आज भारतीय नौसेना की 1 वर्ष की कठोर ट्रेनिंग के पश्चात पास आउट होकर, युवा नौसैनिक बनकर संकल्प फाउंडेशन के छात्र हर्ष चौरसिया का गृह नगर आगमन हुआ। नौसेना की वर्दी पहने युवा नौसैनिक हर्ष मेल एक्सप्रेस से पिपरिया रेलवे स्टेशन आया जहां पर पूर्व सैनिक एसोसिएशन, संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थियों समाजसेवियों, एवं परिवार जनों के द्वारा भव्य स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि हर्ष चौरसिया निशुल्क कोचिंग संचालित करने वाली संस्था संकल्प फाउंडेशन का छात्र रहा है तथा उसने संकल्प फाउंडेशन के माध्यम से लगभग 3 वर्ष तक लिखित परीक्षा की कोचिंग एवं शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त किया था। हर्ष का लगभग 1 वर्ष पूर्व भारतीय नौसेना में चयन हुआथा। रेलवे स्टेशन से लेकर हर्ष के घर तक जुलूस के रूप में स्वागत यात्रा निकाली गई। स्वागत कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री केसर सिंह चौधरी, श्री बलराम पाटर, श्री चरण सिंह रघुवंशी, समाजसेवी श्री सुखदेव सिंह कालोटी एवं परिवारजनों सहित बड़ी संख्या में संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थी उपस्थितरहे। हर्ष ने एक वर्ष का नौसेना का प्रशिक्षण उड़ीसा स्थित चिल्का झील तथा मुंबई के कोलाबा स्थित नेवल बेस से प्राप्त किया। हर्ष चौरसिया वर्तमान में 15 दिन के अवकाश पर गृह नगर आया हुआ है
आज भारतीय नौसेना की 1 वर्ष की कठोर ट्रेनिंग के पश्चात पास आउट होकर, युवा नौसैनिक बनकर संकल्प फाउंडेशन के छात्र हर्ष चौरसिया का गृह नगर आगमन हुआ। नौसेना की वर्दी पहने युवा नौसैनिक हर्ष मेल एक्सप्रेस से पिपरिया रेलवे स्टेशन आया जहां पर पूर्व सैनिक एसोसिएशन, संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थियों समाजसेवियों, एवं परिवार जनों के द्वारा भव्य स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि हर्ष चौरसिया निशुल्क कोचिंग संचालित करने वाली संस्था संकल्प फाउंडेशन का छात्र रहा है तथा उसने संकल्प फाउंडेशन के माध्यम से लगभग 3 वर्ष तक लिखित परीक्षा की कोचिंग एवं शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त किया था। हर्ष का लगभग 1 वर्ष पूर्व भारतीय नौसेना में चयन हुआथा। रेलवे स्टेशन से लेकर हर्ष के घर तक जुलूस के रूप में स्वागत यात्रा निकाली गई। स्वागत कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री केसर सिंह चौधरी, श्री बलराम पाटर, श्री चरण सिंह रघुवंशी, समाजसेवी श्री सुखदेव सिंह कालोटी एवं परिवारजनों सहित बड़ी संख्या में संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थी उपस्थितरहे। हर्ष ने एक वर्ष का नौसेना का प्रशिक्षण उड़ीसा स्थित चिल्का झील तथा मुंबई के कोलाबा स्थित नेवल बेस से प्राप्त किया। हर्ष चौरसिया वर्तमान में 15 दिन के अवकाश पर गृह नगर आया हुआ है
- यह आरसीएम का मेगासो नर्मदापुरम पुरम जिले के पिपरिया में किया गया आयोजित 🤗🙏💫💯1
- बनखेड़ी शहर में विकास की रफ्तार हुई तेज1
- 😂🤟😎💥🦅 Bareilly MP raisen jila MP 38 ❤️ love 😘1
- 17 एकड़ जमीन मध्यप्रदेश रायसेन जिले तहसील बरेली काली मिट्टी सिंचित जमीन रेट 9 लाख रुपए प्रति संपर्क1
- देवास के मिश्री लाल नगर स्थित घर में लगी आग मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया देवास के मिश्रीलाल नगर एक्सटेंशन में स्थित घर में स्थित मंदिर में अचानक अचानक आग लग गई आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया फायर ब्रिगेड के प्रतीक शर्मा ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि मिश्रीलाल नगर एक्सटेंशन में किसी घर में आग लगी है जिसकी सूचना पर यहां पहुंचे हैं और आग पर काबू पाया है1
- कृष्णा जनरल स्टोर4
- Tennis ball 🎾 cricket tournament Saikhada ♥️1
- ग्राम बैरास तह उदयपुरा जिला रायसेन।मां नर्मदा किनारे।अखंड सीता राम पाठ।नर्मदा परिक्रमावासी।1