Shuru
Apke Nagar Ki App…
विजेंद्र सिंह मालवी
More news from Sehore and nearby areas
- समाधिस्थ परम पूज्य 108 श्री भूतबली सागर महाराज जी के शिष्य, परम पूज्य 108 श्री मुक्ति सागर महाराज जी दीर्घकाल से तप, त्याग, संयम एवं कठोर साधना द्वारा आत्मशुद्धि के पथ पर अग्रसर थे। तहसील पिड़ावा, जिला झालावाड़ में, निर्यापक मुनि परम पूज्य 108 श्री मुनि सागर महाराज के पावन सानिध्य में, विधिवत् मंत्रोच्चार एवं शास्त्रीय विधान के अनुसार यम संलेखना व्रत का प्रारंभ किया गया था। सोलह दिनों तक आपने आहार-पानी सहित सभी शारीरिक आवश्यकताओं का क्रमशः त्याग कर, समभाव, क्षमा और वैराग्य के साथ इस व्रत का पालन किया और अंततः सत्रहवें दिन समाधि को प्राप्त हुए।1
- मासूम बच्चे के जीवन बचाने की मां नर्मदा से की मन्नत पूरी होने पर 1008 लोहे की खिलो पर लेट कर दंडवत जा रहे हैं मां नर्मदा के तट नेमावर कन्नौद,जीवनदायनी मां नर्मदा पर जहां भक्तों का अटूट विश्वास है वहीं मां नर्मदा भी अपने प्रिय भक्तों को कभी निराशा नहीं करती हैं, जिसके चलते नित्य प्रतिदिन मां के चमत्कारों के सच्ची कहानियां हर किसी के सामने आती हैं। दो वर्ष पूर्व ऐसी ही एक विचित्र घटना तब घटी जब सन्नौद निवासी अंकुश नामक एक मासूम जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। मामले में इंदौर बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर्स भी जवाब दे चुके थे कि अंकुश का बचाना मुश्किल है। तभी मां गायत्री पति महेश विनाक्या ने मां नर्मदा से अपनी झोली पसार कर अंकुश को बचाने की मन्नत की और संकल्प लिया कि अंकुश के सुरक्षित होने पर वह दंडवत करते हुए मां के तट तक पहुंचेगी। मां गायत्री ने बताया कि आज दो वर्ष बाद संकल्प पूरा करने का समय आ गया हैं। जिसके चलते वह अपने बेटे व परिवार के साथ 1008 खिलो के काटो पर लेट कर दंडवत करते हुए मां नर्मदा के तट नेमावर जा रहीं हैं। बाइट - गायत्री विनाक्या, अंकुश की मां3
- Post by Bheru lal Malviya1
- अर्जुन सिंह भिलाला 💖💔💌💌🫵💓🔥1
- vidmate 720p1
- 2026 बाजा रेस के 19 में संस्करण का हुआ समापन जो जीते उनकी बल्ले बल्ले जो हार गए उन्होंने लिया सबक ईबाजा और एच बाजा एसएईइंडिया 2026 पीथमपुर के 5वें दिन चार घंटे की धीरज प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 53 टीमों की अंतिम प्रतियोगिता, 11 जनवरी 2026 को बाजार एसएई इंडिया 2026 की पांच दिवसीय यात्रा की प्रतीक्षा की गई, जो 91 टीम के पंजीकरण के साथ शुरू हुई और आज प्रशिक्षण समापन पर पहुंची, जिसने भारत की इलेक्ट्रिक गतिशीलता और इंजीनियरिंग नवाचार में एक और मील का पत्थर बनाया, नैट्र एक्स पीथमपुर में आयोजित किया गया, अंतिम दिन गहन सहनशक्ति ग्राउंड ब्रेकिंग का गवाह बना। नवाचार और इस वर्ष के चैंपियनों की ताजपोशी की गई ए बज के फाइनल मुकाबले में जो सिटी में जीती उन्होंने नेटरेक्स से मैदान पर खूब जश्न मनाया और जो टीमें हार गई वह मायूस होकर यहां से गई लेकिन उन्होंने इस रेस से सबक लिया के आगे अपने व्हीकल में और क्या क्या इनोवेशन करें जिससे कि वह जीत सके भारत के भावी इंजीनियरों ने इस रेस से यह सीखा कि हमें हमारे व्हीकल में और क्या सुधार करना चाहिए जिससे कि हम जीत सकें इस मौके पर इस रेस के करता ks वोहरा ने अपना उपदेश इस तरह दिया जबकि होस्ट करने वाले एक्रोपोलिस कॉलेज की टीम बहुत बढ़िया रेस में अपना मुकाम बनाए हुए थे लेकिन व्हीकल की चाबी गुम होने से उन्हें मायूस होना पड़ा एक जरा सी गलती ने जीत की ओर पहुंचते हुए भी उन्हें पीछे धकेल दिया जब इस बारे में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के( एचओडी )हेमंत मरमट से बात की गई उन्होंने कहा मामूली सी गलती भी हमें पीछे ले जा सकती है हमें मायूस नहीं होना चाहिए और अगले साल ऐसी गलती ना हो ऐसा हम प्रयास करेंगे बड़ों से भी गलती होती है फिर यह तो बच्चे हैं मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1
- अमला रोड से छायन तक कलश शोभायात्रा | हिंदू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब | MP News1
- *इंदिरा कॉलोनी मुख्य मार्ग का कचरे का ढेर को समाप्त कर स्वच्छता संदेश दिया* नगर पालिका परिषद ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक सराहनीय पहल करते हुए दशकों पुराने कचरे के ढेर को पूर्णतः हटाकर क्षेत्र को कचरा मुक्त किया। यह अभियान नगर पालिका अध्यक्ष हेम कुंवर रायसिंह मेवाड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में, वार्ड पार्षद तेजसिंह राठौर एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक विनोद सांगते की निगरानी में संपन्न हुआ। वार्ड दरोगा जितेंद्र सिंगन के नेतृत्व में नगर पालिका की सहयोगी संस्था यूनिक वेस्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड, उज्जैन ने सफाई मित्रों के सहयोग से वार्ड क्रमांक 15 इंदिरा कॉलोनी तथा शहर से लगे ग्राम बमुलिया भाटी, चनखल आदि ग्रामों के मुख्य मार्ग पर वर्षों से जमा कचरे के ढेर को जन-जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से हटाया। अभियान के दौरान वार्ड पार्षद श्री तेजसिंह राठौर ने डोर-टू-डोर जाकर नागरिकों से संवाद कर अपील की घर से निकलने वाले कचरे को गीला एवं सूखा अलग-अलग रखकर कचरा वाहन में ही डालें तथा इस स्थान को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि राजकुमार अकेला एवं विनय सिंह उपस्थित रहे। सफाई उपरांत क्षेत्रवासियों एवं वार्ड निवासियों में विशेष उत्साह देखा। जहां पूर्व में कचरे का अंबार था, वहां स्वच्छता स्लोगन लिखे गए, “स्वच्छ आष्टा – स्वस्थ आष्टा” का संदेश दिया । गांधीजी के चश्मे का प्रतीक चिन्ह बनाकर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो प्रदर्शित किया। कचरा फैलाने पर ₹500 जुर्माने के प्रावधान की जानकारी भी अंकित की गई। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र के नागरिकों, युवाओं एवं मातृशक्ति ने सामूहिक रूप से स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। नगर पालिका द्वारा की गई इस पहल को क्षेत्र में स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया ।1