*सीता तू कितनी प्यारी है.. तेरे सँग में अवध बिहारी है..* *सीता जी का मंगल डोला और गौरी पूजन शोभायात्रा बनी आकर्षण का केंद्र* संवादाता ् राजीव सिंह सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश 🌹🌹🙏 🚩🚩 9756737560 = 94588755422 आगरा। सीता तू कितनी प्यारी है, तेरे संग में अवध बिहारी है... मेरे रोम रोम में बसने वाले राम... ऐसे सुमधुर भजनों के मध्य जनकपुरी महोत्सव बुधवार को आस्था और उल्लास के रंग में सराबोर नज़र आया। मुरली मनोहर, काली माँ, धनुर्धारी राम की सुंदर झाँकियों, सुसज्जित और आकर्षक विंटेज कार पर सवार राजा जनक राजेश अग्रवाल एवं महारानी सुनैना श्रीमती अंजू अग्रवाल और मंगल भजनों की संगीत लहरी से मंत्र मुग्ध करते बैंड वादकों के साथ सीता जी का मंगल डोला और गौरी पूजन शोभायात्रा में शामिल हजारों भक्त श्रद्धालुओं का अद्भुत नजारा भक्ति और उत्सव का अद्भुत संगम बनकर पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर बाद शाम को जब सुसज्जित मंगल डोला निकाला गया तो वातावरण मंगलगीतों और जयकारों से गूंज उठा। महिलाओं ने पारंपरिक रीति से गौरी पूजन सम्पन्न किया और मंगलगीतों की स्वर लहरियों ने पूरे परिसर को भक्ति रस में डुबो दिया। डोले में बैठीं सीता माता की भव्य शोभायात्रा कावेरी मंदिर से प्रारंभ होकर एम एम सैरी स्कूल, कमला नगर चौराहा, दिलीप मेडिकल, लक्ष्मण पार्क (बी-ब्लॉक), जनक मंच होते हुए राज्य मंत्री श्री राकेश गर्ग के निवास (सी-ब्लॉक) और सरस्वती विद्या मंदिर से होती हुई डी ब्लॉक, श्री सीताराम अग्रवाल जी के मकान के सामने से एफ-ब्लॉक होते हुए जनक पार्क तक पहुँची। जहां जनक पार्क विकास समिति के अध्यक्ष सीए राकेश अग्रवाल द्वारा राम भक्तों के स्वागत और प्रसादी की व्यवस्था की गई। पूरे मार्ग में दीप सजाए गए। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और आरती उतारकर माता सीता के डोले का स्वागत किया। जगह-जगह महिलाओं और बच्चों ने गीतों व नृत्य से श्रद्धा का भाव प्रकट किया। "जनकपुरी में आज माता सीता का मंगल डोला सजा है..." और "गौरी माता की वंदना से जीवन मंगलमय होता है..." जैसे गीतों की गूँज ने वातावरण को दिव्यता और उल्लास से भर दिया। भक्त भावविभोर होकर देर तक इस आयोजन में रमे रहे। इस अवसर पर महारानी सुनयना श्रीमती अंजू अग्रवाल, समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी, सह-कोषाध्यक्ष श्वेता बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारु गर्ग, उपाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सोनिया शर्मा, मोहिनी गोयल, रिचा मांगलिक, साधना अग्रवाल, नीलम अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल ने अपनी सक्रिय उपस्थिति और सहयोग से आयोजन को गरिमामयी बनाया। श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, हरीश अग्रवाल जुगनू, उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रशासनिक व्यवस्थापक अनिल अग्रवाल एडवोकेट और आशीष मित्तल (कन्हैया पार्क) डोला प्रभारी रहे। श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, अनिल अग्रवाल बैंक, संतोष गुप्ता, दीपक माहेश्वरी, अशोक अग्रवाल, राकेश मंगल, संजीव शर्मा, हरीश शर्मा, प्रशांत अग्रवाल, शशांक तिवारी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। संवादाता ् राजीव सिंह सिकरवार कैमरामैन बन्टी शर्मा। जय श्री राम।
*सीता तू कितनी प्यारी है.. तेरे सँग में अवध बिहारी है..* *सीता जी का मंगल डोला और गौरी पूजन शोभायात्रा बनी आकर्षण का केंद्र* संवादाता ् राजीव सिंह सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश 🌹🌹🙏 🚩🚩 9756737560 = 94588755422 आगरा। सीता तू कितनी प्यारी है, तेरे संग में अवध बिहारी है... मेरे रोम रोम में बसने वाले राम... ऐसे सुमधुर भजनों के मध्य जनकपुरी महोत्सव बुधवार को आस्था और उल्लास के रंग में सराबोर नज़र आया। मुरली मनोहर, काली माँ, धनुर्धारी राम की सुंदर झाँकियों, सुसज्जित और आकर्षक विंटेज कार पर सवार राजा जनक राजेश अग्रवाल एवं महारानी सुनैना श्रीमती अंजू अग्रवाल और मंगल भजनों की संगीत लहरी से मंत्र मुग्ध करते बैंड वादकों के साथ सीता जी का मंगल डोला और गौरी पूजन शोभायात्रा में शामिल हजारों भक्त श्रद्धालुओं का अद्भुत नजारा भक्ति और उत्सव का अद्भुत संगम बनकर पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर बाद शाम को जब सुसज्जित मंगल डोला निकाला
गया तो वातावरण मंगलगीतों और जयकारों से गूंज उठा। महिलाओं ने पारंपरिक रीति से गौरी पूजन सम्पन्न किया और मंगलगीतों की स्वर लहरियों ने पूरे परिसर को भक्ति रस में डुबो दिया। डोले में बैठीं सीता माता की भव्य शोभायात्रा कावेरी मंदिर से प्रारंभ होकर एम एम सैरी स्कूल, कमला नगर चौराहा, दिलीप मेडिकल, लक्ष्मण पार्क (बी-ब्लॉक), जनक मंच होते हुए राज्य मंत्री श्री राकेश गर्ग के निवास (सी-ब्लॉक) और सरस्वती विद्या मंदिर से होती हुई डी ब्लॉक, श्री सीताराम अग्रवाल जी के मकान के सामने से एफ-ब्लॉक होते हुए जनक पार्क तक पहुँची। जहां जनक पार्क विकास समिति के अध्यक्ष सीए राकेश अग्रवाल द्वारा राम भक्तों के स्वागत और प्रसादी की व्यवस्था की गई। पूरे मार्ग में दीप सजाए गए। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और आरती उतारकर माता सीता के डोले का स्वागत किया। जगह-जगह महिलाओं और बच्चों ने गीतों व नृत्य से श्रद्धा का भाव प्रकट किया। "जनकपुरी में आज माता सीता का मंगल डोला सजा है..." और "गौरी माता की वंदना से जीवन मंगलमय होता
है..." जैसे गीतों की गूँज ने वातावरण को दिव्यता और उल्लास से भर दिया। भक्त भावविभोर होकर देर तक इस आयोजन में रमे रहे। इस अवसर पर महारानी सुनयना श्रीमती अंजू अग्रवाल, समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी, सह-कोषाध्यक्ष श्वेता बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारु गर्ग, उपाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सोनिया शर्मा, मोहिनी गोयल, रिचा मांगलिक, साधना अग्रवाल, नीलम अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल ने अपनी सक्रिय उपस्थिति और सहयोग से आयोजन को गरिमामयी बनाया। श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, हरीश अग्रवाल जुगनू, उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रशासनिक व्यवस्थापक अनिल अग्रवाल एडवोकेट और आशीष मित्तल (कन्हैया पार्क) डोला प्रभारी रहे। श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, अनिल अग्रवाल बैंक, संतोष गुप्ता, दीपक माहेश्वरी, अशोक अग्रवाल, राकेश मंगल, संजीव शर्मा, हरीश शर्मा, प्रशांत अग्रवाल, शशांक तिवारी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। संवादाता ् राजीव सिंह सिकरवार कैमरामैन बन्टी शर्मा। जय श्री राम।
- राजीव सिकरवार, पत्रकार (ब्यूरो चीफ) डिस्ट्रिक्ट हैंड प्रैस रिपोर्टर आगरा ( उ.प्र)Agra, Uttar Pradesh👏on 23 September
- Post by Ashik sonkar1
- बीजेपी विधायक की चमत्कारी व्हील चेयर! UP#सुल्तानपुर में बीजेपी विधायक सीताराम ने दिव्यांग को फोल्डिंग व्हील चेयर प्रदान की. व्हील चेयर पर बैठते ही लाभार्थी ठीक होकर चमत्कारिक रूप से दोनों पैरों पर खड़ा हो गया1
- फ़िरोज़ाबाद: थाना उत्तर बस स्टैंड पर बेकाबू ट्रैक्टर का तांडव, 3 मोटरसाइकिलें चकनाचूर1
- Post by ATV INDIA (Ajeet chauhan)1
- *रिपोर्टर आदित्य कुमार* *लोकेशन मई* *सिटी जलेसर* जलेसर के गांव मई में मंदिर जाने - आने वाले इस मार्ग पर जल भराव की स्थिति बनी हुई हे इससे स्थानीय ग्रामवासियों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा हे पानी भरने के भार्ग पर चलना मुश्किल हो रहा है स्थानीय लोगों का कहना हे कि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोग आते जाते है जल भराव की समस्या से स्कूल बच्चे, बुजुर्गों ओर महिलाओं को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे ग्रामवासियों ने प्रशासन से माग की जा रही हे कि जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।2
- Post by Subhash Chand4
- हरिद्वार – रुड़की इलाके में पॉपुलर के पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ (लेपर्ड) वहीं फंस गया। वो करीब 4 घंटे तक उल्टा लटका रहा। आखिरकार पेड़ काटकर नीचे गिराया गया, तब तेंदुआ निकल सका।1
- Post by Subhash Chand3
- Post by Divari Lal1