मनबढ़ पति महिला को मारपीट कर घर से निकाला, पत्नी मासूम बच्चे के साथ किराये के मकान में रहने को मजबूर पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई गुहार किया कार्यवाही की मांग बलरामपुर जिले के अंतर्गत नगर कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति योजना की उड़ रही धज्जियां आपको बता दें की ग्राम मोहम्मदपुर की निवासी महिला अंजली देवी गुप्ता पत्नी बलराम गुप्ता द्वारा लिखित शिकायतीपत्र पुलिस अधीक्षक को देकर पति बलराम गुप्ता पर मारपीट करने तथा घर से निकालने का आरोप लगाया गया है वहीं पीड़ित महिला ने बताया की लगभग दो वर्षों से मैं और मेरे पति अलग रह रहे हैं उसके बाद भी आये दिन मेरे पति के द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जाता है जिसकी कई बार मेरे द्वारा लिखित शिकायतीपत्र देकर कोतवाली नगर में गुहार लगाई गई लेकिन आजतक कोई ठोस कार्रवाई नगर कोतवाली पुलिस द्वारा नहीं किया गया जिससे मेरे पति के हौसले बुलंद हैं। जिससे मैं व मेरा पांच वर्षीय बेटा किराये के मकान में रहकर होटल करके जीवन यापन कर रहे हैं जबकि मकान मेरे नाम है लेकिन मुझे घर से निकाल दिया गया है।जिसको लेकर मेरे द्वारा लिखित शिकायतीपत्र देकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की आस में गुहार लगाई गई है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्या पीड़ित महिला को मिल पाएगा न्याय और आरोपी पति पर हो पाएगी कार्यवाही या फिर आरोपी पति आए दिन महिला को करता रहेगा प्रताड़ित और संबंधित सोते रहेंगे कुंभकर्णी नींद बड़ा सवाल।
मनबढ़ पति महिला को मारपीट कर घर से निकाला, पत्नी मासूम बच्चे के साथ किराये के मकान में रहने को मजबूर पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई गुहार किया कार्यवाही की मांग बलरामपुर जिले के अंतर्गत नगर कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति योजना की उड़ रही धज्जियां आपको बता दें की ग्राम मोहम्मदपुर की निवासी महिला अंजली देवी गुप्ता पत्नी बलराम गुप्ता द्वारा लिखित शिकायतीपत्र पुलिस अधीक्षक को देकर पति बलराम गुप्ता पर मारपीट करने तथा घर से निकालने का आरोप लगाया गया है वहीं पीड़ित महिला ने बताया की लगभग दो वर्षों से मैं और मेरे पति अलग रह रहे हैं उसके बाद भी आये दिन मेरे पति के द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जाता है जिसकी कई बार मेरे द्वारा लिखित शिकायतीपत्र देकर कोतवाली नगर में गुहार लगाई गई लेकिन आजतक कोई ठोस कार्रवाई नगर कोतवाली पुलिस द्वारा नहीं किया गया जिससे मेरे पति के हौसले बुलंद हैं। जिससे मैं व मेरा पांच वर्षीय बेटा किराये के मकान में रहकर होटल करके जीवन यापन कर रहे हैं जबकि मकान मेरे नाम है लेकिन मुझे घर से निकाल दिया गया है।जिसको लेकर मेरे द्वारा लिखित शिकायतीपत्र देकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की आस में गुहार लगाई गई है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्या पीड़ित महिला को मिल पाएगा न्याय और आरोपी पति पर हो पाएगी कार्यवाही या फिर आरोपी पति आए दिन महिला को करता रहेगा प्रताड़ित और संबंधित सोते रहेंगे कुंभकर्णी नींद बड़ा सवाल।
- टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ क्षेत्र में एक और दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टपरियन निवासी मोहन अहिरवार की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गई। लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया और लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पुलिस, एसडीएम भारती मिश्रा और तहसीलदार बल्देवगढ़ मौजूद हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर से विद्युत विभाग की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।1
- jivan ke kuch anmol tips1
- देखे गांव गांव कस्बा में और आपके घर घर बीएलओ जा रहे हैं आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को समय पर जमा करें क्योंकि बीएलओ इस समय दिन रात सुबह से शाम तक S,I,R, फार्म भर रहे हैं आपका कार्य कर रहे हैं तुरंत फार्म भरे BLO को सम्मान करे,।। निर्वाचन आयोग ने 11 DEC 25 ,तक SIR फार्म भर कर जमा कर सकते हैं आज समय सीमा बढ़ाई गई सभी 12 राज्यों के लिए समय सीमा 7 दिन बढ़ाई गई*महत्वपूर्ण प्रक्रिया में देरी को देखते हुए केंद्र ने लिया बड़ा फैसला।नई डेडलाइन के निर्देश सभी राज्यों को भेजे गए।अब पूरे 12 राज्यों को कार्य पूरा करने के लिए 7 दिन का अतिरिक्त समय। ECI ने SIR की समय सीमा एक हफ्ते और बढ़ा दी है। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni,, ।। आज सुबह टाइम्स।। ।। दिल्ली न्यूज नेटवर्क।।1
- पत्रकार राम मूर्ति यादव पर हुए हमले पर वांक्षित तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार1
- 🙏सहयोग आपका,संर्घष हमारा।👍 🙂संस्था का बस एक ही सपना, ✍️पढ़ा लिखा हो समाज अपना। आरती जायसवाल (अध्यक्ष/प्रबंधक)1
- जनपद बहराइच के थाना खैरी घाट अंतर्गत ग्राम सभा मटेरा कला में श्रीमद् भागवत कथा हो रही है बाबा ब्रह्मचारी के स्थान पर यह कथा 3 दिसंबर को प्रारंभ हुई थी और 9 दिसंबर को समाप्त होगी 10 दिसंबर को भंडारा का कार्यक्रम होगा1
- लखनऊ आज दिनांक 5 दिसंबर को प्रातः लगभग 9:15 बजे लखनऊ के मुंशीपुलिया सेक्टर 19 की सर्विस लेन में ओवरब्रिज के मोड़ पर दो मोटरसाइकिल की आमने- सामने की ज़ोरदार टक्कर हुई, जिसमे एक सवार को गंभीर चोट आई है।इसके पहले भी इस जगह अक्सर एक्सीडेंट होते रहते है लेकिन प्रशासन मौन है शायद किसी भयंकर हादसे की प्रतीक्षा है।एक बार फिर प्रशासन से अनुरोध है कि इस मोड़ पर सुरक्षा का कुछ पुख़्ता इंतेज़ाम किया जाए जिससे कि आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।।इस वीडियो को अधिक शेयर किजये जिससे कि प्रशासन के संबंधित अधिकारी नींद से जाग सकें।।1
- Post by Janta ki awaz 6471