सिसई : तड़के सुबह 5 बजे महुआडीपा स्टेडियम के समीप गुमला रांची फोरलेन पर स्कॉर्पियो और अज्ञात वाहन में आमने सामने की जोरदार टक्कर : स्कॉर्पियो चालक की हुई मौके पर मौत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल सिसई (गुमला)। सिसई थाना क्षेत्र के महुआडीपा स्टेडियम के समीप तड़के सुबह 5 बजे एनएच 23 फोरलेन पर सिसई से रांची की ओर जा रही स्कॉर्पियो जे एच 01 बी एच - 0188 की विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इस घटना से स्कॉर्पियो चालक राहुल राम (30) पिता जितेंद्र राम ग्राम सिंगरा कला डाल्टनगंज निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। एवं स्कॉर्पियो में सवार शंकर सिंह (40) पिता बिंद्केश्वर सिंह ग्राम सिंगरा कला डाल्टनगंज निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही गाड़ी में सवार अन्य चार लोग सभी डाल्टनगंज निवासी को हल्की चोटें आई हैं। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के अगले हिस्से की दोनों एयरबैग खुले थे बावजूद चालक की मौत हो गई । सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस सदलबल के साथ घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जा में लेते हुए रेफरल अस्पताल सिसई लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल शंकर सिंह को बेहतर ईलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। व अन्य चार लोगों का ईलाज रेफरल अस्पताल सिसई में किया जा रहा है। बताया गया कि सिसई से सभी लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर रांची की ओर जा रहे थे। वहीं चालक विपरीत दिशा में वाहन चला रहा था। जिसके कारण यह दुर्घटना हो गई। जानकारी के अनुसार सभी लोग शराब का सेवन किए हुए थे। जिसके कारण इतनी बड़ी दुर्घटना का शिकार होना पड़ा और जान गवानी पड़ गई। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर भेज दिया गया है।
सिसई : तड़के सुबह 5 बजे महुआडीपा स्टेडियम के समीप गुमला रांची फोरलेन पर स्कॉर्पियो और अज्ञात वाहन में आमने सामने की जोरदार टक्कर : स्कॉर्पियो चालक की हुई मौके पर मौत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल सिसई (गुमला)। सिसई थाना क्षेत्र के महुआडीपा स्टेडियम के समीप तड़के सुबह 5 बजे एनएच 23 फोरलेन पर सिसई से रांची की ओर जा रही स्कॉर्पियो जे एच 01 बी एच - 0188 की विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन से आमने
सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इस घटना से स्कॉर्पियो चालक राहुल राम (30) पिता जितेंद्र राम ग्राम सिंगरा कला डाल्टनगंज निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। एवं स्कॉर्पियो में सवार शंकर सिंह (40) पिता बिंद्केश्वर सिंह ग्राम सिंगरा कला डाल्टनगंज निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही गाड़ी में सवार अन्य चार लोग सभी डाल्टनगंज निवासी को हल्की चोटें आई हैं। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के अगले
हिस्से की दोनों एयरबैग खुले थे बावजूद चालक की मौत हो गई । सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस सदलबल के साथ घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जा में लेते हुए रेफरल अस्पताल सिसई लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल शंकर सिंह को बेहतर ईलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। व अन्य चार लोगों
का ईलाज रेफरल अस्पताल सिसई में किया जा रहा है। बताया गया कि सिसई से सभी लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर रांची की ओर जा रहे थे। वहीं चालक विपरीत दिशा में वाहन चला रहा था। जिसके कारण यह दुर्घटना हो गई। जानकारी के अनुसार सभी लोग शराब का सेवन किए हुए थे। जिसके कारण इतनी बड़ी दुर्घटना का शिकार होना पड़ा और जान गवानी पड़ गई। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर भेज दिया गया है।
- जय श्री राम1
- Post by Bajrangi Kumar1
- #रक्तदान_महादान_इससे_बड़ा_ना_कोई_दूजा_दान PVM 🩸🩸🩸 8 वर्षीय #थैलेसीमिया पीड़ित बच्चा अबू सूफियान (O-) सा. पदमा,हजारीबाग के लिए #रक्तदात्री सिफ्ती ढिल्लों मैम हाल मुकाम मटवारी,हजारीबाग ने की #रक्तदान । उल्लेखनीय है कि अबू सूफियान बाबू को #BoneMarrowTransplant हेतु #बैंगलोर जाना तय है। इसकी सूचना सूफियान के पिता ने आज प्रातः 11 बजे PVM को दी कि 1 यूनिट अगर ब्लड चढ़ जायेगा तो वहां परेशानी नहीं होगी। ज्ञात हो कि SBMCH ब्लड बैंक में O negative खून उपलब्ध नहीं था। संज्ञान लेते हुए PVM द्वारा तत्काल रक्तदात्री सिफ्ती मैम जिनका ब्लड ग्रुप O negative है उनसे टेलीफोनिक संपर्क किया गया। उस ओर से तत्काल मैम ने रक्तदान हेतु सहमति जताते हुए 1:30 PM का समय दे दीं कि आ जाऊंगी। ससमय मैम अपनी बेटी के साथ ब्लड बैंक पहुंची और रक्तदान कर इंसानियत का सटीक परिचय दीं। आज सिफ्ती मैम का पांचवा रक्तदान संपन्न हुआ। रक्तदान के पश्चात मैम को #VideoCall के द्वारा अबू सूफियान से परिचय करवाया गया। इन्होंने बच्चे को शुभकामनाएं दी। इस नेक काम के लिए SBMCH ब्लड बैंक द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। PVM BLOOD DONORS CLUB की ओर से सिफ्ती मैम के जज्बे को दिल की गहराईयों से SALUTE एवं अनंत शुभकामनाएं। 👏👏👏 PVM ऐसी रक्तदात्रि के द्वारा रक्तदान करवाकर गौरांवित हुआ। इनसे अन्य महिलाओं एवं युवतियों को जरूर सबक लेनी चाहिए कि रक्तदान से किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है बल्कि यह पुनित कार्य के रूप में देखा जाता है एवं किसी मासूम थैलेसिमिया पीड़ित बच्चे को नया जीवन मिलता है। इस पुनित कार्य में मंच के उपाध्यक्ष Sudhir Thakur एवं उप सचिव Inzmamul Haque Bharti ने अपनी उपस्तिथि ब्लड बैंक में दर्ज कराई जो सराहनीय है। #DonateBloodSaveLife #DonateBloodHumanityWillSaluteYou #blooddonation #BeALifeSaver #pvmblooddonorsclub #hazaribagh #jharkhand5
- हजारीबाग सदर अंचल अंदर मौजा सिन्दूर गैरमजरूवा खाता 59 को बदलकर आनलाईन मे रैयती रोजन के नाम से किया गया कैसे? इतना ही नही इस खाता का प्लौट 2478 नदी का जमीन पर भूदान का पर्चा दिखा कर कब्जा करने का निर्माण जारी ,नदी का अतिक्रमण1
- रंका सोनदाग पंचायत के गोता टोला के एक ग्रामीण का गढवा इलाज के दौरान हुई मौत1
- ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट? #jharkhand #JharkhandNews #JMM #BJPGovernment #BreakingNews #popular #trendingvideo #short #facebookreels #2026Goals1
- Post by Banti kumar2
- मानवता शर्मसार – हिंदू समाज आक्रोशित 🔥 🇧🇩 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध 🕉️ शांतिपूर्ण किंतु दृढ़ विरोध प्रदर्शन 🕉️ बांग्लादेश में एक निर्दोष हिंदू युवक को पेड़ से लटकाकर जिंदा मार दिया जाना केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं है, बल्कि यह मानवता, धार्मिक स्वतंत्रता और सनातन धर्म पर सीधा हमला है। इस अमानवीय, बर्बर और निंदनीय कृत्य के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोशपूर्ण किंतु शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। ❗ अब चुप रहना पाप है ❗ अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाना धर्म है 🚩 जागो हिंदू – जागो 🚩 🚩 एकजुट रहो – संगठित रहो 🚩 विश्व हिंदू परिषद | बजरंग दल #BangladeshHinduPersecution #SaveHindus #HumanityShamed #VHP #BajrangDal #HinduUnity #SanatanDharma1
- रंका एन पी एस गोता टोला भलुआनी विद्यालय में बुनियादी संकुल साधन सेवी ने किया अनुश्रवण बच्चों को मैथ एवं बाल संसद की दि जानकारी1