Shuru
Apke Nagar Ki App…
अपराधिक समस्या बनी हुई है दलीप नगर मढैयन तहसील चकर नगर इटावा उप्र
Shuru User, satendra kevat
अपराधिक समस्या बनी हुई है दलीप नगर मढैयन तहसील चकर नगर इटावा उप्र
More news from Auraiya and nearby areas
- सोनमर्ग में भयंकर एवलांच, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में अचानक आए भीषण एवलांच ने इलाके में दहशत फैला दी। एवलांच की यह घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसमें बर्फ का विशाल सैलाब तेज़ी से पहाड़ से नीचे आता दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुछ ही पलों में सड़क और आसपास का क्षेत्र बर्फ की मोटी परत से ढकता नजर आता है। सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। एहतियातन कुछ मार्गों पर आवाजाही रोकी गई और राहत व बचाव दल को अलर्ट पर रखा गया। मौसम विभाग के अनुसार, लगातार बर्फबारी और तापमान में गिरावट के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मौसम अपडेट का पालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।1
- *इटावा ब्रेकिंग* इटावा के जिला पंचायती राज अधिकारी का रुपए लेते वीडियो हुआ वायरल,पंचायत आवंटन की वीडियो में हो रही है बात जनपद में पंचायती कार्यों के मुखिया का घूसखोरी का वीडियो हुआ वायरल 500 के नोटो को गिनते और अत्यधिक रुपयों की मांग करते दिखे DPRO बनवारी सिंह वीडियो में अन्य पंचायत के भी 2 लाख रुपए देने की बात सुनी जा रही है इटावा के घूसखोर जिला पंचायती राज अधिकारी का फरवरी महीने में है रिटायरमेंट विकास भवन में अपनी ही कुर्सी पर बैठ ले रहे है करारे नोट वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में फैली सनसनी उच्चाधिकारी कैमरे पर बोलने से आए बचते नजर इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे के समधी है डीपीआरओ बनवारी सिंह इटावा के विकास भवन का है पूरा मामला1
- इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने वैदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला बरी में किया नवनिर्मित चौकी का शिलान्यास1
- jay mata di 🙏🚩1
- जसवंतनगर:महाराजगंज से मक्का शरीफ के लिए पैदल यात्रा पर निकले अहमद रज़ा का जसवंतनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। अहमद रज़ा करीब 50 दिन पूर्व अपनी आस्था और संकल्प के साथ इस पवित्र यात्रा पर निकले हैं। जसवंतनगर में सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम, नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद जहीर कुरैशी, मुसीबुद्दीन फारूकी उर्फ बच्चू और अनुराग गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्पमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। हाईवे पर हुए इस स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू-मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे। पैदल मक्का शरीफ जा रहे अहमद रज़ा ने बताया कि उनके दिल की तमन्ना है कि हिंदुस्तान में अमन-चैन, भाईचारा और हिंदू-मुस्लिम एकता कायम रहे। इसी संकल्प के साथ वे मक्का शरीफ पहुंचकर देश में शांति और सद्भाव के लिए दुआ करेंगे। इस दौरान स्वागत स्थल पर पुष्प वर्षा की गई और “मदीना की गलियां मुबारक हों” जैसे नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनकी यात्रा को प्रेरणादायक बताते हुए सकुशल यात्रा की कामना की।1
- औरैया के बिधूना कोतवाल मुकेश बाबू चौहान को भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला मुख्यालय पर किया गया सम्मानित।1
- *इटावा ब्रेकिंग* *अवैध खनन पर चला प्रशासन का हंटर, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप* भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी आरडी मौर्य ने एक जेसीबी चार ट्रैक्टर किए सीज कार्यवाही होती देख मौके से भागे खनन माफिया, कृषि उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों से धड़ल्ले से हो रहा था खनन धड़ल्ले से किया जा रहा खनन, सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मारा छापा क्षेत्राधिकारी के साफ निर्देश अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही भरथना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रौरा के नुनार गांव का पूरा मामला1
- जनपद औरैया में 27/01/2026 को फर्जी मुकदमों को लेकर जिला ककोर मुख्यालय औरैया में समाज ने सोपा ज्ञापन #कमलेशपाठक #तिलकराजपाठक #भाजपा #सपा #महिला #व्यापारी #अधिवक्ता #पत्रकार #युवा #किसान #पूर्व_प्रधान #वर्तमान_प्रधान #समाज2
- शहर के आवास विकास कालौनी में यूजीसी एक्ट के खिलाफ सवर्ण समाज के लोगों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन2