आज गणतंत्र दिवस समारोह के,अवसर पर निराला बाल सरस्वती पुस्तकालय टिकारी,राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय टिकारी,एवम प्रस्तावित शैक्षणिक संस्थान निराला वाग, बेलदार टोला टिकारी में संस्थान के प्रधान जयकिशोर कुमार निराला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर झंडे को सलामी दिया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि गण, शिक्षक गण,एवम छात्र समूह को सम्बोधित करते हुए जे.के.निराला ने कहा कि यह आजादी हजारों-हजार बलिदान की किमत पर हमें हासिल हुई है।इस आजादी का मुख्य उद्देश्य अंतिम पायदान पर खड़े नागरिक को उसका हक और अधिकार दिलाना है। थरटीन टु नायनटीन का उम्र बडा ही नाजुक होता है।इस आयु में आप छात्र गण को सम्हल कर चलना है।इस अवस्था में आप अपने अध्ययन पर एवम रचनात्मक कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करें। अपराह्न में जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा संस्थान का छठा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उपस्थित हुए सदस्य गण एवम शुभचिंतक गण द्वारा जननायक के व्यक्तित्व एवम उनके कार्यो पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम के समापन उपरांत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.के.निराला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
आज गणतंत्र दिवस समारोह के,अवसर पर निराला बाल सरस्वती पुस्तकालय टिकारी,राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय टिकारी,एवम प्रस्तावित शैक्षणिक संस्थान निराला वाग, बेलदार टोला टिकारी में संस्थान के प्रधान जयकिशोर कुमार निराला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर झंडे को सलामी दिया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि गण, शिक्षक गण,एवम छात्र समूह को सम्बोधित करते हुए जे.के.निराला ने कहा कि यह आजादी हजारों-हजार बलिदान की किमत पर हमें हासिल हुई है।इस आजादी का मुख्य उद्देश्य अंतिम पायदान पर खड़े नागरिक को उसका हक और अधिकार दिलाना है। थरटीन टु नायनटीन का उम्र बडा ही नाजुक होता है।इस आयु में आप छात्र गण को सम्हल कर चलना है।इस अवस्था में आप अपने अध्ययन पर एवम रचनात्मक कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करें। अपराह्न में जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा संस्थान का छठा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उपस्थित हुए सदस्य गण एवम शुभचिंतक गण द्वारा जननायक के व्यक्तित्व एवम उनके कार्यो पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम के समापन उपरांत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.के.निराला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
- गोह (औरंगाबाद) सोमवार की सुबह करीब 11:00 बजे तक गोह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आन बान शान के साथ 77 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान गोह प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी ने ध्वजारोहण किया। झंडोत्तोलन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दिनकर,सीओ संजय कुमार, बीपीआरो प्रियंका कुमारी,उपप्रमुख सोनी कुमारी मौजूद रहे। इधर बीआरसी में बीइओ अशोक कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना में सीडीपीओ ओनम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर कुमार व गोह थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह,उपहारा में थानाध्यक्ष आकाश कुमार, देवकुंड थाना में थानाध्यक्ष मनीष कुमार एवं बंदेया थाना में थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने झंडतोलन किया।1
- Post by SATISH KUMAR (पत्रकार)1
- सहवाजपुर सराय के मुखिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच वितरित किए शिक्षण सामग्री मेसकौर (नवादा) सोमवार को प्रखंड अंतर्गत सहवाजपुरसराय स्थित पंचायत सरकार भवन में झंडोत्तोलन के बाद स्थानीय मुखिया राकेश कुमार ने विद्यार्थियों के बीच शिक्षण सामग्री कॉपी, पेंसिल और कलम वितरित किए और राष्ट्रीय मिठाई जलेबी भी खिलाए शिक्षण सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश हुए मौके पर पंचायत सचिव राजू कुमार, श्रीकांत सिंह, संतुलेश कुमार, पंकज चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे1
- Post by Sahodar Mandal1
- अरवल जिला में शिविर लगाकर किया गया सैकड़ों लोगों को उपचार,परंपरा वेल्फेयर फाउंडेशन के द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रागण में #News #highlight #BreakingNews #breakingnewstoday #PublicNews #Arwal #bihar Bihar Ki Pehchan Golu Kumar Soni1
- Post by Deepak Kumar1
- आज 26जनवरी 2026को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर समहरणालय पार्क मे जिला पदाधिकारी गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं जिला पदाधिकारी गया द्वारा झंडो तोलन किया गया l1
- Post by Sahodar Mandal1
- Post by Nanhak kumar1