सूबे मे माय भारत पोर्टल पर राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 का निबंधन 25 नवंबर से शुरू बक्सर. माय भारत बक्सर अंतर्गत राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 का पुनरकल्पित रूप मे विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम पर सागर माहेश्वरी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र बक्सर ने उक्त कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 के आयोजन में विभिन्न माध्यमों से युवाओं की सहभागिता होगी । यह मंच युवा भारतीयों को विकसित भारत की भविष्य योजना पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने में सहायक होगा। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत माय भारत प्लेटफार्म पर युवाओं के लिए डिजिटल क्वीज प्रतियोगिता दिनांक 25/11/24 से 5/12/24 तक आयोजित हो रहा है। उक्त प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल करने का अवसर होगा। इससे राजनीति और नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। युवा उत्सव का प्रथम चरण का कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा समस्त जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है तथा दुसरा चरण में उपरोक्त कार्यक्रम को शामिल किया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी संलग्न प्रति में दी गई है।
सूबे मे माय भारत पोर्टल पर राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 का निबंधन 25 नवंबर से शुरू बक्सर. माय भारत बक्सर अंतर्गत राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 का पुनरकल्पित रूप मे विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम पर सागर माहेश्वरी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र बक्सर ने उक्त कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 के आयोजन में विभिन्न माध्यमों से युवाओं की सहभागिता होगी । यह मंच युवा भारतीयों को विकसित भारत की भविष्य योजना पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने में सहायक होगा। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत माय भारत प्लेटफार्म पर युवाओं के लिए डिजिटल क्वीज प्रतियोगिता दिनांक 25/11/24 से 5/12/24 तक आयोजित हो रहा है। उक्त प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल करने का अवसर होगा। इससे राजनीति और नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। युवा उत्सव का प्रथम चरण का कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा समस्त जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है तथा दुसरा चरण में उपरोक्त कार्यक्रम को शामिल किया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी संलग्न प्रति में दी गई है।
- kya yah Sahi Kiya ja raha hai1
- प्रेस विज्ञप्ति विश्वामित्र सेना ने पंडा समाज के साथ होली मिलन किया बक्सर के स्थानीय रामरेखा घाट पर विश्वामित्र सेना एवं पंडा समाज के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देश पर फगुआ गीत का आयोजन हुआ. मौके पर मोती बाबा के नेतृत्व में पारंपरिक होली गीत अनिरुद्ध तिवारी,बिहारी बाबा, अजीत बाबा, राधे बाबा ईश्वर भाई, जगदीश व्यास के द्वारा गया गया विश्वामित्र सेना की तरफ से शाहाबाद संयोजक रवि राज ने कहा कि पारंपरिक होली गीत को ही प्रश्रय देना चाहिए क्योंकि भोजपुरी बोलने वाले लगभग 20 करोड लोग की आस्था से जुड़ी हुई भाषा है जो अश्लीलता के कारण बर्थ में जा रही है अन्यथा भोजपुरी से कम बोले जाने वाली मैथिली को आठवीं अनुसूची में शामिल कर दिया गया लेकिन भोजपुरी आज भी आठवीं अनुसूची में शामिल होने के लिए सरकार की तरफ नजरें बिठाई है.2
- Post by Mukesh Rjd1
- Post by Vishal Saah1
- दोस्ती lover 🧑🤝🧑🌹💞 me__rahul__iiii _udx__editor dost #parichay #baghwa #jila #kings_abandoned #buxar #lipstik #lipsense #crazzy #beauty #miss #loveyou #mybest #friends more1
- Post by Shivam kumar1
- Bridal Mehandi mini vlog🥰🥰 Booking now- 9905341428 Follow muskan_makeover093 for more such types of contents1
- रंगों के महापर्व होली के अवसर पर निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी व समाजसेवी रविराज ने बक्सर वासियों के लिए क्या कहा ? Buxar Administration Buxar Police Nitish Kumar Bihar Ek Nayi Soch #BuxarNews #buxarcity #बक्सर #LatestNews #viralnews #viral #BiharNews #viralvideo #buxar1