Shuru
Apke Nagar Ki App…
आगामी सप्ताह से हमारा प्रयास होगा कि एक स्कूल में जाकर मध्यान भोजन किया जाएगा-कलेक्टर श्री कोचर == छात्रों के लिए बर्तन खरीद कर यहां उपलब्ध करा दिए जाएं ताकि बच्चे घर से बर्तन ना लाएं और यहां सम्मान पूर्वक बैठकर भोजन करें == ग्राम ससनाकला पहुंचे कलेक्टर श्री कोचर == यहां छात्र-छात्राओं से चर्चा की उनके साथ बैठकर मध्यान भोजन भी किया ==
Bhupendra Rai दबंग इंडिया
आगामी सप्ताह से हमारा प्रयास होगा कि एक स्कूल में जाकर मध्यान भोजन किया जाएगा-कलेक्टर श्री कोचर == छात्रों के लिए बर्तन खरीद कर यहां उपलब्ध करा दिए जाएं ताकि बच्चे घर से बर्तन ना लाएं और यहां सम्मान पूर्वक बैठकर भोजन करें == ग्राम ससनाकला पहुंचे कलेक्टर श्री कोचर == यहां छात्र-छात्राओं से चर्चा की उनके साथ बैठकर मध्यान भोजन भी किया ==
More news from Damoh and nearby areas
- गाली बाज मुरारी पांडे की गिरफ्तारी और जेल जाने के बाद रहली थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने क्या कहा सुनिए1
- 🔴 ‘रसगुल्ला युद्ध’! मिठाई कम पड़ी और शादी बनी रणभूमि – जानिए पूरा मामला बिहार के बोधगया में एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया, जब रसगुल्ला कम पड़ने की वजह से दूल्हा–दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। घटना 29 नवंबर की है और इसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। --- 🎉 शादी में मिठाई कम पड़ते ही तू-तू मैं-मैं से हाथापाई तक मामला बढ़ा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, होटल में जब रसगुल्ले की सर्विंग कम हुई तो दोनों पक्षों में पहले बहस हुई। कुछ ही मिनटों में मामला इतना बिगड़ गया कि: 💥 कुर्सियाँ फेंकी गई 💥 बर्तन उड़ने लगे 💥 लात-घूंसे चले 💥 कई लोग घायल हो गए हंगामे के दौरान लोग भाग-दौड़ करते दिखे और समारोह में अफरा-तफरी मच गई। --- 📹 CCTV फुटेज वायरल – सोशल मीडिया पर लोग भी हैरान होटल के CCTV कैमरों में पूरा मारपीट का दृश्य कैद हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं: “शादी में मिठाई कम पड़ जाए तो युद्ध होना तय है” “रसगुल्ला इतना भी ज़रूरी था क्या?” “समझ नहीं आता—हंसी आए या दुख हो!” --- 💔 दुल्हन पक्ष ने तोड़ी शादी – रिश्ता हुआ रद्द सबसे बड़ा झटका दूल्हा पक्ष को तब लगा जब दुल्हन के परिवार ने वहीं शादी तोड़ने का फैसला ले लिया। मारपीट और हंगामे को देखकर दुल्हन पक्ष ने कहा: > “जो लोग मिठाई पर लड़ सकते हैं, वे कल किसी और बात पर भी लड़ सकते हैं।” इस वक्त दोनों परिवारों में तनाव बना हुआ है। --- 🏥 कई लोग घायल – इलाज जारी मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। होटल प्रबंधन के अनुसार, माइक्रोवेव, बर्तन और कुर्सियों को नुकसान पहुँचा है। --- 👮 पुलिस हुई सक्रिय – जांच शुरू हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और होटल से CCTV फुटेज लिया। मामला फिलहाल जांच में है। --- 📝 क्या सिर्फ रसगुल्ले पर शादी टूट सकती है? समाजशास्त्रियों का मानना है कि: दबाव + भीड़ + आयोजन में तनाव किसी भी छोटी बात को बड़े विवाद में बदल सकता है। मिठाई कम पड़ना सिर्फ एक कारण था, असली आग पहले से जल रही थी। --- 📍 घटना कहाँ हुई? स्थान: बोधगया, गया जिला, बिहार घटना: रसगुल्ला कम मिलने पर हिंसक झड़प वीडियो: CCTV फुटेज वायरल --- ❓ आपकी राय क्या है? क्या किसी शादी को रसगुल्ले जैसी मामूली चीज़ पर तोड़ देना सही है? 👇 नीचे कमेंट में बताएं। ___ 🙏"नमस्कार, मैं हूँ दीपक विश्वकर्मा। अगर आपको हमारा यह वीडियो और हमारी रिपोर्टिंग पसंद आई, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। देश और दुनिया की कोई भी बड़ी खबर आपसे छूट न जाए, इसके लिए अभी हमारे चैनल 'सच तक पत्रिका न्यूज़' deepak_vishwakarma_89 को सब्सक्राइब और फॉलो कर लें। जुड़े रहिए हमारे साथ और देखते रहिए... सच तक पत्रिका न्यूज़।"1
- साईंखेड़ा में साप्ताहिक बाजार की व्यवस्था ठप, भारी वाहनों से बढ़ा संकट स्टेट हाईवे-44 पर दौड़ते डंपर–हाईवा बने दुर्घटना का कारण, धूल और अव्यवस्था से जनता त्रस्त साईंखेड़ा। नगर परिषद साईंखेड़ा के गठन के बाद भी आज तक यहां साप्ताहिक बाजार की स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। नगर के मध्य स्थित अनुपयोगी कृषि उपज मंडी को बाजार के लिए उपयोग में लाया जा सकता है, लेकिन जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की उदासीनता के कारण यह सुविधा अब भी अधूरी है। वर्षों से लंबित यह मुद्दा स्थानीय नागरिकों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। नगर के हृदय स्थल से होकर गुजरने वाला स्टेट हाईवे-44 साप्ताहिक बाजार क्षेत्र को चीरता हुआ निकलता है, जिस पर प्रतिदिन गन्ना ट्रॉलियां, एनटीपीसी के भारी वाहन, रेत से भरे हाईवा और बड़े ट्रक तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। इन वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही ने मार्ग को दुर्घटनाओं का केंद्र बना दिया है। कई लोग इस सड़क पर अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। फिर भी किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। धूल के गुबार में घुट रही सांसें भारी वाहनों की रफ्तार से बाजार क्षेत्र में उठने वाली धूल का स्तर चिंताजनक है। लोगों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है । दुकानों पर धूल की मोटी परत जम जाती है बच्चों, बुजुर्गों में सर्दी, जुकाम व एलर्जी की शिकायतें कई बार बड़े डंपर गुजरते ही धूल का ऐसा अंधकार छा जाता है कि सड़क सामने तक दिखाई नहीं देती। बाजार क्षेत्र में पानी का छिड़काव भी नियमित रूप से नहीं किया जाता। हैरानी की बात यह है कि बाजार की भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी भारी वाहन अपनी गति कम नहीं करते। यह लापरवाही किसी भी समय गंभीर हादसे का रूप ले सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो स्पीड लिमिट लागू की गई और न ही वैकल्पिक मार्ग बनाने पर विचार किया गया। विकास के दावों के बीच मूलभूत समस्याएं अनसुलझी एक ओर नगर में दादा धाम तीर्थ क्षेत्र जैसी योजनाओं की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर साप्ताहिक बाजार और सड़क सुरक्षा जैसी बुनियादी समस्याएं वर्षों से अनदेखी पड़ी हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें केवल आश्वासन मिले, समाधान नहीं। स्थानीय निवासियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि— 1. अनुपयोगी कृषि उपज मंडी में साप्ताहिक बाजार की तत्काल व्यवस्था की जाए। 2. स्टेट हाईवे-44 पर भारी वाहनों के लिए डायवर्जन अथवा वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए। 3. बाजार क्षेत्र में स्पीड लिमिट और सख्त निगरानी लागू की जाए। 4. पूरे मार्ग पर धूल नियंत्रण हेतु नियमित पानी छिड़काव और सड़क सुधार कराया जाए। निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या आने वाले समय में और भयावह रूप ले सकती है।4
- पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 3 सगे भाइयों की हत्या के मामले का 12 घंटे में हुआ खुलासा, 4 पुलिस टीमों ने हत्या के सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार।1
- कोलारस: राम राई में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई—250 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया, JCB/बुलडोज़र चलाकर सरसों-मसूर-मिर्च की फसल नष्ट1
- भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा सागर1
- खेत पर बुजुर्ग व युवक के साथ 3 लोगों ने की लाठी डंडे से मारपीट, पुलिस ने की एफआईआर दर्ज।1
- Post by User1193निर्मल लोधी BMKS1
- Post by Sandeep Raj1