Shuru
Apke Nagar Ki App…
अपना बिहार के स्वाद अनोखा, चारो ओर बस लिट्टी-चोखा, घी में नहाइल गोल लिट्टी, साथे में भुना बैंगन – मजा झोखा! 😍🔥 #biharifood #publicnews
Golu Kumar Soni
अपना बिहार के स्वाद अनोखा, चारो ओर बस लिट्टी-चोखा, घी में नहाइल गोल लिट्टी, साथे में भुना बैंगन – मजा झोखा! 😍🔥 #biharifood #publicnews
More news from Bihar and nearby areas
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- Post by शांति ग्रामीण विकास ट्रस्ट समिति1
- गया, 05 दिसंबर 2025, मुख्य सचिव, बिहार सरकार श्री प्रत्यय अमृत द्वारा आज डोभी स्थित 1670 एकड़ में फैले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) प्रोजेक्ट का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सचिव पथ निर्माण विभाग संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, सचिव उद्योग विभाग श्री कुंदन कुमार, सचिव ऊर्जा विभाग मनोज कुमार एवं सचिव जल संसाधन विभाग मौजूद थे। मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान कहा कि इस औद्योगिक केंद्र में शीघ्र ही सड़क, बिजली एवं पानी का उपलब्धता कराई जाएगी ताकि बड़े उद्योग यहां आ सके और रोजगार सृजन हो सके। उन्होंने घूम-घूम करके पूरे औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया। निर्माणाधीन सड़क का भी निरीक्षण किया। इस औद्योगिक कॉरिडोर में कैसे विद्युत आएगी और कैसे पानी आएगी इसका भी समीक्षा किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, इसे मॉडल औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर में मुख्य सचिव बिहार को विभिन्न स्पॉट पर रुक रुक कर नक्से के माध्यम से पूरे औद्योगिक क्षेत्र के बारे में विस्तार से अवगत कराया है। ज़िला पदाधिकारी ने मुख्य सचिव सहित अन्य सचिव गण को नक्शे के माध्यम से पूरे औद्योगिक क्षेत्र के बारे में अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने ने ज़िला पदाधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त इंडस्ट्रियल एरिया प्रोजेक्ट में कितने लिंक रोड है, से संबंधित एक विस्तार से एक कनेक्टिविटी मैप तैयार करें ताकि सीधे इंडस्ट्रियल पार्क से सड़क कनेक्टिविटी जोड़ा जा सके। बिहार में उद्योगों का तेजी से वातावरण बन रहा है। पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार के सचिव ने बताया कि जीटी रोड से इंडस्ट्रियल पार्क तक सड़क निर्माण के लिए एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि एलाइनमेंट के अंदर जहां-जहां सरकारी भूमि है वहां पर पहले सड़क निर्माण का काम प्रारंभ किया गया है। अमृतसर - दिल्ली - कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत गया के डोभी में बनने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर (IMC) परियोजना ज़िले के लिय काफी प्रभावशाली वरदान साबित होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत डोभी में बड़े और मध्यम दर्जे के उद्योग लगाने की योजना है। अमृतसर - दिल्ली - कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर से नजदीकी की वजह से यह क्षेत्र इकोनॉमिक ज़ोन के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इतनी बड़ी पैमाने पर इंडस्ट्रियल हब बनने से गया की तकदीर बदल देगा। इस इंडस्ट्रियल पार्क को विकसित करने हेतु जीटी रोड से चौड़ी सड़के जुड़ेगी, रेलवे कनेक्टिविटी होगी तथा एयर कनेक्टिविटी भी होगी। उन्होंने बताया कि देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्क गया में बनने जा रहा है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों का सहयोग इस इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण में प्राप्त है। गया जिले में उद्योगों तथा इंडस्ट्रीज का जाल बिछाने हेतु सरकार तथा उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में ज़िला पदाधिकारी गया ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि अमृतसर दिल्ली कोलकाता आद्योगिक कॉरिडोर के तहत कुल 13 मौजा 1670.22 एकड़ का रकबा है। उक्त परियोजना के निर्माण हेतु 370 करोड़ प्राप्त राशि के विरुद्ध 200 करोड़ से अधिक राशि का वितरण किया जा चुका है। इस जमीन को उद्योगों इंडस्ट्रीज के लिए आवंटन करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर इंडस्ट्रियल पार्क में उद्योग संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी। *उन्होंने बताया कि यह अपने आप में एक शानदार इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनेगा।* इस अवसर पर आयुक्त मगध प्रमण्डल, आईजी मगध प्रक्षेत्र, ज़िला पदाधिकारी गया, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, ज़िला वन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सहित ज़िला स्तरीय एवं अनुमण्डल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।1
- टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ क्षेत्र में एक और दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टपरियन निवासी मोहन अहिरवार की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गई। लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया और लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पुलिस, एसडीएम भारती मिश्रा और तहसीलदार बल्देवगढ़ मौजूद हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर से विद्युत विभाग की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।1
- गया शहर के खजुरिया चूआ में भगवान दत्तात्रेय जी का प्रतिमा हुआ स्थापित एवं भव्य भंडारा का हुआ आयोजन। हजारों श्रद्धालुओं ने किए प्रसाद ग्रहण।1
- मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की बड़ी उपलब्धि दो वाहनों से भारी मात्रा मे आवैध विदेशी शराब बरामद तीन तस्कर गिरफ्तार आरा। जिलापदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध भोजपुर रजनीश के नेतृत्व मे मद्यनिषेध विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्र मे आवैध विदेशी शराब जप्त किया है। वाहन जांच के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मोहनिया आरा NH पर जगदीशपुर के पास (थाना-जगदीशपुर) से एक महिंद्रा स्कार्पियो (निबंधन संख्या अंकित नहीं) से 270.000 लीटर अवैध बिदेशी शराब बरामद किया गया एवं एक CNG टेंपू (निबंधन संख्या-BR01PQ-8556) से 60.480 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया, गिरफ्तार तस्कर कृष्ण कुमार, पे०-श्याम सुन्दर चौहान, सा०-बैराखास लक्ष्मणपट्टी, थाना-ज्ञानपुर, जिला-संत रविदास नगर, उत्तरप्रदेश, झप्पु कुमार पे०-सुरेंद्र बिंद, सा०-चांदोरोइया वार्ड नंबर 3, थाना-भभुआ, जिला-कैमूर एवं सूरज कुमार पे० मनोहर बिंद,सा०-चांदोरोइया वार्ड नंबर 3, थाना-भभुआ, जिला-कैमूर, बिहार को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाही हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया जा रहा है। उक्त वाहन से 8 पीएम स्पेशल ब्लेंडेड ऑफ स्कॉच ह्विस्की 180 एमएल का 336 पीस, रॉयल स्टेज बर्रेल सेलेक्ट ह्विस्की 750 एमएल का 58 पीस, बकर्डी लेमन रम 750 एमएल का 15 पीस, मैजिक मोमेंट ऑरेंज फ्लेवर बोडका 750 एमएल का 11 पीस, रॉयल स्टेज सुपीरियर ह्विस्की 750 एमएल का 108 पीस एवं ब्लेन्डर प्राइड प्रीमियम ह्विस्की 750 एमएल का 168 पीस, जो कुल 696 पीस में 330.480 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 5 लाख के करीब आँका गया। जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से भोजपुर में लाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मदन लाल यादव, सहायक अवर निरीक्षक धीरज कुमार सिंह के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।4
- Gaya Ji -"सरकारी गाड़ी… निजी शादी! वायरल वीडियो ने उठाए सवाल"1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981