जब्बर मल जांगिड़ कारपेन्टर एसोशिएशन पाली के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित। पाली गुरुवार 18 दिसम्बर/ कारपेन्टर एसोशिएशन पाली के दो वर्षीय चुनाव पूर्व अध्यक्ष ढगलाराम जांगिड़ की देखरेख मे विश्वकर्मा भवन अपना विजय नगर में आम मीटिंग में सर्व सहमति से सम्पन्न हुए। जिसमें जब्बर मल जांगिड़ अध्यक्ष, सुरेश मालवीय उपाध्यक्ष, नेमाराम कुमावत सचिव, ताराचंद मालवीय सहसचिव एवं राजेश मालवीय कोषाध्यक्ष चुने गये। जब्बर मल जांगिड़ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जांगिड़ समाज के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण जांगिड़, शिक्षक एवं एंकर रामदयाल जांगिड़, महासभा पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ सहित समाज के गणमान्य जनों ने खुशी जाहिर करते हुए आशा व्यक्त की है की जांगिड के नैतृत्व मे शिल्पकला का महत्व और कलाकारों को उसकी कला का उचित सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर भूराराम जांगिड़, प्रकाश पिंड़वा, अशोक जांगिड़, जगदीश मालवीय, केवल नागल, धनराज पिंड़वा, दुर्गाराम मालवीय, सुरेश पिंड़वा, सुरेश जांगिड़, ढगलाराम ओस्तवाल सहित एसोशिएशन के कई कारपेन्टर बन्धु मोजूद रहे। रिपोर्ट -घेवरचन्द आर्य पाली
जब्बर मल जांगिड़ कारपेन्टर एसोशिएशन पाली के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित। पाली गुरुवार 18 दिसम्बर/ कारपेन्टर एसोशिएशन पाली के दो वर्षीय चुनाव पूर्व अध्यक्ष ढगलाराम जांगिड़ की देखरेख मे विश्वकर्मा भवन अपना विजय नगर में आम मीटिंग में सर्व सहमति से सम्पन्न हुए। जिसमें जब्बर मल जांगिड़ अध्यक्ष, सुरेश मालवीय उपाध्यक्ष, नेमाराम
कुमावत सचिव, ताराचंद मालवीय सहसचिव एवं राजेश मालवीय कोषाध्यक्ष चुने गये। जब्बर मल जांगिड़ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जांगिड़ समाज के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण जांगिड़, शिक्षक एवं एंकर रामदयाल जांगिड़, महासभा पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ सहित समाज के गणमान्य जनों ने खुशी जाहिर करते हुए आशा व्यक्त की है
की जांगिड के नैतृत्व मे शिल्पकला का महत्व और कलाकारों को उसकी कला का उचित सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर भूराराम जांगिड़, प्रकाश पिंड़वा, अशोक जांगिड़, जगदीश मालवीय, केवल नागल, धनराज पिंड़वा, दुर्गाराम मालवीय, सुरेश पिंड़वा, सुरेश जांगिड़, ढगलाराम ओस्तवाल सहित एसोशिएशन के कई कारपेन्टर बन्धु मोजूद रहे। रिपोर्ट -घेवरचन्द आर्य पाली
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के घंटाघर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई हैं ।1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित4
- अधिवक्ताओं का जनादेश:1
- Ajmer news jyada se jyada share Karen tumhara bhai update deta rahega2
- लोकेशन : रुद्रपुर, उद्यमसिंह नगर,उत्तराखंड मोहम्मद फतेह नामी व्यक्ति ने गाय को लेकर एक वीडियो बनाया जिसके बाद गौ रक्षा सेवा समिति रुद्रपुर के अध्यक्ष पंडित कुमार आर्य के नेतृत्व में गौरक्षकों ने पिटाई करते हुए उसका जुलूस निकाला और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।1
- Post by रमेश सिंह1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1