*09 जुआरियों के कब्जे से 47,600 रुपये नगद व 52 ताश के पत्ते जप्त किये* इछावर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत एवं एसडीओपी भैरुन्दा श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी इछावर श्री पंकज वाडेकर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मौके पर ढाबलामाता रोड पर नाले के पास ताश के पत्तों से रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे व्यक्तियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश देकर कार्यवाही के दौरान 09 आरोपियों से कुल ₹47,600 नगद राशि बरामद। टीम ने दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपियों –परवेज़, जितेन्द्र वर्मा, अनिल वर्मा, दिनेश वर्मा, आमिर खान, महेन्द्र सिंह, शाहरुख खां, जीवन सिंह, अंसार खान को पकड़ उनके कब्जे से ₹47,600/- नगदी एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किये। उपनिरीक्षक ललित गुप्ता, प्र.आर. अनूप विश्वकर्मा, आर.अरुण भार्गव, आर. हरिओम, आर. महेन्द्र मीणा, आर. रोहित, आर. नरेन्द्र, सै. प्रहलाद एवं सै.नर्मदा की सराहनीय भूमिका रही।
*09 जुआरियों के कब्जे से 47,600 रुपये नगद व 52 ताश के पत्ते जप्त किये* इछावर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत एवं एसडीओपी भैरुन्दा श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी इछावर श्री पंकज वाडेकर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मौके पर ढाबलामाता रोड पर नाले के पास ताश के पत्तों से रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे व्यक्तियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश देकर कार्यवाही के दौरान 09 आरोपियों से कुल ₹47,600 नगद राशि बरामद। टीम ने दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपियों –परवेज़, जितेन्द्र वर्मा, अनिल वर्मा, दिनेश वर्मा, आमिर खान, महेन्द्र सिंह, शाहरुख खां, जीवन सिंह, अंसार खान को पकड़ उनके कब्जे से ₹47,600/- नगदी एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किये। उपनिरीक्षक ललित गुप्ता, प्र.आर. अनूप विश्वकर्मा, आर.अरुण भार्गव, आर. हरिओम, आर. महेन्द्र मीणा, आर. रोहित, आर. नरेन्द्र, सै. प्रहलाद एवं सै.नर्मदा की सराहनीय भूमिका रही।
- *गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में भॊजपाल मेला पार्किंग में हुआ विवाद पार्किंग कर्मचारियों ने युवक को मारा युवक के सर् में आई चोट*1
- वीडियोमहिदपुर के मुंडला दौत्रु से पीपलू मार्ग की सड़क का हे, जो सरेआम गुणवत्ता विहीन रोड को दर्शाता हे, इस मार्ग के निर्माण करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर जांच की जाए स्थानीय नागरिकों द्वारा इस वीडियो में घटिया सड़क निर्माण की परत उखड़ते हुए बताया गया है जबकि इन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी नहीं सड़के बना रही वह इसी प्रकार की बन रही है गुणवत्ता विहीन होकर घटिया निर्माण हो रहा जिसकी जांच की मांग कलेक्टर से की गई है1
- 'Journalist' और 'CBI' बनकर आए लुटेरे, पुलिस ने बीच सड़क सिखाया सबक । Bhopal News1
- गुरु रविदास अनुयाई समिति दुवारक पूरी के दुवारा रविदास जायनी के आमंत्रण कार्ड का विमोचन हुआ2
- ब्यावरा बस स्टैंड के हालात खराब ,गौ माता हो रही परेशान, गौ माता के लिए नहीं है बैठने के लिए उचित स्थान1
- इंदौर संत रविदास की 649 वी जयंती 1 फ़रवरी को गुरु रविदास अनुयाई समिति इंदौर द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के जयंती के शुभावसर पर निकलने वाले चल समारोह , समाज यश कीर्ति सम्मान , समाज गौरव पुरस्कार कार्यक्रम को लेकर आमंत्रण विमोचन प्रेस क्लब इंदौर पर किया गया , जिसमें पत्रकार बंधुओं को प्रेस वार्ता के रूप में जानकारी दी गई कि - गुरु रविदास जयंती दशहरा मैदान इंदौर पर समाज की विभिन्न उपजातियों को 1 साथ 1 मंच पर एकता का परिचय देने के उद्देश्य से जयंती समारोह एक साथ बनाया जाएगा , समाज के ऐसे विभूतियां जिन्होंने सांस्कृतिक , सामाजिक , कला , शिक्षा या अन्य क्षेत्र में समाज का नाम रोशन किया हे ऐसे गणमान्य नागरिक को समाज यश कीर्ति से सम्मानित किया जाएगा , समाज के ऐसे होनहार विद्यार्थी जो 10 - 12 में 75 ./. ऊपर अंकों से उत्तीर्ण हुए हे वे और जिन्होंने खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन किया हे वे समाज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे । ये सभी विषयों को लेकर आज पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी । सम्माननीय मीडिया बंधुओं से आग्रह हे आपके मीडिया माध्यम से इसे प्रकाशित करने की कृपा करे । श्री जितेंद्र गोलियां मीडिया प्रभारी गुरु रविदास अनुयाई समिति इंदौर श्री अम्बाराम चकोटिया अध्यक्ष गुरु रविदास अनुयाई समिति इंदौर भव्य शोभा यात्रा1
- हम देश के कुल दुग्ध उत्पादन में प्रदेश की हिस्सेदारी को 9% से बढ़ाकर 20% तक ले जाएंगे : CM Dr Mohan Yadav #CMMadhyaPradesh1
- 14 दिन में दूसरी घटना: बिजली के पोल से पतंग उतारते समय हादसा | Indore News1
- इटारसी- ऑर्डनेंस फैक्ट्री रोड पर अभी पांच आम क्षेत्र के पास खेत में टाइगर का शावक देखा जा रहा है।खेत के समीप रहने वाले ने टाइगर के शावक का वीडियों हमारे पास भेजा है।शावक दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।1