Shuru
Apke Nagar Ki App…
Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था के लेकर हुई बैठक!! ट्रैफिक बेहतर करने के लिए अधिकारियों की बैठक!! सीपी,मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बड़ी बैठक!! लखनऊ के DM,JCP,LDA सचिव,नगर आयुक्त रहे मौजूद!! मेट्रो के एमडी,स्मार्ट सिटी अधिकारी मौजूद रहे!! ट्रैफिक विभाग के सीनियर अधिकारी रहे मौजूद!! शहर में लग रहे जाम को लेकर किया गया मंथन!! मंडलायुक्त ने LDA अधिकारियों को दिया निर्देश!! कमर्शियल बिल्डिंग में पार्किंग का पालन कराया जाए!! अंडरग्राउंड और मल्टीलेवल पार्किंग को प्राथमिक्ता दें!! स्मार्ट सिटी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की गई!!
Zahira Bano
Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था के लेकर हुई बैठक!! ट्रैफिक बेहतर करने के लिए अधिकारियों की बैठक!! सीपी,मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बड़ी बैठक!! लखनऊ के DM,JCP,LDA सचिव,नगर आयुक्त रहे मौजूद!! मेट्रो के एमडी,स्मार्ट सिटी अधिकारी मौजूद रहे!! ट्रैफिक विभाग के सीनियर अधिकारी रहे मौजूद!! शहर में लग रहे जाम को लेकर किया गया मंथन!! मंडलायुक्त ने LDA अधिकारियों को दिया निर्देश!! कमर्शियल बिल्डिंग में पार्किंग का पालन कराया जाए!! अंडरग्राउंड और मल्टीलेवल पार्किंग को प्राथमिक्ता दें!! स्मार्ट सिटी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की गई!!
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बांटने वाले और तोड़ने वाले लोगों को कभी पनपने नहीं देना है। प्रयागराज से असद कुरैशी up प्रयागराज में आज माघ मेला क्षेत्र में जगदगुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह में एकजुटता का किया आह्वान योगी ने बांग्लादेश की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया, कहा-सेकुलरिज्म के नाम पर उछलने वालों का मुंह बंद है जब सत्ता में थे, वे अपने परिवार के बारे में सोचते थे, ये आपके कभी हितैषी नहीं हो सकतेः सीएम प्रयागराज सीएम योगी ने संगम नगरी की धरा से सनातन की रक्षा का उद्घोष किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत सियावर भगवान रामचंद्र की जय, सनातन धर्म की जय, भारता माता और गंगा मां की जय, प्रयागराज और वेणीमाधव की जय के साथ किया। हर-हर महादेव की गूंज से पूरा माघ मेला क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। वह माघ मेला क्षेत्र स्थित खाक चौक में आयोजित जगदगुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह में संतों के साथ उमड़े विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस संगम की पावन धरा पर प्रकट होकर जगदगुरु रामानंदाचार्य ने बंटे हुए समाज को जोड़ने का प्रयास किया था, वह अद्भुत था। उसी तरह के प्रयास की आज भी आवश्यकता है। जगदगुरु रामानंदाचार्य ने उस समय कहा था कि सभी जन ईश्वर के चरणों में आशीर्वाद लेने के अधिकारी हैं। आज भी सनातन को चोट पहुंचाने की साजिश हो रही है। सीएम योगी ने बांग्लादेश की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा, वहां जो हो रहा है, कोई बोल नहीं रहा है। सेकुलरिज्म के नाम पर ठेका लेने वाले लोग हिंदु समाज को तोड़ने में पूरी ताकत लगाए हैं, अब इनके मुंह बंद है, लगता है कि इनके मुंह पर किसी ने फेवीकोल चिपका दिया है, एक शब्द नहीं निकल रहा है, कैंडिल मार्च नहीं कर रहे हैं। आगाह किया, यह हम सबके लिए एक चेतावनी भी है। आपको बांटने की साजिश करने वाले ये लोग कभी आपके हितैषी नहीं हो सकते। जब सत्ता में थे, वे अपने परिवार के बारे में सोचते थे। आज तमाम नारे व स्लोगन देंगे, इन्हें जब भी मौका मिलेगा, वे वही करेंगे, जो पहले किया था। पहचान का संकट खड़ा करेंगे, हमें इनकी पुनरावृत्ति नहीं होने देना चाहिए। सबका दायित्व बनता है, बांटने वाले और तोड़ने वाले लोगों को कभी पनपने न दें। कमजोर करने वाले लोगों को किसी भी स्थिति में आगे नहीं बढ़ने देना है। दुनिया के अंदर सनातन का झंडा दिव्यता के साथ लहराता दिखे, यह हमारा प्रयास होना चाहिए, तब कोई हिंदु को काटनेकी हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने संत समाज के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि संत समाज जब-जब एक मंच पर आकर कुछ उद्घोष करता है, उसका परिणाम भी आता है। जैसे आपने अयोध्या में देखा भव्य राम जन्म भूमि का निर्माण। यह संतों की एकजुटता का ही परिणाम है। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर है। यूं तो 1952 से कई प्रधाननंत्री देखे, मगर मोदी जी ने भारत की मूल आत्मा को गौरवान्वित किया है। राम मंदिर के शिलान्यास, प्राण प्रतिष्ठा तक में आए, उन्होंने अयोध्या से सनातन धर्म ध्वज की पताका भी लहराई। उन्होंने जगदगुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह के सफल आयोजन के लिए सतुआ बाबा की प्रशंसा भी की। अंत में योगी ने माघ मेले में अब तक एक करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की चर्चा करते हुए कहा कि यह है आस्था। इस अवसर पर स्वामी सतुआ बाबा महराज, परमार्थ मनिकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती महराज, बाघंबरी पीठ के पीठाधीश्वर बलबीर गिरि जी महराज, अवधेश जी महराज एवं कृपालु देवाचार्य जी सहित कई संत मौजूद थे।4
- तमिल नाडु में पूरे शहर में बीफ की दुकान खुलेआम चलती हैं जिस पर कोई पाबंदी नहीं है और यहां आए तो देखा कि हमारे उत्तर प्रदेश मैं कोई इस तरह से दुकान नहीं चला सकता पर यहां ऐसा कुछ नहीं है यहां पर तो सब खुलेआम चल रहा है1
- ashok verma chillawan Lucknow India4
- Jay shree ram jay gao mata1
- *जयपुर मे भारतीय सेना* *ऑपरेशन सिंदूर की वीर फाइटर प्लेन पायलट सोफिया क़ुरैशी पहुँची जयपुर*1
- *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 10.01.2026* जिलाधिकारी बाराबंकी शंशाक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सफदरगंज में जनता की समस्याएं सुनी गई व उनके गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया1
- *बाराबंकी पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन, मौके पर कुल 47 प्रार्थना पत्र निस्तार पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों में कुल 47 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया।1
- *👆ब्रेकिंग न्यूज़ 🖥️🖥️ प्राइम टीवी चैनल 🖥️🖥️ लेटेस्ट अपडेट उन्नाव जिले कि कोतवाली अजगैन क्षेत्र से ✍️* *✍️📡--📺prime tv chainal live chandigan univarsity navabganj unnao 📺--📡🎤* *👉यूपी महामहिम राज्यपाल का चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी नवाबगंज उन्नाव में दौरा (कोतवाली अजगैन क्षेत्र से) ➡️ यूपी में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी बन रही हैं तकनिकी शक्तिस्थल जिसमें सीयूबीई, स्टार्टअप दुनिया में नई क्रांति ला रही हैं (यूपी आनंदी बेन पटेल जी)✍️ *👉 ऐसे ही लेटेस्ट ख़बरों को प्राइम टीवी चैनल की स्क्रीन पर देखते रहिए सहयोगी क्षेत्रीय संवाददाता पत्रकार अनिल सिंह चौहान के साथ ✍️* *➡️प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से क्षेत्रीय संवाददाता (तहसील हसनगंज) ज़िला उन्नाव यूपी* 👉संपर्क सूत्र मो0न0*📞🪀9569621769*4
- उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा...मैं हिंदुजा परिवार को बधाई दूंगा!! जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर विश्वास किया1