलो वाला ₹40 पंप वाला जो वैक्स कलर ₹40 वंडरसॉफ्ट कलर ₹50 सेविंग फोम जोवेक्स ₹70 रिवेरा ट्यूब वाला स्क्रब ₹25 अरोमा ट्यूब स्क्रब ₹35 1 किलो माइल स्क्रब ₹90 डेनिम शेविंग क्रीम ₹65 बड़ी डेटॉल सेविंग क्रीम ₹75 बड़ी वाली विजान सेविंग क्रीम 25 वाली 45 की *दो* गुलाब जल 1 लीटर 40 वाला *अब* 30 रुपए काला मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्शी 2000 वाली 1650 रुपए की स्टील निकील मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्सी 2700 वाली ₹2400 घूमने वाली प्रेशर कुर्सी 6000 वाली 57001
- मनुष्य सत्य की खोज करता रहा है,पर वह अक्सर स्थिर उत्तर चाहता है —जबकि प्रकृति कभी स्थिर रही ही नहीं। ब्रह्मांड से लेकर विचार तक,कण से लेकर चेतना तक, जो भी है — चल रहा है।इसी निरंतर चलने को, इसी सतत परिवर्तन को मैं “गति–प्रवाह” कहता हूँ।1
- कानपुर देहात के शिवली थाना अंतर्गत अरुणा देवी 85 वर्ष की वृद्ध महिला है उनकी कुछ जमीन का विवाद था जिसके बाद उन्होंने माती कलेक्ट्रेट मे वाद दाखिल किया था इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बिना मुझे सुने एकपक्षीय आदेश दे दिया गया। उस आदेश के बाद 12-12-2025 को फिर से उस आदेश के खिलाफ उन्होंने अर्जी दाली लेकिन इस बीच पुलिस को मिलाकर दूसरा पक्ष कब्जा करने पर तुला है। दूसरा पक्ष उपद्रवी है हम उनसे लड़ नहीं सकते इसका फायदा उठा रहे। बुजुर्ग महिला और परिवार का कहना है कि इस मामले पर एक विधायक उनके खिलाफ पैरवी कर रहे है इसलिए कोई सुनने को तैयार नही है नोट - बच्चे इस वीडियो सेदूर रहे। #viral #public #uppolice #breaking1
- अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी तेज रफ्तार स्कूली वैन तीन बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल हमीरपुर जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलावती पेट्रोल पंप के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार स्कूली वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई हादसे में वैन में सवार तीन स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए मौजूद लोगों के अनुसार स्कूली वैन तेज गति से जा रही थी इसी दौरान चालक का वहां से नियंत्रण बिगड़ गया जिससे वह सड़क पर पलट गई दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया1