Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ghansyam Kahar
- Ghansyam KaharGotegaon, Narsinghpurमां शारदा वालपेपर गोटें गांव 9522645455, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए जय माता दीon 19 October
- Ghansyam KaharGotegaon, Narsinghpur🙏on 19 October
- Ghansyam KaharGotegaon, Narsinghpur🙏on 19 October
- Ghansyam KaharGotegaon, Narsinghpur🙏on 19 October
More news from Narsinghpur and nearby areas
- नरसिंहपुर नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारियों ने पिछले 3 माह की वेतन न मिलने से नाराज होकर विरोध स्वरूप अनोखा प्रदर्शन ओर रैली निकाली रैली निकालते हुए शहर में कचरा फैलाया1
- धमना जिला नरसिंहपुर कांटेक्ट नंबर 9340643821 जिसे लेना हो वही संपर्क करें1
- 🔴 जबलपुर में सराफा कारोबारी से बड़ी लूट दुकान बंद कर बेटे के साथ घर जाते वक्त हमला, जेवरात से भरे 3 बैग लूटे 📍 जबलपुर | पनागर थाना क्षेत्र जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ सराफा कारोबारी और उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर जेवरात से भरे तीन बैग लूट लिए गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? पनागर मेन रोड स्थित भूरा ज्वेलर्स के संचालक सुनील सोनी मंगलवार रात करीब 8 से 8:30 बजे अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से बेटे संभव सोनी के साथ घर जयप्रकाश नगर जा रहे थे। जैसे ही दोनों सड़क किनारे एक गली में मुड़े, तभी तीन बिना नंबर की बाइकों पर सवार 6 नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। --- 🔫 कट्टा अड़ाकर किया हमला बदमाशों ने पहले कट्टा तानकर पिता-पुत्र को रोका। व्यापारी द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश ने कट्टे की बट से सुनील सोनी के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद चाकू से पिता और बेटे दोनों पर हमला किया गया। लहूलुहान हालत में दोनों को सड़क पर छोड़कर बदमाश सोने-चांदी के जेवरात से भरे तीन बैग लेकर फरार हो गए। --- 🚑 हालत गंभीर, निजी अस्पताल में भर्ती घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। --- 👀 प्रत्यक्षदर्शी का बयान एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना से पहले 4 से 5 लोग तीन बाइकों के साथ करीब आधे घंटे तक सड़क पर खड़े थे। उन्हें अंदेशा नहीं हुआ कि वे किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं। अचानक व्यापारी की “बचाओ-बचाओ” की आवाज सुनाई दी, और बदमाश कट्टे की बट से हमला करते नजर आए। --- 👮♂️ पुलिस जांच में जुटी सूचना मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह और टीआई विपिन ताम्रकार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि पिता-पुत्र फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए लूटे गए जेवरात की कीमत का आकलन अभी नहीं हो सका है। --- ❓ उठते सवाल क्या सराफा कारोबारियों की सुरक्षा पर्याप्त है? बदमाशों को पहले से व्यापारी की जानकारी कैसे मिली? बिना नंबर की बाइक से आए आरोपी कब तक पकड़ में आएंगे? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- सागर जिले अंतर्गत गौरझामर ग्राम पंचायत कार्यालय में नहीं मिलते कर्मचारी ग्रामीण रहते परेशान1
- आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा दमोह जिले से आई तस्वीर1
- जबेरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोरता पिपरिया जिला दमोह मध्य प्रदेश1
- नरसिंहपुर गाडरवारा में उप तहसील चीचली के अधिकारियों की मनमानी तरीके से समय से नहीं आना आम जनता हो रही परेशान अपनी जमीन के हक के लिए पटवारीयो एवं तहसीलदार एवं तहसील बाबुओं के लग रहे चक्कर आम जनता हो रही परेशान इसका जवाब देगा कौन,,,,,1
- 🔴 जबलपुर में प्रेम विवाद में हत्या दूसरे युवक से बातचीत पर नाराज प्रेमी ने युवती के दोस्त को उतारा मौत के घाट 📍 जबलपुर | आधारताल थाना क्षेत्र जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र स्थित पन्नी मोहल्ले में प्रेम विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, पन्नी मोहल्ला निवासी एक युवती और राहुल झारिया के बीच प्रेम संबंध थे। करीब चार महीने पहले राहुल झारिया एक आपराधिक मामले में जेल चला गया था। इसी दौरान युवती की मझौली निवासी हरिलाल यादव से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और हरिलाल का युवती के मोहल्ले में आना-जाना भी था। --- ⚠️ जेल से छूटते ही रची साजिश करीब एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया। उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने बातचीत से इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल को पता चला कि युवती हरिलाल यादव से बात कर रही है। इस बात से नाराज होकर राहुल झारिया ने अपने दोस्तों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। --- 🗡️ घात लगाकर किया हमला सोमवार की शाम राहुल झारिया ने हरिलाल यादव को फोन कर आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ले में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही हरिलाल बाइक से मौके पर पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिलाल को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। --- 🚑 अस्पताल में तोड़ा दम आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े हरिलाल को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार को ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। --- 👮♂️ पुलिस कार्रवाई आधारताल थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने एक आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल झारिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल क्या प्रेम विवाद अब हत्या तक पहुँच चुका है? क्या सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती जानलेवा बनती जा रही है? क्या जेल से छूटने के बाद आरोपियों की निगरानी जरूरी नहीं? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1