Shuru
Apke Nagar Ki App…
Banty teilors
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by Banty teilors1
- सीकर में दूर बढ़ी1
- Jjn good news 08-01-26 #jhunjhununews #latestnews #trending #news #breakingnews1
- झुंझुनूं की आज की बड़ी खबरें | 7 जनवरी 2026 | रात 9:30 बजे 📍 स्थान: झुंझुनूं जिला 🕘 समय: रात 9:30 बजे 📅 दिनांक: 7 जनवरी 2026 👇👇👇👇👇👇👇👇 https://youtu.be/VaWL2qs4ZUQ?si=XrgX3osiqXm5FZ1H1
- छात्राओं को बांटे स्वेटर व शिक्षण सामग्री बागावास चौरासी । कस्बे के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानव जन जागृति संस्थान की ओर से जरूरतमंद छात्राओं को निशुल्क स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला, प्रधानाचार्य महेंद्र कक्कड़, प्रधानाध्यापिका सावित्री सोयल, प्रधानाचार्य शीला मीणा, शिक्षक राजीव वर्मा, रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल सहित अनेक संस्थान सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे। राजेश सोगण, अर्जुन यादव निर्देशक जेपीएस स्कूल , बाबूलाल बुनकर वरिष्ठ अध्यापक, जयराम वर्मा,विशाल कांदेला सहित कई सम्मानित सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।1
- कोहरे की गिरफ्त में रहा जमवारामगढ़, धूप से मिली राहत जमवारामगढ़, उपखंड मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन सुबह से दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। अल सुबह कड़ाके की ठंड और तापमान में गिरावट से लोगों को तेज सर्दी का अहसास हुआ और अधिकांश लोग घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए। सर्द हवाओं के कारण पूरे क्षेत्र में 'धूजणी' छूटती रही। बाजारों में चहल-पहल कम रही और बस स्टेंडों व सार्वजनिक स्थानों पर लोग अलाव तापते दिखे। रामगढ़ बांध और पूरी घाटी में घने कोहरे से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई और कम दृश्यता के कारण कामधंधे पर पहुंचने में देरी हुई। दोपहर बाद धूप निकलने से राहत मिली, वहीं छुट्टी मिलने से छोटे बच्चे खुश नजर आए।1
- अभी-अभी दुर्गापुरा फ्लाईओवर के पास में हुआ हादसा हालांकि किसी को नुकसान नहीं हुआ है देखिए खास रिपोर्ट जितेंद्र सिंह के द्वारा और जुड़े रहिए हमारे साथ कमेंट शेयर फॉलो अवश्य करें #बाल_हादसा #कस्टमर_की_सुरक्षा #ऑटो_हादसा #नाबालिग_ड्राइविंग #यातायात_नियम #लापरवाही #सड़क_सुरक्षा #यात्री_सुरक्षा_पहले #रेपिडो #ओला1
- “झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन” अभियान को मिली धार, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन, झुंझुनूं। शेखावाटी क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर चल रहा “झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन” जन संघर्ष अभियान लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग से मुलाकात कर झुंझुनूं रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। समिति अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में महासचिव डॉ. मनोज सिंह, झुंझुनूं लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सिंह शेखावत और समाजसेवी फैयाज अहमद खान नूआं के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को उनका स्वयं का तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि झुंझुनूं जिला शैक्षणिक, औद्योगिक, सामाजिक एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसके बावजूद यहां रेलवे जंक्शन की सुविधा का अभाव है। समिति ने झुंझुनूं से बिसाऊ, मण्ड्रेला, पिलानी, सादुलपुर, मंडावा, फतेहपुर शेखावाटी, रतनगढ़, सालासर, चनाना, जसरापुर, खेतड़ी, निजामपुर, गुढ़ा, उदयपुरवाटी, नीमकाथाना, शाकम्भरी एवं लोहार्गल तक नई रेल लाइनों के निर्माण की मांग की। इसके अलावा झुंझुनूं को प्रमुख महानगरों और धार्मिक स्थलों से जोड़ने के लिए अहमदाबाद, सूरत, पुणे, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली, हरिद्वार, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, उदयपुर सिटी तथा श्रीगंगानगर के लिए नई रेल सेवाएं संचालित करने की मांग भी की गई। समिति का कहना है कि झुंझुनूं को रेलवे जंक्शन का दर्जा मिलने से शेखावाटी क्षेत्र के लाखों लोगों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे व्यापार, शिक्षा, रोजगार और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह मांग जनहित से जुड़ी हुई है और इसके लिए व्यापक स्तर पर जन समर्थन भी मिल रहा है। जिला कलेक्टर ने ज्ञापन को संबंधित उच्चाधिकारियों तक भेजने का आश्वासन दिया।1