Shuru
Apke Nagar Ki App…
इंदौर-गुमटी बंद कर घर जा रहे युवक की हत्या: तीन से चार बदमाशों ने पहले चाकू और फिर पत्थर से किया हमला
SU
चंदन गिरी गोस्वामी
इंदौर-गुमटी बंद कर घर जा रहे युवक की हत्या: तीन से चार बदमाशों ने पहले चाकू और फिर पत्थर से किया हमला
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- 🔴 जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश से परेशान हो गया वर्दीधारी हिस्ट्रीशीटर बोला- घर खाली करो, नहीं तो भुगतना होगा अंजाम 👉 जेल प्रहरी मोहन कुमार ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है। जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर की प्रताड़ना से एक जेल प्रहरी इस कदर परेशान है कि वह अपने सपनों का घर बेचने को तैयार है। प्रहरी ने अफसरों के चक्कर काटे। शिकायतें भी कीं लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। उल्टा बदमाश की हरकतें और बढ़ गईं। 👉 उसके गुर्गे जेल से लेकर घर तक पीछा करते हैं। खुलेआम धमकी देते हैं कि जल्दी घर खाली नहीं किया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना होगा। परेशान होकर प्रहरी ने अब दूसरे शहर में शिफ्ट होने की तैयारी शुरू कर दी है। 👉 विवाद की शुरुआत 2 साल पहले हुई थी। तब सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में पदस्थ आरक्षक मोहन कुमार ने हनुमान ताल थाना अंतर्गत खेरमाई मंदिर के पीछे एक मकान खरीदा था। कुछ दिन तक तो ठीक रहा। लेकिन इसके बाद पड़ाेसी हिमांशु कोरी ने घर के सामने कारें खड़ी करना शुरू कर दिया। जब मना किया तो उसने धमकाया। कहा- यह मकान मैं खरीदना चाहता था। तुमने खरीद लिया। अब इसे मुझे बेच दो। 👉 जेल प्रहरी ने मना किया तो आए दिन झगड़ा करना शुरू कर दिया। जेल प्रहरी ने सीएसपी से शिकायत की है। बताया कि बदमाश के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। गुंडे पीछा करते हैं, दरवाजा खटखटाते हैं जेल प्रहरी मोहन कुमार का कहना है कि 2 साल पहले खेरमाई मंदिर के पीछे घर खरीदा था। मोहन को परिवार के साथ रहते कुछ महीने ही हुए थे कि हिमांशु कोरी की नजर घर पर पड़ गई। वह हर हाल में घर पर कब्जा करना चाह रहा था। उसने कई बार धमकाया भी। 👉 मकान पसंद आ गया है, खाली कर देना मोहन कुमार ने कहा- शुरुआती कुछ दिन तो सबकुछ ठीक रहा। मैं और मेरी पत्नी आराम से रह रहे थे। कुछ माह पहले अचानक ही बदमाश हिमांशु कोरी ने मकान को लेकर धमकी देना शुरू कर दिया। उसका कहना था कि प्यार से समझाते हुए बहुत हो गया। अब तो जान से जाएगा। तेरे खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवा दूंगा। पूरा हनुमान ताल थाना मेरा है। महंगी-महंगी गाड़ियों में घूमना, अवैध काम करना और गैंग बनाकर धमकाना ये उसका काम है। लोगों ने मुझे बताया कि हिमांशु ने अपनी गैंग में लड़कियां भी शामिल कर रखी हैं। वे उसके कहने पर किसी के खिलाफ भी पुलिस में जाकर झूठी शिकायत करती रहती हैं। 👉 जब मैं घर छोड़ने को तैयार नहीं हुआ तो उसने गुंडों को पीछे लगा दिया। देर रात जब जेल ड्यूटी से छूटकर घर जाता हूं तो बदमाश पीछा करते हैं। रात में दरवाजा खटखटाते हैं। हिमांशु पर 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज मोहन ने बताया कि हिमांशु कोरी के खिलाफ न सिर्फ हनुमान ताल बल्कि शहर के अधिकतर थानों में 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, अवैध हथियारों की तस्करी जैसे कई संगीन अपराध में वह शामिल है। हाल ही में अवैध हथियार के मामले में जेल से छूटकर आया है। 👉 पुलिस से शिकायत की तो दुश्मन बन गया प्रहरी ने कहा- 22 अप्रैल 2024 को मोहन कुमार ने हिमांशु के खिलाफ हनुमान ताल थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। यह उसे इस कदर नागवार गुजरी कि उसने बदला लेने के लिए 24 घंटे घर के बाहर गुर्गे तैनात कर दिए हैं। जिसके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए, पर कार्रवाई नहीं हुई। 👉 ताजा खबर जाने के लिए FOLLOW & SUBSCRIBE करें ! 👇 👉 Deepak Vishwakarma की पूरी प्रोफाइल *पब्लिक लोकल शुरू ऐप पर* देंखे https://shuru.page.link/RpPam1mtLwg8pDbN81
- plumber Nal fitting light fitting house wiring mechanic2
- The day when you get engaged with your dream decoration4
- Post by Tarbar Singh1
- jay kali maa❤️🌸1
- 👉Only 749rs में लहंगे 😱👉VINOD_TEXTILE_JABALPUR 👈 ADDRESS👈 722 purani charhai ( bada fuhara) near UCO bank jabalpur अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 📱Mob 8888840746 😃सभी प्रकार की डिजाइन और फैंसी सारी उपलब्ध है।❤️1
- 🔴 असम की युवती को जबलपुर में स्पा सेंटर से निकाला आरोप सेंटर में लड़कियों से देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। 👉 असम के गुवाहटी की रहने वाली एक युवती ने खुलासा किया है कि जबलपुर के अधिकांश स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर देह व्यापार चल रहा है। यहां बड़े-बड़े लोग आते हैं और पैसा खर्च करके मसाज के नाम पर कई घंटे बिताते हैं। जब भी पुलिस कार्रवाई के लिए आती है, तो स्पा सेंटर के संचालकों को पहले से ही इसकी जानकारी मिल जाती है, जिसके चलते वे किसी भी तरह की कार्रवाई से बच जाते हैं। 👉 युवती का कहना है कि बीते एक साल के दौरान उसने आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों में काम किया है। वहां की लड़कियां उससे कहती थीं, "दीदी, हम यहां फंस गए हैं, हमें यहां से ले चलो।" 👉 बुधवार की रात, 30 वर्षीय इस युवती ने ओमती थाने में एक स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने स्पा सेंटर को वैध करार देते हुए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। 👉 स्पा सेंटर के मालिक ने नहीं दी सैलरी नॉर्थ ईस्ट, असम की रहने वाली इस युवती ने बताया कि स्पा सेंटरों में काम करने वाली अधिकतर लड़कियां मजबूरी में फंसी हुई हैं। उसने बताया कि स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। उसका कहना है कि पुलिस जब भी किसी भी स्पा सेंटर में छापा मारेगी, वहां पर अवैध गतिविधियां जरूर मिलेंगी। 👉 युवती ने जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत रसल चौक स्थित वैदिक स्पा सेंटर का नाम लेते हुए कहा कि जिस तरह से वहां छापा मारा गया था, उसी तरह हर स्पा सेंटर में छापा पड़ना चाहिए। उसने दावा किया कि मसाज के नाम पर ये स्पा सेंटर अब देह व्यापार के अड्डे बन चुके हैं। 👉 युवती का कहना है कि चौथा पुल के अलावा, पुराना बस स्टैंड के पास एक बिल्डिंग है, जहां एक नहीं, बल्कि तीन-तीन स्पा सेंटर चल रहे हैं। यहां रोज़ाना बड़े-बड़े लोग मसाज के नाम पर आते हैं, लेकिन असल में वहां देह व्यापार होता है। 👉 स्पा सेंटर में मिलीं कई लड़के-लड़कियां युवती ने बताया कि उसने एक सप्ताह पहले ओमती थाना अंतर्गत चौथा पुल के पास स्थित रॉयल स्पा सेंटर में काम करना शुरू किया था। लेकिन मालिक ने कहा कि, "तुम काम नहीं कर रही हो, तो तुम्हें सैलरी कैसे दी जाए?" युवती ने बताया कि उसे 20,000 रुपए प्रतिमाह की सैलरी पर रखा गया था, लेकिन एक सप्ताह बाद उसे यह कहकर निकाल दिया गया कि उसका काम ठीक नहीं है। 👉 जब युवती ने विरोध किया, तो उसे वहां से भगा दिया गया। इसके बाद, बुधवार की रात वह ओमती थाने पहुंची और स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि स्पा सेंटर में लड़कियों को जबरन संभोग के धंधे में धकेला जाता है, और जो मना करती हैं, उन्हें इसी तरह से नौकरी से निकाल दिया जाता है। 👉 काम के हिसाब से मिलता है पैसा युवती ने बताया कि जबलपुर के स्पा सेंटरों में काम के हिसाब से पैसा दिया जाता है। 15,000 रुपए से सैलरी शुरू होती है, जो 25,000-30,000 रुपये तक जाती है। जो जितना अच्छा "काम" करता है, उसे उतना अधिक पैसा दिया जाता है। जब मैंने देह व्यापार करने से इनकार किया, तो मुझे बिना सैलरी दिए ही निकाल दिया गया। युवती ने रॉयल स्पा सेंटर, एंजल स्पा सेंटर सहित अन्य स्पा सेंटरों के नाम लेते हुए बताया कि हर जगह देह व्यापार ही चलता है। उसने बताया कि प्रत्येक स्पा सेंटर में 5 से 10 लड़कियां होती हैं, जो शिफ्ट में काम करती हैं। 👉 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होता है सब कुछ युवती का कहना है कि जबलपुर के लगभग सभी स्पा सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं। यदि पुलिस कार्रवाई करने भी आती है, तो दूर-दूर तक लगे कैमरों में उनकी हरकतें रिकॉर्ड हो जाती हैं। जैसे ही पुलिस टीम आती हुई दिखती है, सभी लड़कियों को तुरंत वहां से गायब कर दिया जाता है। युवती ने बताया कि रॉयल स्पा सेंटर में काम करने के बावजूद उसे सैलरी नहीं दी गई, जिसकी शिकायत उसने ओमती पुलिस से की है। अब पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है। 👉 पुलिस का बयान-सब कुछ ठीक है ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने कहा कि युवती ने अपनी सैलरी न मिलने की शिकायत की थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को स्पा सेंटर भेजा गया, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। थाना प्रभारी ने कहा, जिस तरह युवती ने दावा किया था कि वहां लड़कियां मौजूद थीं, ऐसा कुछ भी नहीं मिला। कुछ लड़के जरूर थे, जिनसे पूछताछ की गई थी। उन्होंने आगे कहा, युवती खुद नियम के अनुसार काम नहीं कर रही थी, इसीलिए उसे नौकरी से निकाल दिया गया। यही वजह है कि वह शिकायत कर रही है। पुलिस के अनुसार, हाल ही में थाना क्षेत्र के सभी स्पा सेंटरों की जांच की गई थी, और उनके दस्तावेज सही पाए गए थे। जब पुलिस रॉयल स्पा सेंटर पहुंची, तो वहां कोई भी लड़की नहीं मिली। 👉 ताजा खबर जाने के लिए FOLLOW & SUBSCRIBE करें ! 👇 👉 Deepak Vishwakarma की पूरी प्रोफाइल *पब्लिक लोकल शुरू ऐप पर* देंखे https://shuru.page.link/RpPam1mtLwg8pDbN81