69 वी जिला स्तरीय छात्र छात्रा मलखंभ जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आगाज। पाली सोमवार 22 सितंबर। 69 वीं जिला स्तरीय जिमनास्टिक एवं मलखंभ प्रतियोगिता छात्र - छात्रा 17 एवं 19 वर्ष का आयोजन जवाहर बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाहर नगर पाली के तत्वाधान में आर्य वीर दल मैदान लाखोटिया रोड पाली में आरम्भ हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, अध्यक्षता दिलीप परिहार अध्यक्ष आर्य वीर दल पाली , विशिष्ट अतिथि श्रवण सिंह राजपुरोहित विभाग अध्यक्ष भूगोल , गौरव पाठक मैनेजर यूको बैंक पाली, धनराज आर्य संरक्षक आर्य वीर दल पाली, सुखराम चौधरी समाजसेवी पाली की गरिमामय उपस्थिति में उद्घाटन सत्र हुआ । प्रधानाचार्य ललित शर्मा ने बताया कि अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। पश्चात वहां मोजूद स्कूल की एक बालिका के हाथों विपिन शर्मा द्वारा ध्वजारोहण करवाया। इससे पूर्व स्कूल परिवार एवं आर्य वीर दल द्वारा अतिथियों का स्वागत पट्टीका,तथा साफा बंधवाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर परम्परागत स्वागत किया गया। व्यवस्थापक पुखराज शर्मा ने बताया कि जिमनास्टिक प्रतियोगिता में 17 वर्ष में छात्र वर्ग में कुल 26 खिलाड़ी ,17 वर्ष छात्रा वर्ग में 53 खिलाड़ी,19 वर्ष छात्र वर्ग में 34 खिलाड़ी,19 वर्ष छात्रा वर्ग में 31 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । इसी प्रकार मलखंभ प्रतियोगिता में 17 वर्ष में छात्र वर्ग में 17 खिलाड़ी, बालिका वर्ग में 12 खिलाड़ी, 19 वर्ष छात्र वर्ग में 17 खिलाड़ी, छात्रा वर्ग में 12 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । पर्यवेक्षक रमेश कुमार खमराना , संयोजक जिमनास्टिक, श्रीमती तेज कंवर संयोजक मलखंभ, महेंद्र सिंह शारीरिक शिक्षक की देखरेख में आज मलखंभ की प्रतियोगिता हुई कल जिम्नास्टिक की प्रतियोगिता होगी। शिक्षा विभाग से जुड़े हुए कई शारीरिक शिक्षक भरत कुमावत, योगेंद्र देवड़ा, विद्यालय समिति के शारीरिक शिक्षक प्रहलाद गौतम, यशवंत, किशन वैष्णव ,श्रवण, प्रकाश भाटी, सुशील कुमार ,श्रीमती पूजा शर्मा आयोजन अपना योगदान दे रहे हैं । इस अवसर पर आर्य वीर दल की और से विजयराज आर्य, गणपत भदौरिया, शंकर हंस, भंवर गौरी, अशोक सांवरिया, महेन्द्र प्रजापत, घेवरचन्द आर्य, दिलीप गहलोत, पवन पाण्डे एवं शिक्षा व खेल जगत के कई गणमान्य जन मौजूद रहे। मंच संचालन शिक्षक प्रकाश सुथार ने किया।
69 वी जिला स्तरीय छात्र छात्रा मलखंभ जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आगाज। पाली सोमवार 22 सितंबर। 69 वीं जिला स्तरीय जिमनास्टिक एवं मलखंभ प्रतियोगिता छात्र - छात्रा 17 एवं 19 वर्ष का आयोजन जवाहर बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाहर नगर पाली के तत्वाधान में आर्य वीर दल मैदान लाखोटिया रोड पाली में आरम्भ हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, अध्यक्षता दिलीप परिहार अध्यक्ष आर्य वीर दल पाली , विशिष्ट अतिथि श्रवण सिंह राजपुरोहित विभाग अध्यक्ष भूगोल , गौरव पाठक मैनेजर यूको बैंक पाली, धनराज
आर्य संरक्षक आर्य वीर दल पाली, सुखराम चौधरी समाजसेवी पाली की गरिमामय उपस्थिति में उद्घाटन सत्र हुआ । प्रधानाचार्य ललित शर्मा ने बताया कि अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। पश्चात वहां मोजूद स्कूल की एक बालिका के हाथों विपिन शर्मा द्वारा ध्वजारोहण करवाया। इससे पूर्व स्कूल परिवार एवं आर्य वीर दल द्वारा अतिथियों का स्वागत पट्टीका,तथा साफा बंधवाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर परम्परागत स्वागत किया गया। व्यवस्थापक पुखराज शर्मा ने बताया कि जिमनास्टिक प्रतियोगिता में
17 वर्ष में छात्र वर्ग में कुल 26 खिलाड़ी ,17 वर्ष छात्रा वर्ग में 53 खिलाड़ी,19 वर्ष छात्र वर्ग में 34 खिलाड़ी,19 वर्ष छात्रा वर्ग में 31 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । इसी प्रकार मलखंभ प्रतियोगिता में 17 वर्ष में छात्र वर्ग में 17 खिलाड़ी, बालिका वर्ग में 12 खिलाड़ी, 19 वर्ष छात्र वर्ग में 17 खिलाड़ी, छात्रा वर्ग में 12 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । पर्यवेक्षक रमेश कुमार खमराना , संयोजक जिमनास्टिक, श्रीमती तेज कंवर संयोजक मलखंभ, महेंद्र सिंह शारीरिक शिक्षक की देखरेख में आज मलखंभ की
प्रतियोगिता हुई कल जिम्नास्टिक की प्रतियोगिता होगी। शिक्षा विभाग से जुड़े हुए कई शारीरिक शिक्षक भरत कुमावत, योगेंद्र देवड़ा, विद्यालय समिति के शारीरिक शिक्षक प्रहलाद गौतम, यशवंत, किशन वैष्णव ,श्रवण, प्रकाश भाटी, सुशील कुमार ,श्रीमती पूजा शर्मा आयोजन अपना योगदान दे रहे हैं । इस अवसर पर आर्य वीर दल की और से विजयराज आर्य, गणपत भदौरिया, शंकर हंस, भंवर गौरी, अशोक सांवरिया, महेन्द्र प्रजापत, घेवरचन्द आर्य, दिलीप गहलोत, पवन पाण्डे एवं शिक्षा व खेल जगत के कई गणमान्य जन मौजूद रहे। मंच संचालन शिक्षक प्रकाश सुथार ने किया।
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- madam Ko Bata Dena aspataal ki news patient se badtamiji2
- https://www.youtube.com/@lucky_sukhwal_11
- “जिंक प्लांट गेट पर हाई वोल्टेज ड्रामा, आत्मदाह की धमकी से मचा हड़कंप”1
- पहले चित्तौड़, फिर उदयपुर, बेंगलुरु और अहमदाबाद… शहर बदले, पहचान बढ़ी। 👉 दो महिलाओं से शुरू हुआ सफर, आज 25 आत्मनिर्भर बहनों तक पहुँचा। अपने हाथों से स्वदेशी प्रोडक्ट बनाकर पूरे भारत में नाम कमाया। चित्तौड़ में पहचान हो या न हो, देशभर में इन बहनों की मिसाल है। लेकिन अफ़सोस… “घर की मुर्गी दाल बराबर” स्थानीय स्तर पर इन्हें विदेशी बताकर पहले लिस्ट में रखा, फिर नाम ही गायब कर दिया। 👉 यह किसके इशारे पर हुआ? “दूध का दूध, पानी का पानी” होना अभी बाकी है। अब ये बहनें रुकी नहीं हैं — नई रणनीति तैयार है 🔥 Next गुजरात 🇮🇳 “हौसले बुलंद हों तो रास्ते खुद बनते हैं।”2
- अरावली पर्वतमाला को ले कर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की प्रेस से वार्ता।1
- 🙏🏻 जय श्री कृष्णा मेरे ☎️ मोबाइल नंबर हे 👉🏻 7073274011 व 73 57 57 07 07 🗓️ आज ( 19 ) दिसंबर 2025 को 👉🏻 पाली के टैगोर नगर स्थित सिद्धार्थ जी सिंघवी साहब के बंगले में 🐍 सांप आ गया 📞 सूचना मिलने पर में 🚨 तुरंत मौके पर पहुंची और 🐍 सांप को रेस्क्यू किया ☺️ ये सांप ( चेकर्ड कीलबैक प्रजाति का है , मादा ) इसकी उम्र लगभग ( 3 साल हे ) 💃🏻 दिव्या जैन मेरा नाम हे और पाली जिले की पहली ओर एकमात्र 💃🏻 महिला हु जो सांप पकड़ने का काम करती हु 🗓️ 2020 से में ये काम कर रही हु तब से मेरा ये 👉🏻 ( 1,502 नंबर ) 🐍 सांप हे , 5 सालों में मैने ( 1,502 ) 🐍 सांप पकड़ लिए हे इस सांप को पाली के दूर जंगल में छोड़ रही हु 🐍 सांप पकड़ने वाले महावीर जैन टीम पाली 🙂1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- Post by Lucky sukhwal1