Shuru
Apke Nagar Ki App…
नरसिंहपुर - शा.उत्कृष्ट विद्यालय ने अपने नाम किया आरोहण’ इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का खिताब
SATISH DUBEY
नरसिंहपुर - शा.उत्कृष्ट विद्यालय ने अपने नाम किया आरोहण’ इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का खिताब
More news from Narsinghpur and nearby areas
- नरसिंहपुर - गुड़ भट्टी पर कार्य कर रहे मजदूरों के बीच जलाऊ लकड़ी उठाने को लेकर हुई मारपिट1
- इन दिनों किसानों की मक्का की फसल अच्छी हुई है जिन्हें वो मंडी में बेचने आपने ट्रैक्टर में ला रहे हे गौरझामर मंडी भाव 1500से 1610 रहा1
- नगर परिषद् बनखेड़ी नगर की जनता में एक ओर जन चर्चा का विषय बना हुआ है एवं आक्रोश भी व्यक्त हैं। जैसे की बनखेड़ी शहर की ओर भी सड़कें बनी है जिनको 1-2 साल भी नहीं हुये है और भ्रष्टाचार की चपेट में आ गई है, जिनमें बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं सड़क पूरी उखड़ गई हैं इससे अच्छी तो पुरानी सड़के थी। ये करोड़ों का विकास नहीं,भ्रष्टाचार है। जिस तरह पूर्व में बनीं सड़कें भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई,उसी प्रकार ये सड़क में भी बड़े बड़े गड्ढे हों जायेंगे कुछ हि महिनों में। कायाकल्प योजना के तहत 400 मीटर की सड़क , 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत से बनाई जा रहीं हैं जिसमें से लगभग 200 मीटर पर कार्य चालू है। ये सड़क श्री हेमराज मुख़्तार शोरूम से लेकर रुचि मार्केट तक बन्नी है। ₹2 करोड़ की सड़क का घटिया निर्माण एक गंभीर समस्या है, जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा होगा, जिससे सड़क जल्द ही उखड़ गई है या जहां तहां दरारें पड़ रही है, CMO सर को लिखित में शिकायत की है और जांच की मांग की है, ताकि जनता के पैसे की बर्बादी रोकी जा सके और दोषियों पर कार्रवाई हो. सड़क का निर्माण चल ही रहा है ओर कुछ ही हफ्तों में ही टूटने लगी है, गिट्टी दिखने लगी हैं. यहा ये कहना गलत नहीं होगा कि रोड का भ्रष्टाचार प्रगति पर है। हम बनखेड़ी का विकास चाहते हैं, भ्रष्टाचार नहीं। सवाल यह भी उठना है कि यहां नगर परिषद बनखेड़ी में 10 महीनो से भी ज्यादा हो गए पर इंजीनियर अभी तक नहीं है तो इस रोड का निर्माण कार्य कौन इंजीनियर देख रहा है और यह भ्रष्टाचार उसकी देखरेख में हो रहा है क्या? अगर रोड की गुणवत्ता नहीं सुधारी गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।1
- “जंगलों के बीच बसा वो गांव, जहां विकास कभी पहुंचा ही नहीं”1
- कन्हार निवासी 32 वर्षीय लापता युवक का मिला शव, हत्या का मामला पुलिस जांच में जुटी 18 दिसंबर को घर से खाद सामग्री लेने निकले 32 वर्षीय कन्हार निवासी राधेश्याम मेहरा का शव मंगलवार शाम पिपरिया बनखेड़ी रेल्वे ट्रैक मछुवासा नदी पुल के नीचे से पुलिस ने बरामद किया है जिसका आज बुधवार दोपहर 2 बजे डॉक्टरों की टीम ने पोस्ट मार्टम कर हत्या की पुष्टि कर दी है। मामला गंभीर होने के कारण मंगलवारा थाना पुलिस से अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है सूत्रों के अनुसार मृतक की हत्या से जुड़ा संदिग्ध पुलिस की हिरासत में जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है वहीं fsl टीम ने भी मौका स्थल पहुंच मामले की जांच की है परिजनों ने आरोप लगाया है कि राधेश्याम मेहरा की हत्या की गई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है मगर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।1
- 🔴 जबलपुर पवन हत्याकांड का खुलासा “मेरे सामने मां को थप्पड़ मारा था… तभी ठान लिया था हत्या करूंगा” — आरोपी रोहित पाल गिरफ्तार _ 📍 जबलपुर | ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा | 📰 Sach Tak Patrika News _ जबलपुर में बीच सड़क हुई पवन अहिरवार की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल थाना पुलिस ने आरोपी रोहित पाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हत्या की वजह बताते हुए कहा कि— > “मेरे सामने ही उसने मेरी मां को थप्पड़ मारा था… तभी सोच लिया था कि आज नहीं तो कल इसे मार दूंगा।” --- 🔎 क्या है पूरा मामला? मृतक पवन अहिरवार (40) और आरोपी रोहित पाल दोनों ई-रिक्शा चालक थे और राजीव गांधी नगर में पड़ोसी थे। 👉 दोनों के बीच सितंबर महीने में एक मामूली विवाद हुआ था, जिसने आगे चलकर खौफनाक रूप ले लिया। --- ⚠️ सितंबर में शुरू हुआ था विवाद पुलिस के मुताबिक, सितंबर में पवन अहिरवार का ई-रिक्शा आरोपी रोहित के घर के दरवाजे से टकरा गया था। इसी बात पर विवाद हुआ। 👉 इस दौरान रोहित की मां शकुन बर्मन बाहर आईं और पवन को डांटा। 👉 आरोप है कि गुस्से में पवन ने महिला को थप्पड़ मार दिया और नुकीली चीज से वार भी किया, जिससे उनके चेहरे से खून निकल आया। यह पूरी घटना रोहित के सामने हुई थी। --- 🧠 उसी दिन बना लिया था बदले का प्लान अगले दिन फिर दोनों आमने-सामने आए। कहासुनी बढ़ी तो पवन ने कथित तौर पर कहा— > “तेरी मां को मारा, तूने क्या कर लिया?” पुलिस के अनुसार, यही बात रोहित के दिल में घर कर गई। 👉 उसने उसी दिन ठान लिया कि पवन या उसके भाई में से किसी एक की हत्या जरूर करेगा। --- 🔪 रविवार को मिला मौका, ISBT के पास की हत्या रविवार शाम पवन अहिरवार ई-रिक्शा लेकर दमोह नाका की ओर जा रहा था। 👉 आरोपी रोहित सफेद एक्सिस स्कूटी से उसका पीछा करता रहा। 👉 जैसे ही पवन ISBT बस स्टैंड के पास पहुंचा, रोहित ने जानबूझकर ई-रिक्शा में टक्कर मारी। बहस के दौरान रोहित ने चाकू निकाला और 🔪 पवन के गले पर ताबड़तोड़ 4 से 5 वार कर दिए। अत्यधिक खून बहने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई। --- 🚨 हत्या के बाद फरार, गांव में छिपा था आरोपी हत्या के बाद आरोपी माढ़ोताल होते हुए 👉 जबलपुर–नागपुर हाईवे स्थित ग्राम बसा में छिप गया। वह शहर छोड़कर भागने की तैयारी में था। 🔎 पुलिस की 5 टीमें लगातार तलाश में लगी थीं। --- 👮♂️ ऐसे हुई गिरफ्तारी मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि 👉 ग्राम बसा के पास बिना नंबर की सफेद एक्सिस खड़ी है। एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर 👉 आरोपी रोहित पाल को गिरफ्तार कर लिया। --- 🧾 आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस के अनुसार— ⚠️ रोहित पाल के खिलाफ पहले से मारपीट जुआ आर्म्स एक्ट के 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। --- 🚔 हत्या स्थल पर निकाला गया जुलूस गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को 👉 ISBT के पास उसी जगह लेकर गई, जहां हत्या की गई थी। वहीं उसका पुलिस जुलूस निकाला गया। --- 🧑⚖️ कोर्ट में पेश, भेजा गया जेल आरोपी को कोर्ट में पेश कर 👉 न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। --- ❓ उठते सवाल इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या मामूली विवाद इतने बड़े अपराध में बदल रहे हैं? ❓ खुलेआम सड़कों पर चाकूबाजी क्यों बढ़ रही है? ❓ अपराधियों में कानून का डर क्यों खत्म हो रहा है? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- Post by Ankit Raikwar1
- नरसिंहपुर - मालवाहक चालको के ऊपर गहराया रोजीरोटी का संकट, ऑटो वाले कम भाड़े पर ले जा रहे माल1