आरा में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को मजबूती, एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित 09 जनवरी को खेल भवन, आरा में 100 दिवसीय अभियान के तहत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक संस्था दिशा एक प्रयास, उसकी साथी संस्था जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन, जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम, इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों की स्पष्ट समझ, समय पर हस्तक्षेप की प्रक्रिया तथा विभिन्न विभागों के बीच मजबूत समन्वय स्थापित करना रहा। इस अवसर पर संस्था की सचिव कुमारी सुनिता सिंह ने बाल विवाह से जुड़े सामाजिक, आर्थिक एवं कानूनी मुद्दों पर प्रभावशाली संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि गरीबी, अशिक्षा और सामाजिक रूढ़ियां बाल विवाह के प्रमुख कारण हैं, जिन्हें सामूहिक प्रयास और त्वरित कार्रवाई से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा दीदियों एवं पैरा लीगल वॉलंटियर्स को उनके दायित्वों, अधिकारों तथा बाल विवाह रोकने में उनकी निर्णायक भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर से सहायक निदेशक आलोक कुमार गौतम एवं सीपीओ शक्ति भास्कर, बाल कल्याण समिति भोजपुर से अध्यक्ष अंशुमान जॉर्ज, सदस्य मनीष कुमार सिंह, महिला एवं बाल विकास निगम से मो. तैयब अख्तर एवं जैकी राज, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर से अरीशा जलीन, विनय कुमार, महिला थाना तथा चाइल्ड लाइन भोजपुर की टीम, इसके साथ ही बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं, सामाजिक कार्यकर्ता एवं दिशा एक प्रयास की पूरी टीम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में बाल विवाह उन्मूलन के लिए जमीनी स्तर पर सशक्त कार्रवाई, विभागीय समन्वय और निरंतर निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया।कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने, समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने और भोजपुर को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए निरंतर एवं सामूहिक प्रयास करने का दृढ़ संकल्प लिया।
आरा में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को मजबूती, एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित 09 जनवरी को खेल भवन, आरा में 100 दिवसीय अभियान के तहत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक संस्था दिशा एक प्रयास, उसकी साथी संस्था जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन, जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम, इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों की स्पष्ट समझ, समय पर हस्तक्षेप की प्रक्रिया तथा विभिन्न विभागों के बीच मजबूत समन्वय स्थापित करना रहा। इस अवसर पर संस्था की सचिव कुमारी सुनिता सिंह ने बाल विवाह से जुड़े सामाजिक, आर्थिक एवं कानूनी मुद्दों पर प्रभावशाली संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि गरीबी, अशिक्षा और सामाजिक रूढ़ियां बाल विवाह के प्रमुख कारण हैं, जिन्हें सामूहिक प्रयास और त्वरित कार्रवाई से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा दीदियों एवं पैरा लीगल वॉलंटियर्स को उनके दायित्वों, अधिकारों तथा बाल विवाह रोकने में उनकी निर्णायक भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर से सहायक निदेशक आलोक कुमार गौतम एवं सीपीओ शक्ति भास्कर, बाल कल्याण समिति भोजपुर से अध्यक्ष अंशुमान जॉर्ज, सदस्य मनीष कुमार सिंह, महिला एवं बाल विकास निगम से मो. तैयब अख्तर एवं जैकी राज, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर से अरीशा जलीन, विनय कुमार, महिला थाना तथा चाइल्ड लाइन भोजपुर की टीम, इसके साथ ही बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं, सामाजिक कार्यकर्ता एवं दिशा एक प्रयास की पूरी टीम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में बाल विवाह उन्मूलन के लिए जमीनी स्तर पर सशक्त कार्रवाई, विभागीय समन्वय और निरंतर निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया।कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने, समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने और भोजपुर को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए निरंतर एवं सामूहिक प्रयास करने का दृढ़ संकल्प लिया।
- Sanjay srivastavaआरा, भोजपुर, बिहार🙏1 day ago
- Sanjay srivastavaआरा, भोजपुर, बिहार🙏1 day ago
- Post by Chintu Tiwari Kavi jee1
- छठ पूजा1
- क्या बिहार की शिक्षा वेवस्था से ips ips बन सकते हैं लड़के,आज संभव नहीं है, पहले था, #pk #news #shot1
- उत्पाद विभाग व मद्य निषेध द्वारा 1 करोड़ का अंग्रेजी शराब पकड़ा गया, एक गिरफ्तार1
- दोस्तों, 2026 के महाराष्ट्र निकाय चुनावों के बीच अकोट से एक ऐसी खबर आई है जिसने सबको चौंका दिया है। यहाँ सत्ता के लिए भाजपा और AIMIM ने हाथ मिला लिया है। क्या यह सिर्फ स्थानीय गणित है या इसके पीछे कोई बड़ी रणनीति? देखिए हमारी खास रिपोर्ट। MaharashtraPolitics2026 #BJPAIMIMAlliance #AkotMunicipalCouncil #DevendraFadnavis #AsaduddinOwaisi #MaharashtraCivicPolls #PoliticalTwist #MarathiNews #BJPvsMVA1
- Post by PRAKASH BIHARI1
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- Post by Chintu Tiwari Kavi jee1