Shuru
Apke Nagar Ki App…
March 13 ke bare mein dikhaiye
Suraj Loniya
March 13 ke bare mein dikhaiye
More news from Bilaspur and nearby areas
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- ग्राम दगौरी में दुकान के सामने बाइक खड़ी कर सामन लेने गए सक्स की बाइक ले गए चोर बिल्हा थाना मे रिपोर्ट दर्ज सोमवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी षणयंत्र राज बघेल पिता राजु बघेल उम्र 27 साकिन कोनी थाना भांठापारा (ग्रा.) जिला बलौदाबाजार ने सौमवार की दोपहर 15/15 बजे थाना बिल्हा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विववरण – मै ग्राम कोनी थाना भांठापारा (ग्रा.) जिला बलौदाबाजार का निवासी हुं मजदुरी का काम करता हूं दिनांक 17.12.2025 को शाम करीबन 07.00 बजे अपने मोटर सायकल होण्डा एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 22 AH 8369 में अपने दोस्त महेंद्र कुमार कोसले के साथ ग्राम दगौरी सामान लेने के लिए गये थे अपने मोटर साकयल को ग्राम दगौरी के मां शारदा ट्रेडर्स दुकान के सामने रोड किनारे खडा कर सामान लेने चला गया था सामान लेकर वापस आकर देखा तो जहां मोटर सायकल खडा किया था वहां मेरा मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 22 AH 8369 कीमती करीबन 30000 का रूपये नही था जिसका आसपास पता तलाश किया नही मिला मेरा उक्त मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है उक्त मोटर सायकल मेरे नाम पर पंजीकृत है पता तलाश करने के बाद नही मिलने पर आज दिनांक 22.12.2025 को रिपोर्ट करने थाना आया हॅू, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 303(2) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की बिवेचना जारी है1
- Post by S k s1
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक और युवती ड्रग्स का नशा लेते नजर आते हैं टेबल पर नोट के सहारे ड्रग्स की लाइन बनी हुई है, और कुछ कैश तथा मोबाइल भी दिख रहा है। ये वीडियो अमलीडीह इलाके का बताया जा रहा है। और यह कोई पहला मामला नहीं है। राजधानी में पहले भी कई ड्रग्स से जुड़े वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें युवकों द्वारा ड्रग्स लेने की वीडियो शेयर हुईं और उसपर पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। #raipur#chhattisgarh#c.g news1
- पार्टी मामले में रायपुर पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार, कई अब भी फरार रायपुर। हुक्का पीने का वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की है। विधानसभा थाना पुलिस ने निजी फार्म हाउस में आयोजित हुक्का पार्टी से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में फार्म हाउस के बाउंसर अलकाब हुसैन उर्फ गोल्डी और फरहान कुरैशी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वायरल वीडियो वर्ष 2023 का है। #raipur #chhattisgarh #raipurblogger #raipurnews #todaynews #policedostnews #cgnews #रायपुरन्यूज #raipurtodaynews #raipurpolice1
- संत रामपाल जी महाराज जी का चर्चा1
- #किसान_रत्न_सम्मान Sant Rampal Ji Maharaj1
- चकरभाठा के आनदपुर दरबार के पास जमीन के बॉउंड्री बाल को जबरजस्ती तोड़ने का वीडियो आया सामने चकरभाठा थाना मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट आज सौमवार की रात 10 बजे प्रार्थी से मिली जानकारी अनुसार आवेदक दीपक कुमार हिन्दूजा पित्ता उधमदास हिन्दूजा उम्र 39 साल साकिन वार्ड क्रमांकः 15 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग ने सौमवार की साम 16.25 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सूचक दीपक कुमार हिन्दूजा पिता उधमदास हिन्दूजा उम्र 39 साल साकिन वार्ड क्रमांक 15 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर के थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया की आवेदक के पिता के नाम से खसरा नबर 71/7 रकबा लगभग तीन हजार वर्ग मिटर जमीन आनंदपुर दरबार के पास लगा हुआ है कुछ हिस्से में मकान निर्मित है एवं कुछ हिस्सा बांउन्ड्री वाल से घौरा हुआ है उक्त जमीन को लेकर पड़ोसी अशोक कुमार से विवाद चल रहा है इसी बात को लेकर सौमवार दिनांक 22/12/2025 के करीबन 12.30 बजे अनावेदक सुनील कुमार दिनानी एवं बल्लू बेल्डर अपने साथीयो के साथ आकर बांउन्ड्री वाल को जबदस्ती तोड दिया है एवं धमकी दिया है जिस संबंध में आवेदक द्वारा सूचना दिया गया है मामला जमीन संबंधी विवाद का होने व पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य होना पाये जाने से सूचक को फैना क्रमांक 199/2025 दिया जाकर न्यायालय की शरण जाने की राय दिया गया।1