Shuru
Apke Nagar Ki App…
अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडे के आरोपों पर किया पलटवार
पत्रकार नीलम सिंह
अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडे के आरोपों पर किया पलटवार
More news from Ayodhya and nearby areas
- welcome all members1
- गोंडा पुलिस कॉमेडी पुलिस बोलना 15000 का इनामी गिरफ्तार3
- ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राम पंचायत पुरैना वाजिद ब्लॉक श्रीदत्तगंज मैं बी एल ओ ग्राम वासियों से एस आई आर फॉर्म नहीं ले रहा है इसकी शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाहिद तसनीम खान ने उच्च अधिकारियों से की है एस आई आर फार्म क्यों नहीं जमा किया जा रहा है ग्रामवासी बहुत परेशान है प्रशासन को संज्ञान लेने की जरूरत है। इसी तरीके से बहुत लोगों का फॉर्म अभी तक जमा नहीं हो पाया है। Shahid Tasneem #CMYogiAdityanath #जिला_प्रशाशन_बलरामपुर #DMBalrampur #UttarPradesh1
- यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा देखे पूरी खबर जर्नलिस्ट दिवाकर सिन्हा के साथ1
- माई भारत' के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा और आयुष्मान भारत योजना पर कार्यशाला आयोजित #ganeshchandrachauhan #जिलाधिकारी #संतकबीरनगर #explorepage #प्रधानमंत्री #आयुष्मान भारत #उदाहा1
- बाराबंकी में ठंड का प्रकोप बढ़ाः जनजीवन प्रभावित, लोग अलाव का सहारा ले रहे बाराबंकी में बढ़ती ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है।आवश्यक कार्यों के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। सड़कों पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है, जिससे दृश्यता में कमी का पता चलता है। व्यापारियों ने बताया कि ठंड के कारण व्यापार भी मंदा पड़ गया है।भीषण कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ है।घने कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है, वहीं पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। पछुआ हवाओं के चलने से ठिठुरन में और वृद्धि हुई है।प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है।1
- देखो बीएलओ प्रति दिन मेहनत कर रही है जागो भारतवासियों से खास अपील है कि बीएलओ S,I,R, फार्म भरने जा रहे हैं गांव गांव कस्बा में आपके घर घर बीएलओ का सम्मान करे आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को जमा करे,, देखे गांव गांव कस्बा में और आपके घर घर बीएलओ जा रहे हैं आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को समय पर जमा करें क्योंकि बीएलओ इस समय दिन रात सुबह से शाम तक S,I,R, फार्म भर रहे हैं आपका कार्य कर रहे हैं तुरंत फार्म भरे BLO को सम्मान करे,।। निर्वाचन आयोग ने 26 DEC 25 ,तक SIR फार्म भर कर जमा कर सकते हैं आज समय सीमा बढ़ाई गई सभी 6 राज्यों के लिए समय 26 DEV 25 तक समय सीमा 16 दिन बढ़ाई गई* महत्वपूर्ण प्रक्रिया में देरी को देखते हुए केंद्र ने लिया बड़ा फैसला।नई डेडलाइन के निर्देश सभी राज्यों को भेजे गए।अब पूरे 6 राज्यों को कार्य पूरा करने के लिए 16 दिन का अतिरिक्त समय। ECI ने SIR की समय सीमा एक हफ्ते और बढ़ा दी है। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni,, ।। आज सुबह टाइम्स।। ।। दिल्ली न्यूज नेटवर्क।।1
- लोकप्रिय विधायक गणेश चंद्र चौहान जी के नेतृत्व में हुआ कुश्ती का आयोजन।1
- उत्तर प्रदेश: जिला बाराबंकी थाना मसौली शाहपुर चौराहा प्रेमिका की गला काटकर हत्या, अपने ही परजिनों पर बेटे ने लगाया आरोप मसौली, बाराबंकी: थाना क्षेत्र में प्रेमी से मिलने घर आई प्रेमिका की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई. प्रेमी ने अपने ही माता पिता और बहनों पर हत्या का आरोप लयाया है. मौके पर पहुँची सीओ रामनगर गरिमा पंत व मसौली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बीती रात्रि जनपद गोरखपुर निवासी ममता यादव अपने प्रेमी संदीप से मिलने कस्बा शहाबपुर आई थी. इस दौरान घर में प्रेमी और उसके परिजन मौजूद थे. किसी बात को लेकर रात्रि में घर में विवाद हो गया. प्रेमी संदीप के मुताबिक, विवाद के बाद उसके माता पिता और बहनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. संदीप ने बताया कि दोनों की पहचान मैट्रीमोनियल एप के माध्यम से हुई थी और दोनों ही शादीशुदा हैं. संदीप कुमार रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. उसका मृतका के साथ करीब दो साल से प्रेम संबंध था. दोनों ने पहले लव मैरिज भी कर ली थी, लेकिन यह शादी परिजनों को स्वीकार नहीं थी. विरोध के चलते दोनों अलग हो गए और बाद में दोनों की अलग-अलग जगह शादियां हो गईं. इसके बावजूद उनके बीच बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा।संदीप ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2025 को जनपद बाराबंकी के धौकलपुर निवासी कोमल से हुई थी. इसके बाद भी वो अपनी प्रेमिका से बातचीत करता था जो घरवालों को पसंद नहीं था. घरवालों ने कहा था कि कल सुबह लड़की के माता-पिता वालों से बात करके मामले को समझ लेंगे. इसके बाद वह मंगलवार की सुबह जब शौच के बाद घर आया तो देखा कि घर में सन्नाटा पसरा है. जब कमरे का दरवाजा खोला तो उसने प्रेमिका की लाश देखी. उसने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. हत्या की सूचना मिलने पर मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौके पर मौजूद सीओ गरिमा पंत व थाना प्रभारी मसौली अमित प्रातप सिंह हत्या के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रहे4