कौशाम्बी : सराय अकील में फिर भड़का विवाद, फकीराबाद में बड़े हनुमान मंदिर के पास जमकर पथराव — कई घायल, पुलिस बल ने संभाली स्थिति कौशाम्बी जनपद के सराय अकील कस्बे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब फकीराबाद स्थित बड़े हनुमान मंदिर के पास दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर बवाल हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। पत्थरबाजी इतनी जबरदस्त थी कि पूरा इलाका दहशत में आ गया। कई दुकानदारों ने आनन-फानन में अपने शटर गिरा दिए, वहीं आस-पास के लोग घरों में दुबक गए। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को दोनों पक्षों में किसी विवाद को लेकर मारपीट और बाइक तोड़फोड़ की घटना हुई थी। उस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज भी किया था, लेकिन कार्रवाई के बावजूद गुरुवार को उपद्रवियों ने फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पथराव के दौरान कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली सराय अकील पुलिस के साथ-साथ आस-पास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। भारी पुलिस बल ने क्षेत्र को घेर लिया और स्थिति को नियंत्रित किया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और हालात पर कड़ी नजर बनाए रखी है। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ा था, जिसके चलते अचानक पथराव शुरू हो गया। मौके से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। तनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इंस्पेक्टर सराय अकिल वीर प्रताप सिंह ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है, और जो भी लोग घटना में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कौशाम्बी : सराय अकील में फिर भड़का विवाद, फकीराबाद में बड़े हनुमान मंदिर के पास जमकर पथराव — कई घायल, पुलिस बल ने संभाली स्थिति कौशाम्बी जनपद के सराय अकील कस्बे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब फकीराबाद स्थित बड़े हनुमान मंदिर के पास दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर बवाल हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। पत्थरबाजी इतनी जबरदस्त थी कि पूरा इलाका दहशत में आ गया। कई दुकानदारों ने आनन-फानन में अपने शटर गिरा दिए, वहीं आस-पास के लोग घरों में दुबक गए। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को दोनों पक्षों में किसी विवाद को लेकर मारपीट और बाइक तोड़फोड़ की घटना हुई थी। उस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज भी किया था, लेकिन कार्रवाई के बावजूद गुरुवार को उपद्रवियों ने फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पथराव के दौरान कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली सराय अकील पुलिस के साथ-साथ आस-पास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। भारी पुलिस बल ने क्षेत्र को घेर लिया और स्थिति को नियंत्रित किया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और हालात पर कड़ी नजर बनाए रखी है। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ा था, जिसके चलते अचानक पथराव शुरू हो गया। मौके से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। तनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इंस्पेक्टर सराय अकिल वीर प्रताप सिंह ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है, और जो भी लोग घटना में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- Post by Raju Yadav1
- हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई पहचान राकेश सिंह की विकास नीति हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य ज़मीनी हकीकत बन चुके हैं। विकास पुरुष राकेश सिंह की दूरदर्शी सोच और जनहितकारी नीति के चलते क्षेत्र में तमाम बड़ी सड़कें, मजबूत पुल, इंटरलॉकिंग सड़कें और आधुनिक स्कूलों का निर्माण कराया गया है। सिर्फ़ बुनियादी ढांचे तक ही सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरण और जैकेट वितरण जैसे जनकल्याणकारी कार्य भी निरंतर पूर्व विधायक जी करते रहे है , जिससे गरीब और असहाय वर्ग को सीधा लाभ मिलता रहता है राकेश सिंह की विकास नीति का साफ़ संदेश है “हरचंदपुर का समग्र विकास, हर वर्ग का सशक्तिकरण।” आज हरचंदपुर क्षेत्र प्रगति, भरोसे और विकास का मजबूत उदाहरण बन चुका है #हरचंदपुर #हरचंदपुर_विकास #राकेश_सिंह #विकास_पुरुष #विकास_की_नई_पहचान #जनता_का_विश्वास #ग्रामीण_विकास #बड़ी_सड़कें #मजबूत_पुल #इंटरलॉकिंग_सड़कें #शिक्षा_का_विकास #स्कूल_निर्माण #कंबल_वितरण #जैकेट_वितरण #जनकल्याण #सबका_विकास #उत्तर_प्रदेश #विकास_की_राजनीति #ग्राउंड_रिपोर्ट #वायरल_पोस्ट Dinesh Pratap Singh Rakesh Singh1
- Post by Brijkishor Tiwari1
- घृष्णेश्वर शब्द का मूल अर्थ है— घृष्णा, अर्थात तप, दहन, आंतरिक उष्मा।1
- फतेहपुर1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- बिजली बिल के नाम पर संविदा कर्मचारी कर रहे है गरीबों से ठगी1
- Post by Raju Yadav1
- *रायबरेली जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट दोनों पक्षों में जमकर चलें ईंट पत्थर मारपीट में महिलाओं समेत दो लोग हुए घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, वायरल वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है जगतपुर थाना क्षेत्र के उड़वा गांव की घटना*1