जिला जेल दमोह में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पर्व पर श्रीमद् भागवद गीता पाठ कार्यक्रम का किया गया आयोजन दैनिक हिंदुस्तान समाज दमोह जिला ब्यूरो विजय यादव दमोह : जिला जेल दमोह में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पर्व पर गीता महोत्सव और श्रीमद् भागवद गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानों द्वारा श्रीमद् भागवद् गीता का पाठ किया एंव कर्म योग, भक्ति योग, ज्ञान योग, कर्म वैराग्य योग, ध्यान योग, विज्ञान योग, अनासक्ति योग का संपूर्ण पाठ कर गीता के उपदेश दिए। इस दौरान कर्म योग को जीवन का सबसे बडा योग, भक्ति योग को इश्वर के प्रति सर्वश्रेष्ठ योग, ज्ञान योग को अमृत के समान, ध्यान योग को बुद्धिमत्ता का सूत्र बताया गया। जेल अधीक्षक ने परिरूद्ध बंदियो को गीता के उपदेशो का भविष्य में पालन कर जीवन सुधार करने कहा। कार्यक्रम के अंत में ज्ञानामृत सोसायटी द्वारा जिला जेल दमोह में परिरूद्ध बंदियों को स्वेटर, गरम वस्त्र उपलब्ध कराये गये। अंत में बंदियों को फल एंव महिला बंदियो को बिन्दी वितरित की गई। बंदियों द्वारा गीता रचित भजन कीर्तन का गायन किया गया। जेल अधीक्षक द्वारा ब्राहम्णों को श्रीफल भेंट किया एंव आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान विद्वान पंडित शिवम दुबे, रामनाथ दुबे, रामस्वरूप शास्त्री, नाथूराम मिश्रा ज्ञानामृत एजूकेशन सोसायटी दमोह से मिथलेश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह राजपूत, जेल अधीक्षक सहित अन्य जेल स्टाफ उपस्थित रहा।
जिला जेल दमोह में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पर्व पर श्रीमद् भागवद गीता पाठ कार्यक्रम का किया गया आयोजन दैनिक हिंदुस्तान समाज दमोह जिला ब्यूरो विजय यादव दमोह : जिला जेल दमोह में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पर्व पर गीता महोत्सव और श्रीमद् भागवद गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानों द्वारा श्रीमद् भागवद् गीता का पाठ किया एंव कर्म योग, भक्ति योग, ज्ञान योग, कर्म वैराग्य योग, ध्यान योग, विज्ञान योग, अनासक्ति योग का संपूर्ण पाठ कर गीता के उपदेश दिए। इस दौरान कर्म योग को जीवन का सबसे बडा योग, भक्ति योग को इश्वर के प्रति सर्वश्रेष्ठ योग, ज्ञान योग को अमृत के समान, ध्यान योग को बुद्धिमत्ता का सूत्र बताया गया। जेल अधीक्षक ने परिरूद्ध बंदियो को गीता के उपदेशो का भविष्य में पालन कर जीवन सुधार करने कहा। कार्यक्रम के अंत में ज्ञानामृत सोसायटी द्वारा जिला जेल दमोह में परिरूद्ध बंदियों को स्वेटर, गरम वस्त्र उपलब्ध कराये गये। अंत में बंदियों को फल एंव महिला बंदियो को बिन्दी वितरित की गई। बंदियों द्वारा गीता रचित भजन कीर्तन का गायन किया गया। जेल अधीक्षक द्वारा ब्राहम्णों को श्रीफल भेंट किया एंव आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान विद्वान पंडित शिवम दुबे, रामनाथ दुबे, रामस्वरूप शास्त्री, नाथूराम मिश्रा ज्ञानामृत एजूकेशन सोसायटी दमोह से मिथलेश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह राजपूत, जेल अधीक्षक सहित अन्य जेल स्टाफ उपस्थित रहा।
- फोटो से कोई याद नहीं किया जाता, कामों से किया जाता है – गोपाल भार्गव गढ़ाकोटा । सागर जिले की राजनीती में इनदिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है यहाँ एक और पूर्व मंत्री विधायक वा वर्तमान मंत्री के बीच बयान बाजी का दौर चल रहा है तो वही दूसरी ओर अपनी ही सरकार की खिलाफत की जा रही है इन सब के बीच अब एक नया विषय सामने आया है जहाँ 23 दिसंबर को सागर गौरव दिवस का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्य अतिथ्य में किया जाना है इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य बैनर, पोस्टर, होडिंग से जिले के पूर्व मंत्री, वरिष्ठ विधायकों की फोटो गायब है और तो और आमंत्रण पत्र में भी उनके नामों को स्थान नहीं दिया गया है, ऐसे में एक बार फिर सागर जिले की राजनीती में उबाल आना शुरू हो गया है वह भी उस वक़्त जब जिले से एक मात्र केबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह है और पिछले दिनों पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा आपने बयान में कहा गया था की जिले में भार्गव जी और मेने भाजपा को खड़ा किया है और अब इन्ही की फोटो और नाम गायब हो गए है जो की चर्चा का विषय बना हुआ है शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा की जय प्रकाश नारायण की फोटो कही नहीं लगी लेकिन आज वे लोक नायक है,फोटो से कोई याद नहीं किया जाता, नहीं नेता बनता है कामों से याद किया जाता है,उन्होंने कहा की कितने ही ऐसे लोग रहें है जो प्रधानमंत्री, राष्टपति रहें हो पर उनकी फोटो नहीं लगी कभी लेकिन उन्हें आज भी याद किया जाता है, मेरा मानना है व्यक्ति जब दुनिया से जाये तो लोग उसे उसके अच्छे कामों से याद करें ना की फोटो से। पूर्व मंत्री भार्गव का यह बयान आयोजको के लिए एक सीख और शर्मिंदगी जैसा सिद्ध हो रहा है।1
- धान खरीदी तीनो केन्द्रो का औचक निरिक्षण परिवहन की समस्या से निजात मिला पटेरा से अमर सेन की रीपोर्ट तीनो धान खरीदी केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो जिले से आई हुई टीम जिसमे केंद्र में मूलभूत सुविधा होना आवश्यक बताया समय पर केंद्र का संचालन हो आदि दिशा निर्देश दिए जिला आपूर्ति अधिकारी,राजेश पटेल एवं महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा धान खरीदी केंद्र,पड़री सहजपुर (कुम्हारी)और पटेरिया 1,पटेरिया 2धनगुवा रेस्ट हाउस औचक निरीक्षण किया गया,कर्मचारी उपस्थित पाए गए,जिन्हें आवश्यक निर्देश अधिकारियों द्वारा दिया गए निरीक्षण में पाया कि परिवहन नहीं होने के कारण किसानों की तुलाई नहीं हो पा रही थी निरीक्षण के तुरंत बाद अधिकारियों ने कलेक्टर सुधीर कोचर जी को अवगत करवाया कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए परिवहनकर्ता से तुरन्त परिवहन करने हेतु आदेशित किया!1
- व्यारमा दमोह पटेरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत हर घर जल उत्सव के तहत कार्यक्रम संपन्न1
- पटेरा में बाबा साहब की प्रतिमा का आखिर किसने तोड़ा 1 हांथ, लोगों में आक्रोश का माहौल।1
- दमोह जिले के पटेरा तहसील अंतर्गत कोटा में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की खंडित1
- दमोह जिले के हटा सिविल अस्पताल में "फल और कंबल" का हुआ वितरण !tvjanjaagran1
- हिनौता और रजपुरा के छात्र छात्राओं ने किया हटा थाना का भ्रमण,1
- श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह1
- गढ़ाकोटा भरत पेंटर1