अस भ्रष्ट आचारा भा संसारा, धर्म सुनहि नहीं काना। बहु विधि त्रासहि, देश निकसही,जो कहि बेद पुराणा। ***************************************** # उत्तर प्रदेश जलालाबाद (परशुरामपुरी) शाहजहांपुर भगवान परशुराम रामलीला कमेटी के उत्तबोधन में आयोजित रामलीला मैदान पर दशहरा के पावन पर्व पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को भगवान राम ने एक ही बाण से स्वाहा कर दिया बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मेले में हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भगवान श्री राम और रावण सेवा के बीच युद्ध को देखा और जय श्री राम के उद्घोष के साथ भक्तों ने बुराई पर सच्चाई की जीत को होते हुए साक्षात अपनी आंखो से देखा इसी क्रम में रावण के पुतले को दहन किया गया ********************************* मेले में भक्तों ने रंग बिरंगी आतिशबाजी का मजा लिया इस मौके पर मेले में विभिन्न प्रकार की आकर्षक दुकानें सजाई गई इसमें खाने पीने की चीजों का बच्चों ने जमकर आनंद उठाया झूले और रंग बिरंगी दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी करी ।। ******************"*"************* मेला कमेटी के चाक चौबंद इंतजाम व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रही। इस मौके पर श्री परशुराम रामलीला समिति के अध्यक्ष मनमोहन द्विवेदी गोपाल,विनोद चन्द्र शर्मा,विजय मिश्रा गांधी,मनोज अग्निहोत्री,राधव द्विवेदी,संजीव भारद्वाज,रोहित अग्निहोत्री,विनोद वर्मा,कमल सक्सेना,प्रशांत सक्सेना(बंटी),पुष्कर गुप्ता,अशोक द्विवेदी,रानू प्रदीप मिश्रा,राजीव दुवेदी,रजत मोहन द्विवेदी,हिमांशु देवल,केशव मिश्रा,नैतिक पाण्डेय,आर्चित मिश्रा,गौरव प्रताप राघव,वीर गुप्ता बीटू ,संतोष शुक्ला सहित सभी भक्त व्यवस्था में लगे रहे ******************** मेले की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोतवाल जलालाबाद राजीव तोमर ,उनका पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रहा है।
अस भ्रष्ट आचारा भा संसारा, धर्म सुनहि नहीं काना। बहु विधि त्रासहि, देश निकसही,जो कहि बेद पुराणा। ***************************************** # उत्तर प्रदेश जलालाबाद (परशुरामपुरी) शाहजहांपुर भगवान परशुराम रामलीला कमेटी के उत्तबोधन में आयोजित रामलीला मैदान पर दशहरा के पावन पर्व पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को भगवान राम ने एक ही बाण से स्वाहा कर दिया बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा
बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मेले में हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भगवान श्री राम और रावण सेवा के बीच युद्ध को देखा और जय श्री राम के उद्घोष के साथ भक्तों ने बुराई पर सच्चाई की जीत को होते हुए साक्षात अपनी आंखो से देखा इसी क्रम में रावण के पुतले को दहन किया गया ********************************* मेले में
भक्तों ने रंग बिरंगी आतिशबाजी का मजा लिया इस मौके पर मेले में विभिन्न प्रकार की आकर्षक दुकानें सजाई गई इसमें खाने पीने की चीजों का बच्चों ने जमकर आनंद उठाया झूले और रंग बिरंगी दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी करी ।। ******************"*"************* मेला कमेटी के चाक चौबंद इंतजाम व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रही। इस मौके पर श्री परशुराम रामलीला समिति के अध्यक्ष
मनमोहन द्विवेदी गोपाल,विनोद चन्द्र शर्मा,विजय मिश्रा गांधी,मनोज अग्निहोत्री,राधव द्विवेदी,संजीव भारद्वाज,रोहित अग्निहोत्री,विनोद वर्मा,कमल सक्सेना,प्रशांत सक्सेना(बंटी),पुष्कर गुप्ता,अशोक द्विवेदी,रानू प्रदीप मिश्रा,राजीव दुवेदी,रजत मोहन द्विवेदी,हिमांशु देवल,केशव मिश्रा,नैतिक पाण्डेय,आर्चित मिश्रा,गौरव प्रताप राघव,वीर गुप्ता बीटू ,संतोष शुक्ला सहित सभी भक्त व्यवस्था में लगे रहे ******************** मेले की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोतवाल जलालाबाद राजीव तोमर ,उनका पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रहा है।
- *कस्बा राजपुर में मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने जमकर की मारपीट ब तोड़फोड़ पीड़ित ने अमृतपुर थाने में दी तहरीर* अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर कुडरा निवासी गौरव पुत्र नरवीर ने अमृतपुर थाने में तहरीर देते हुए अवगत कराया। मैं दिनांक 19 12 2025 को समय करीब दोपहर 12:00 आदित्य पुत्र ना मालूम निवासी पिथनापुर थाना अमृतपुर से अपनी मजदूरी के ₹3000 मांगे तो इसी बात को लेकर आदित्य व शेखर पुत्रगढ़ ना मालूम व दर्शन पुत्र पंकज व सूरज पुत्र कल्लू निवासीगण पिथनापुर थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद ने मुझे गंदी गंदी गालियां दी वह लात घुसो से मारा पीटा। मारपीट की वजह से दौड़कर मैं मंगेश पुत्र लालाराम निवासी कोटियापुर थाना अमृतपुर की मोबाइल की दुकान की तरफ गया। जब मंगेश ने मुझे उपरोक्त लोगों से बचने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोगों ने मंगेश को भी गाली गलौज दी वह दुकान पर लगे काउंटर को तोड़ दिया व मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके उपरांत उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए पीड़ित ने बताया की मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने बुरी तरह मेरे साथ मारपीट की। वही वीडियो को इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।2
- Post by Leagel India1
- वायरल वीडियो में सांप देखा जा सकता है कि एक सांड शांत गली से गुजर रहा था तभी एक बुजुर्ग ने पत्थर उठाकर सांड को मारा तभी सांड भड़क गया और बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला किया बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है अस्पताल में भर्ती किया गया1
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1
- पीलीभीत: मौत से खिलवाड़! अवैध गैस रिफिलिंग ने कार को बनाया 'बम', रिहायशी इलाके में मची भगदड़ पीलीभीत (त्रिलोक न्यूज़): कुछ रुपयों की बचत करने की कोशिश आज एक कार मालिक को इतनी महंगी पड़ी कि उसकी आंखों के सामने ही उसकी गाड़ी राख के ढेर में बदल गई। नगर कोतवाली क्षेत्र के बाग़ गुलशेर खां इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान एक मारुति ईको कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। कैसे हुआ हादसा? प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घनी आबादी वाले बाग़ गुलशेर खां इलाके में कार के अंदर अवैध तरीके से एलपीजी (LPG) गैस भरी जा रही थी। इसी प्रक्रिया के दौरान अचानक गैस का रिसाव हुआ और चिंगारी लगते ही भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी विकराल थी कि चंद मिनटों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बाल-बाल बची कई जानें गनीमत यह रही कि जिस वक्त आग लगी, आस-पास मौजूद लोग तुरंत पीछे हट गए। कार के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना यह एक बड़ी जनहानि में तब्दील हो सकता था। बीच सड़क पर धू-धू कर जलती कार को देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। पुलिस की कार्रवाई और प्रशासन पर सवाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और भीड़ को हटाया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है: * यह अवैध रिफिलिंग का धंधा कौन संचालित कर रहा था? * रिहायशी इलाके में इस तरह के जानलेवा काम की अनुमति कैसे मिली? > चेतावनी: घरेलू या अवैध सिलेंडर से गाड़ियों में गैस भरवाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह जानलेवा भी है। सुरक्षित रहें और अधिकृत गैस केंद्रों का ही उपयोग करें।1
- aankhon ki Roshani badhane ke liye gharelu upay1
- आरटीओ कानपुर के निरीक्षण के बाद भी जिला फर्रुखाबाद में ए आरटीओ ऑफिस में दलाली कम होने का नाम नहीं ले रही है जिला फर्रुखाबाद के कार्यवाहक आरटीओ की धर्मों करम पर चल रही हरियाणा व राजस्थान नंबर अबैध एंबुलेंसे1
- फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के मार्गदर्शन में चलाया गया चेकिंग अभियान में थाना क्षेत्र मऊ दरवाजा में ढिलावल पास हुआ चेकिंग अभियान में कई वाहनों के चालान किए गए। फर्रुखाबाद पुलिस विभाग द्वारा सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना सुनिश्चित करें और सुरक्षा के लिए तीन सवारी न बैठाएं। #farrukhabd #news ,#fbreel #subscribe #share1