प्रेस नोट कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार दिनांक 16/12/2025 मानसिक रुप से कमजोर मेरठ उ0प्र0 से लापता युवक ने गंगनहर में कुदने का प्रयास किया, ज्वालापुर चेतक कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुए युवक को बचाकर सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द दिनांक 16-12-25 को जग्गू घाट ज्वालापुर के पास एक व्यक्ति के गंगनहर में डूबने की सूचना पर पहुची ज्वालापुर चेतक पुलिस द्वारा गंगनहर में डूबने वाले व्यक्ति को बचाया गया जिसे कोतवाली ज्वालापुर पर लाया गया। उक्त व्यक्ति मानसिक रुप से कमजोर लग रहा था जो अपना सही नाम पता नही बता पा रहा था, जिसको सूक्ष्म जलपान कर पुलिस द्वारा विश्वास में लिया गया तथा प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सोशल मिडिया व अन्य माध्यम से उक्त व्यक्ति से सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया। उक्त व्यक्ति को कोतवाली ज्वालापुर कार्यालय में नियुक्त कानि0 1175 मनोज डोभाल द्वारा पैन कागज दिया गया तो उसने कागज पर एक फोन नम्बर लिखा, जिस पर वार्ता करने पर दिया गया मोबाईल नम्बर उक्त व्यक्ति के पिता श्री लक्ष्मण सिंह रावत निवासी म0नं0-59/16 प्रगति नगर जनपद मेरठ उ0प्र0 को होना पाया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि यह मेरा पुत्र नीरज रावत है जो कुछ समय पूर्व मेरठ हॉस्पिटल में मेडिकल लाइन में काम करता था किन्तु कुछ समय से इसका मानसिक सन्तुलन ठीक ना होने के कारण यह दिनांक 13-12-2025 को मेरठ घर से बिना बताये कहीं चला गया था जिसको हमारे द्वारा काफी तलाश किया जा रहा था और अपने पुत्र के फोटो पम्पलेट भी जगह – जगह वितरित किये गये थे। गुमशुदा नीरज रावत उम्र-23 वर्ष जो मानसिक रोगी है । कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा गुमशुदा के परिजन को थाने पर बुलवाया गया तथा सुझबुझ का परिचय देते हुए गुमशुदा को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा के परिजनों द्वारा अपने खोये हुए पुत्र के सकुशल बरामद होने पर उत्तराखंड पुलिस की प्रशन्सा करते हुए आभार प्रकट किया गया। पुलिस टीम 1 उप नि0 khemendra गंगवार व0 उप नि0 कोतवाली ज्वालापुर 1- का0 1175 मनोज डोभाल 2- का0 1449 दीपक चौहान 3- का0 876 अंकित कवि
प्रेस नोट कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार दिनांक 16/12/2025 मानसिक रुप से कमजोर मेरठ उ0प्र0 से लापता युवक ने गंगनहर में कुदने का प्रयास किया, ज्वालापुर चेतक कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुए युवक को बचाकर सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द दिनांक 16-12-25 को जग्गू घाट ज्वालापुर के पास एक व्यक्ति के गंगनहर में डूबने की सूचना पर पहुची ज्वालापुर चेतक पुलिस द्वारा गंगनहर में डूबने वाले व्यक्ति को बचाया गया जिसे कोतवाली ज्वालापुर पर लाया गया। उक्त व्यक्ति मानसिक रुप से कमजोर लग रहा था जो अपना सही नाम पता नही बता पा रहा था, जिसको सूक्ष्म जलपान कर पुलिस द्वारा विश्वास में लिया गया तथा प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सोशल मिडिया व अन्य माध्यम से उक्त व्यक्ति से सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया। उक्त व्यक्ति को कोतवाली ज्वालापुर कार्यालय में नियुक्त कानि0 1175 मनोज डोभाल द्वारा पैन कागज दिया गया तो उसने कागज पर एक फोन नम्बर लिखा, जिस पर वार्ता करने पर दिया गया मोबाईल नम्बर उक्त व्यक्ति के पिता श्री लक्ष्मण सिंह रावत निवासी म0नं0-59/16 प्रगति नगर जनपद मेरठ उ0प्र0 को होना पाया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि यह मेरा पुत्र नीरज रावत है जो कुछ समय पूर्व मेरठ हॉस्पिटल में मेडिकल लाइन में काम करता था किन्तु कुछ समय से इसका मानसिक सन्तुलन ठीक ना होने के कारण यह दिनांक 13-12-2025 को मेरठ घर से बिना बताये कहीं चला गया था जिसको हमारे द्वारा काफी तलाश किया जा रहा था और अपने पुत्र के फोटो पम्पलेट भी जगह – जगह वितरित किये गये थे। गुमशुदा नीरज रावत उम्र-23 वर्ष जो मानसिक रोगी है । कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा गुमशुदा के परिजन को थाने पर बुलवाया गया तथा सुझबुझ का परिचय देते हुए गुमशुदा को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा के परिजनों द्वारा अपने खोये हुए पुत्र के सकुशल बरामद होने पर उत्तराखंड पुलिस की प्रशन्सा करते हुए आभार प्रकट किया गया। पुलिस टीम 1 उप नि0 khemendra गंगवार व0 उप नि0 कोतवाली ज्वालापुर 1- का0 1175 मनोज डोभाल 2- का0 1449 दीपक चौहान 3- का0 876 अंकित कवि
- zetanews24x7. com देहरादून के रायपुर क्षेत्र के प्राईमस हॉस्पिटल का मामला। अजय सोनकर निवासी शिव कॉलोनी कांवली रोड की उपचार के दौरान मौत। परिवार जनों का आप है कि डॉक्टर टम्टा ने नशे की हालत में किया ऑपरेशन और एक पथरी के छोटे से ऑपरेशन की जगह काट डाला पूरा पेट।1
- rastriye mahila ekta sangthan1
- लोगों पर कीजिये यह तीन एहसान ?1
- मुजफ्फरनगर थाना बुढ़ाना पुलिस ने गोकशी मामले में वांछित चल रहे 20 हज़ार के इनामी को किया मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार ।1
- मुजफ्फरनगर गांव तावली थानां शाहपुर मैं अब से तीन महीने पहले गांव के ही रहने वाले पवन पुत्र रामभरोसा, रामभरोसा पुत्र रतिराम,रविकांत पुत्र रामभरोसा,माया पत्नी रामभरोसा,मोनी पत्नी रविकांत,ज्योति पत्नी पवन ने प्रार्थिया के पिता मदन ओर माता ईश्वरी पर तेज धार वाले हथियारों से जानलेवा हमला किया जिसमें प्रार्थिया के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें पुलिस ने पीड़ितों की हालत देखते हुए जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले दबंगो के खिलाफ हत्या का प्रयास करने की धारा BNS 109 में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की,लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो अब सामने आई है। जब आज पीड़ित युवती ने एसएसपी ऑफिस पहुँच थानां शाहपुर पुलिस पर फैसले का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत पत्र एसएसपी को सौंपा। ओर कार्यवाही की गुहार लगाई है।पीड़ित युवती का कहना है। कि आये दिन दबंगो द्वारा उसके परिवार और उसे जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही है। जिससे पीड़ित युवती बहुत डरी हुई है। और उसने अपने परिवार और अपनी जान माल की सुरक्षा की एसएसपी से गुहार लगाई है।1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- Mjlis1
- हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल डलहौजी में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दिल्ली नंबर की एक ट्रैवलर गाड़ी ऊंचाई पर चढ़ते हुए अचानक पीछे खिसक गई। ट्रैवलर के पिछले टायर खाई में समा गए, हालांकि एक पेड़ से टकराकर गाड़ी नीचे गिरने से बच गई। लोगों ने किसी तरह चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। इसमें एक-दो लोग तो नीचे खाई में ही गिर गए। समय रहते आसपास के लोगों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी लगी है।1
- 🌫️🚨 घने कोहरे को लेकर क्षेत्राधिकार धामपुर की जनता से सुरक्षा अपील 🚨🌫️1