Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्वालियर में एक मंदिर के पुजारी पर घर में घूसकर 18 वर्षीय युवती सें दुष्कर्म का आरोप है। विरोध करने पर आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। घटन सामने आने के बाद परिजन ने पुजारी को मंदिर में पकड लिया, जहां मौजूद दूसरे पुजारी ने उसे जमीन पर पटक-पटककर पीटा। आरोपी किसी तरह छुटकर भाग गया। मामला करहिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 4 जनवरी की रात युवती घर में सो रही थी। उसके भैया-भाभी बाहर गए हुए थे। घर में मानसिक रूप से अस्वस्थ मां मौजूद थी।
Hina shukla
ग्वालियर में एक मंदिर के पुजारी पर घर में घूसकर 18 वर्षीय युवती सें दुष्कर्म का आरोप है। विरोध करने पर आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। घटन सामने आने के बाद परिजन ने पुजारी को मंदिर में पकड लिया, जहां मौजूद दूसरे पुजारी ने उसे जमीन पर पटक-पटककर पीटा। आरोपी किसी तरह छुटकर भाग गया। मामला करहिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 4 जनवरी की रात युवती घर में सो रही थी। उसके भैया-भाभी बाहर गए हुए थे। घर में मानसिक रूप से अस्वस्थ मां मौजूद थी।
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- शिवपुरी, 11 जनवरी 2026/ केन्द्रीय संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज शिवपुरी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संसद द्वारा पारित ‘वीबी जीरामजी बिल’ के प्रमुख प्रावधानों को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21वीं सदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न का ठोस परिणाम है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पारदर्शिता, दक्षता और स्थायित्व प्रदान करेगा। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बताया कि नए प्रावधानों के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के दिनों की संख्या में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब 100 दिनों के स्थान पर 125 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, राज्य सरकारों को यह लचीलापन दिया गया है कि वे बुवाई जैसे मौसमों में जब कार्य की आवश्यकता कम होती है, रोजगार को समायोजित कर, आवश्यकता के समय अधिक अवसर उपलब्ध करा सकें, ताकि श्रमिकों को समय पर काम मिल सके। पूर्ववर्ती वर्षों में सामने आए घोटालों का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले मैनुअल श्रम के नाम पर मशीनों के उपयोग जैसी अनियमितताओं से भ्रष्टाचार पनपता था। अब पूरी प्रक्रिया को डिजिटलीकरण और डिजिटल ऑडिट से जोड़ा गया है। प्रत्येक कार्य का निरीक्षण डिजिटल माध्यम से होगा, जिससे भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी और मैनुअल हस्तक्षेप पूरी तरह समाप्त होगा। समयबद्ध भुगतान, जवाबदेही तय श्री सिंधिया ने बताया कि श्रमिकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बिल में भुगतान की समय-सीमा को सख्ती से लागू किया गया है। सिंधिया ने स्पष्ट किया कि 15 दिनों के भीतर भुगतान अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की देरी की स्थिति में संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। समाचार क्रमांक 51/2026 ---00---2
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- झांसी अंतिया तालाब क्षेत्र में सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर सड़क किनारे बने खंभे से टकराकर नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।2
- झाँसी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रमेश खंगार तथा माननीय नीता परिहार प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। झांसी विकास संघ संगठन की प्रदेश अध्यक्ष नीता परिहार ने खंगार समाज की कई महिलाओं को कई पदो पर नियुक्त किया नीता परिहार प्रदेश अध्यक्ष ने खंगार विकास संघ पूरन सिंह परिहार जिला अध्यक्ष किरण परिहार झांसी रानी परिहार उपाध्यक्ष रोशनी परिहार सचिव रविता परिहार संगठन मंत्री ऊषा परिहर जिला अध्यक्ष शिवपुरी मध्य प्रदेश को माला पहना कर पद नियुक्त किया सभी महिलाओ को बहुत अच्छा लगा एकजुट होकर काम करने का वादा किया1
- शिवपुरी। बैराड़ में तहसीलदार दृगपाल सिंह बैस की मौजूदगी में 72 महिलाओं को मिला उज्ज्वला योजना 3.0 का लाभ *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1
- *सिंधिया ने लॉन्च कीं 'स्पीड पोस्ट 24' और 'स्पीड पोस्ट 48' सेवाएं; पिछोर डाकघर का किया आधुनिकीकरण*3
- कड़ाके की ठंड में गौ माता और देश की रक्षा के लिए तपस्या में गौ सेवक लीन , विश्व कल्याण का दिया संदेश* दिनारा। इतनी सर्दी के मौशम मे गोसेवक ने हम सभी को यह सदेश दिया है कि हमे गोमातायो के प्रति हमेशा से तव्यपर्य रहना चाहिये जब अधिकांश लोग इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके रहते हैं, ऐसे समय में गौ माता, भारतीय सेना और समस्त जीव-जंतुओं की रक्षा एवं विश्व कल्याण के लिए कठोर तपस्या करना सच्चे सेवा भाव और त्याग की मिसाल है। दिनारा क्षेत्र के गौ सेवक कल्लू महाराज इन दिनों ऐसी ही अद्भुत और प्रेरणादायी तपस्या में लीन हैं, जो समाज के लिए एक संदेश बनकर उभर रही है।गौ सेवक कल्लू महाराज ने बताया कि यह उनकी द्वितीय तपस्या है, जो दिनांक 5 जनवरी से 26 फरवरी तक निरंतर की जा रही है। यह तपस्या विशेष रूप से गौ माता की रक्षा, भारतीय सेना के मनोबल, देश की सीमाओं पर तैनात जवानों की सुरक्षा तथा विश्व कल्याण के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने कहा कि “हमारे लिए तपस्या ही गौ माता का कवच बनेगी और वही हमारी रक्षा करेगी।कल्लू महाराज ने भारतीय सेना के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारी इंडियन आर्मी कड़ाके की ठंड, बर्फबारी और कठिन परिस्थितियों में सरहदों पर खड़े होकर भारत माता की रक्षा करती है, उसी भावना से प्रेरित होकर वे भी तपस्या कर रहे हैं।1
- करैरा में श्री राम मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पर चोरी, चोर ले उड़े कई कीमती मोबाइल और सामान करैरा : करैरा नगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं ताजा मामला करैरा स्थित श्री राम मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का है, जहां अज्ञात चोरों ने देर रात दुकान को निशाना बनाते हुए धावा बोल दिया चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखे कई कीमती मोबाइल फोन सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान लेकर फरार हो गए सबसे बड़ा कारण शहर मे कैमरा ना होने के कारण चोर बार दातो को अंजाम देकर चले जाते है फिर पुलिस भी उनको नहीं पकड़ पाती आखिर नगर परिषद शहर मे कब कैमरे लगाबाएगी जिससे शहर मे अपराधों और चोरियो पर अंकुश लग सके1
- raja3