*हरतालिका तीज पर महिलाओं ने किया रतजगा* *गन्नू महाराज ने दी भजनों की प्रस्तुतियां* इंदौर। हरतालिका तीज पर महिलाओं ने भगवान शिव की भक्ति में लीन रह कर उपवास करके सुबह से ही पूजा मैं मन लगाया और रात भर रतजगा करते हुए भजनों के साथ नृत्य करके भोले शंकर को मनाया यह सब हो रहा था इंदौर के राजवाड़ा पर। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव ने पार्वती की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर विवाह की सहमति दी थी। इस दिन महिलाएं भगवान शिव पार्वती को 16 श्रृंगार की वस्तुएं अर्पण करती है साथ ही हरे रंग की साड़ियां चूड़ियां पहनकर श्रृंगार करके मेहंदी लगाकर रात भर जाकर भगवान की आराधना करती है और सुबह ब्रह्म मुहूर्त में व्रत खोलती है। लोक संस्कृति मंच के संयोजक शंकर लालवानी एवं कार्यक्रम के संयोजक सतीश शर्मा ने बताया कि शहर की ह्रदय स्थली राजवाड़ा पर हरतालिका तीज पर देश की सबसे बड़ी भजन संध्या का आयोजन किया गया । महिलाओं ने शिव पार्वती की आराधना की और अपने पति एवं परिवार की लंबी उम्र की कामना की। गन्नू महाराज ने अपने चिर परिचित अंदाज में भोले की आराधना में भजनों की प्रस्तुतियां दी उन्होंने मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, बगड़ बम लहरी जैसे भजन की सु मधुर भजनों की धारा बहा कर हजारों हजार संख्या में आई महिलाओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया । कुंवारी कन्याओं ने भी व्रत रखकर एवं निर्जला रहकर अच्छे वर की कामना की ।साथ ही श्रृंगार करके आई महिलाओं ने पल्लो लटके रे पर भी नृत्य किया। इस अवसर पर दीपक लवांगडे मुद्रा शास्त्री कंचन गिद्वानी बंटी गोयल संजय यादव नितिन तापड़िया संकल्प वर्मा मुकेश पांडे आदि भी मौजूद थे
*हरतालिका तीज पर महिलाओं ने किया रतजगा* *गन्नू महाराज ने दी भजनों की प्रस्तुतियां* इंदौर। हरतालिका तीज पर महिलाओं ने भगवान शिव की भक्ति में लीन रह कर उपवास करके सुबह से ही पूजा मैं मन लगाया और रात भर रतजगा करते हुए भजनों के साथ नृत्य करके भोले शंकर को मनाया यह सब हो रहा था इंदौर के राजवाड़ा पर। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव ने पार्वती की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर विवाह की सहमति दी थी। इस दिन महिलाएं भगवान शिव पार्वती को 16 श्रृंगार की वस्तुएं अर्पण करती है साथ ही हरे रंग की साड़ियां चूड़ियां पहनकर श्रृंगार करके मेहंदी लगाकर रात भर जाकर भगवान की आराधना करती है और सुबह ब्रह्म मुहूर्त में व्रत खोलती है। लोक संस्कृति मंच के संयोजक शंकर लालवानी एवं कार्यक्रम के संयोजक सतीश शर्मा ने बताया कि शहर की ह्रदय स्थली राजवाड़ा पर हरतालिका तीज पर देश की सबसे बड़ी भजन संध्या का आयोजन किया गया । महिलाओं ने शिव पार्वती की आराधना की और अपने पति एवं परिवार की लंबी उम्र की कामना की। गन्नू महाराज ने अपने चिर परिचित अंदाज में भोले की आराधना में भजनों की प्रस्तुतियां दी उन्होंने मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, बगड़ बम लहरी जैसे भजन की सु मधुर भजनों की धारा बहा कर हजारों हजार संख्या में आई महिलाओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया । कुंवारी कन्याओं ने भी व्रत रखकर एवं निर्जला रहकर अच्छे वर की कामना की ।साथ ही श्रृंगार करके आई महिलाओं ने पल्लो लटके रे पर भी नृत्य किया। इस अवसर पर दीपक लवांगडे मुद्रा शास्त्री कंचन गिद्वानी बंटी गोयल संजय यादव नितिन तापड़िया संकल्प वर्मा मुकेश पांडे आदि भी मौजूद थे
- *आष्टा पूर्ण बंद* करणी सैनिक के साथ हुई घटना के विरोध में व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापार महासंघ ने तेईस दिसंबर मंगलवार को दोपहर दो बजे तक आष्टा नगर बंद का आह्वान किया था। नगर के सभी व्यवसाइयों ने अपना कारोबार बंद कर व्यापारी एकता का परिचय दिया l अस्पताल चौराहे से एक जुलूस प्रारंभ होकर बुधवारा, गल चौराहा, कालोनी चौराह होते हुए तहसील कार्यालय पहुचा और एसडीओ राजस्व को ज्ञापन सौंपा l2
- किसानों के मसीहा पुर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह जी कि जयंती पर शत् शत् नमन #भाकियूलोकशक्ती #किसानदिवस #किसान #shyorajsingh #bhartiyakisanyunionlokshakti #bkulokshakti #किसान #karnisena1
- शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने बताया कि रोगी कल्याण समिति ओटी 1 वर्ष में₹5, दुगना ₹10, उसका दुखाना ₹20 बढ़कर जनता राहत देने के बजाय शोषण कर रही है इसे भंग की जाने मांग1
- नेता बनने में सालों लगते हैं- राहुल, देश में दो नमूने हैं बताया योगीजी ने, समाजवादियों का कोडिन पर प्रदर्शन, हमने भी कमीशन लिया बोले माझी, बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए मार्च और 102 वर्षीय महिला ने लिया अय्यप्पा स्वामी का आशीर्वाद....देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर...1
- 🟠#rajgarh में अपनी मांगों को लेकर कोटवारों का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेड में जुटे सैकड़ों की संख्या में कोटवार।1
- 26 दिसंबर को विर बाल दिवस को लकेर केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर का विशेष संदेश1
- *चूना पत्थर के लिए होने वाली ड्रिलिंग फिलहाल स्थगित* *कुक्षी में सड़कों पर उतरे ग्रामीण; नेता प्रतिपक्ष बोले- इससे लोगों में जमीन छीनने का डर* *एक ही नारा अमु आखा एक छे* *कुक्षी।* मंगलवार को जिले की कुक्षी तहसील मुख्यालय के कई गांवों में चूना पत्थर की खोज और सीमेंट फैक्ट्री प्रस्ताव के विरोध में आदिवासी समाज, ग्रामीणों ने नेताओ के साथ मिलकर कोई चार घण्टे तक आंदोलन किया ओर सरकार और प्रसाशन को जमकर घेरा। यहाँ के ग्रामीण गाँवो में राजस्थान की श्री सीमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा खनिज खोज के लिए ड्रिलिंग शुरू किए जाने के विरोध में सोमवार को कुक्षी में धरना प्रदर्शन और किया गया। इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल,आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल समेत बड़ी संख्या जयस नेतागण एवं ग्रामीणजन शामिल हुए। विरोध के बाद सीमेंट कंपनी ने बुधवार से ग्रामीण क्षेत्रों में की जाने वाली ड्रिलिंग स्थगित कर दी है। जिला प्रशासन की ओर से आए अधिकारी ने इसकी घोषणा की। उमंग सिंघार ने कहा लड़ाई की शुरुआत है लड़ाई खत्म नही होगी।मुख्यमंत्री धार आये तो किसी को बुलाया जमीन को लेकर बात करने।आदिवासियों की जंगल जमीन पर बुलडोजर चला रहे। श्री सिंघार ने कहा सिंगरौली में तीन हजार पेड़ो को काट दिया ग्रामीणों ने बताया पुलिस लगाकर तेंदू पत्ता के पेड़ काटने पर हमारी रोजी रोटी से मोहराज हो जायेगे।हमने सिंगरौली की लड़ाई राष्ट्रीय स्तर पर लड़ रहे है।यहाँ की लड़ाई भी लड़ेंगे सभी विधायक मिलकर लड़ेंगे।आदिवासी तीर कमान पर जंग मत लगने दो ये हमारा अभिमान है जंग लग गया तो बाहरी लोग आजायेंगे। हमारे यहाँ खनिजों का भंडार है जिस पर हमारा अधिकार है ये खदानें हमारी है हमे ही दो दूसरे को नही देगे। 200 करोड़ में कोयले की खदान ली अडानी ने 1100 कमायेगा। विकास नही रोकते पर हमारी लाशों पर विकास नही करने देंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा हमारे गाँवो के लोगो की सहमति के बिना जमीनें नही देगे।कोई किसी कागज पर साइन बिना देखे नही करे।आप इस लड़ाई को अपनी मत समझना यह हमारी लड़ाई है आदिवासी समाज की लड़ाई है में सच के साथ खड़ा हूँ। मेने सिंगरौली में दर्द देखा है वे रो रहे थे जिन्हें निकाला आपका दर्द भी है जब आपको यहाँ से हटाने की दिख रही है।आपकी पूरी लड़ाई भोपाल,दिल्ली और कानूनी रूप से लड़ेंगे। आदिवासी लड़ने ओर मरने से डरता नही है।पटेल आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा हम आज किस काम के लिए इक्कठे हुए है हम अपनी जल,जंगल जमीन बचाने इक्कठे हुए है आदिवासी लड़ने ओर मरने से डरता नही है। डाबड़ी में भी हम इसलिए ही इक्कठे हुए थे। प्रसाशनिक अधिकारी सुन ले ये सीमेंट फेक्ट्री नही चलेगी।मुख्यमंत्री, सुन ले जमीन निरस्त करो।हम लड़ाई लड़ेंगे,मुख्यमंत्री जी आप आदिवासी विरोधी हो।आदिवासी डरता नही है जल,जंगल जमीन के लिए मारने मरने वाला है।हमें हथियार उठाते आता है।भाजपा की सरकार है ये सब जमीन उद्योगपतियो को दे रही है। जिस दिन आदिवासियों ने तीर कमान उठाली सब भाग जाओगे। हम जमीन नही देगे।अलीराजपुर कलेक्टर ने लिखा वैसे ही धार कलेक्टर भी लिखकर दे कि आदिवासी जमीन नही देगे।में आपकी लड़ाई के लिए तैयार हुँ।में आदिवासियों को तीरकमान भी दूगा लड़ने के लिए। भाजपा की सरकार पंचायतों के अधिकार कम कर रही।बघेल विधायक हनी बघेल ने कहा आपको समझना होगा कि देश को आजादी मिली सविधान में हम अनुसूचित जाति जन जाती को जो अधिकार दिए,पैसा कानून दिया,आरक्षण दिया वह बाबा साहब की दूरदर्शीता थी सरकारों ने परिवर्तन ला दिया।पहले हमारे वर्ग को ध्यान में रखकर विकास कार्यो को बनाया जाता था अब आदिवासियों को उजाड़कर विकास किया जा रहा है। हमे अधिकार है हमसे कोई जमीन नही छीन सकते।सरकारें बदली तो आरक्षण छीना जा रहा है।पदोन्नति में आरक्षण कम किया जा रहा है।भाजपा कर रही है।आज जब मध्यप्रदेश में पंचायतों के अधिकार कम किये जा रहे है। कांग्रेस की सरकार रही तब आदिवासियों को उजाड़ने का काम नही किया ये भाजपा ही करती है।नागर सिह पर भी हल्ला बोला।अपने कार्यकाल में किये विकास कार्यो को गिनाए।हम अपनी जमीन नही देगे जैसा मनावर में हुआ वैसा कुक्षी में नही होने देंगे।न डरेंगे न झुकेंगे। जयस नेताओ अंतिम मुझालदा,रविराज बघेल,गेंदालाल रंणदा,सीमा वास्केल,जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी सहित अन्य ने भी जमकर सरकार को घेरा ओर कहा हम आंदोलन में पीछे नही हटेंगे। विस्थापन और जमीन छीनने का डर क्षेत्र के बामनबयडी, टकारी, घोड़ा, तलावडी, चितावरा, खारी, मोगरा, डाबड़ी और भीमपुरा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री लगने से उन्हें विस्थापन और खेती की जमीन छिनने का खतरा है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इससे जल, जंगल और जमीन पर भी बुरा असर पड़ेगा। प्रसाशन की ओर से जगदीश मेहरा ने बताया कि सरकार ने कम्पोजिट लीज श्री सीमेंट को दी है। सरकारी भूमि पर दी है। जब चुना पत्थर निकलेगा तब आगे की कार्यवाही भी होगी। इस अवसर पर,एसडीएम विशाल धाकड़,एसडीओपी सुनील गुप्ता,टी आई राजेद यादव पुलिस दल के साथ उपस्थित थे।1
- bordi kalan ka men rasta1
- पिता की मौत के बाद बेटियों को बिजली विभाग ने भेजा 63774 का चालान बिना किसी प्रमाण के कैसे लगा मीटर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला पीड़िता को लेकर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले जांच के निर्देश जारी1