सुदूरवर्ती गांव तक पहुंची प्रशासन की पहल, सुनी ग्रामीणों की बात गुमला : जिले में संचालित प्रोजेक्ट द्वार के अंतर्गत आज उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित द्वारा रायडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र स्थित जरजट्टा पंचायत के राजस्व ग्राम कड़ांग का दौरा किया गया। दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण गांव तक पहुंचने के लिए उपायुक्त द्वारा लगभग दो किलोमीटर की दूरी पैदल तय की गई। यह पहली बार था जब किसी उपायुक्त ने इस गांव तक प्रत्यक्ष रूप से पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।लगभग 235 की आबादी वाले इस गांव में पहुंचकर उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। ग्रामीणों द्वारा मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि से संबंधित कठिनाइयों की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रोजेक्ट द्वार का उद्देश्य यही है कि प्रशासन स्वयं गांव तक पहुंचे, लोगों को योजनाओं का लाभ कैंप के माध्यम से उपलब्ध कराए और किसी भी नागरिक को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।सड़क की समस्या को लेकर उपायुक्त ने बताया कि कोजांग से कड़ांग वाया ढाउटोली तक लगभग 3.5 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सर्वे कराया जा रहा है। साथ ही तत्काल आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मनरेगा योजना के तहत अस्थायी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भेलवाडीह से सान्याकोना वाया कोजांग-खुटियारी तक लगभग 5 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत प्राप्त हो चुकी है, जिसका टेंडर पूर्ण कर लिया गया है और अप्रैल 2026 तक निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त नवागढ़ से बासुदेवकोना तक 3.10 किलोमीटर सड़क का निर्माण एमएमजीएसएसवाई के तहत तथा बासुदेवकोना से भेलवाडीह प्राथमिक विद्यालय तक 4.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विशेष प्रमंडल द्वारा कराया जा रहा है, जिसे अप्रैल माह तक पूर्ण किए जाने की संभावना है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी स्वीकृत सड़क कार्य आगामी तीन माह के भीतर प्रारंभ हो जाएंगे।स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर विशेष ध्यान देते हुए उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं से अपील की कि वे आठवें माह के अंत या नौवें माह से पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय से आ जाएं, जिससे किसी भी प्रकार का जोखिम न रहे। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक देखभाल की व्यवस्था की जाएगी तथा संबंधित परिवारों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार और मजदूरी भी उपलब्ध कराई जाएगी। जब तक स्थायी सड़क निर्माण पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक मनरेगा के माध्यम से एम्बुलेंस आवागमन योग्य मार्ग बनाने के निर्देश भी दिए गए।विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में भूर घाटी विद्यालय में पेयजल की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया तथा प्राथमिक विद्यालय के पक्कीकरण की आवश्यकता पर भी संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु कहा गया। आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की मांग पर समाज कल्याण पदाधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया। वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने एएनएम को नियमित रूप से गांव में आने तथा प्रत्येक माह एक निर्धारित सोमवार को भ्रमण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।ग्रामीणों द्वारा बिजली कनेक्शन की मांग तथा पंचायत भवन क्षेत्र में नेटवर्क कवरेज की समस्या से अवगत कराए जाने पर उपायुक्त ने संबंधित विभागों को समाधान के लिए आवश्यक पहल करने की बात कही। कृषि कार्यों के लिए पंपसेट की मांग पर भी आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। एक अनाथ बच्चे को चाइल्ड स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ देने की घोषणा भी की गई।दौरे के दौरान उपायुक्त ने बच्चों एवं अभिभावकों को स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को नियमित रूप से चप्पल पहनने की सलाह दी तथा न पहनने से होने वाले संभावित खतरों की जानकारी दी। इस दौरान जिन बच्चों के पास चप्पल नहीं थी, उनके बीच उपायुक्त द्वारा स्वयं चप्पल का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षित होना आत्मनिर्भर बनने का सबसे सशक्त माध्यम है।आज ही रायडीह प्रखंड के जरजट्टा पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम कड़ांग में जिला एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा एकीकृत सेवा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, विभिन्न प्रमाण पत्र, मातृत्व एवं बालिका कल्याण योजनाएं, पशुधन योजनाएं, बीज एवं कंबल वितरण सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मौके पर ही प्रदान किया गया। साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर 78 लोगों की जांच की गई एवं निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।इस दौरान उपायुक्त द्वारा स्वयं मूंगा (सहजन) का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं पोषण संवर्धन का संदेश दिया गया, साथ ही ग्रामीणों के बीच 30 से अधिक सहजन के पौधों का वितरण करते हुए उनके नियमित सेवन हेतु प्रेरित किया गया एवं सहजन के स्वास्थ्यवर्धक गुणों और पोषण लाभों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, जिला कृषि पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रायडीह , सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
सुदूरवर्ती गांव तक पहुंची प्रशासन की पहल, सुनी ग्रामीणों की बात गुमला : जिले में संचालित प्रोजेक्ट द्वार के अंतर्गत आज उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित द्वारा रायडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र स्थित जरजट्टा पंचायत के राजस्व ग्राम कड़ांग का दौरा किया गया। दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण गांव तक पहुंचने के लिए उपायुक्त द्वारा लगभग दो किलोमीटर की दूरी पैदल तय की गई। यह पहली बार था जब किसी उपायुक्त ने इस गांव तक प्रत्यक्ष रूप से पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।लगभग 235 की आबादी वाले इस गांव में पहुंचकर उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। ग्रामीणों द्वारा मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि से संबंधित कठिनाइयों की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रोजेक्ट द्वार का उद्देश्य यही है कि प्रशासन स्वयं गांव तक पहुंचे, लोगों को योजनाओं का लाभ कैंप के माध्यम से उपलब्ध कराए और किसी भी नागरिक को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।सड़क की समस्या को लेकर उपायुक्त ने बताया कि कोजांग से कड़ांग वाया ढाउटोली तक लगभग 3.5 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सर्वे कराया जा रहा है। साथ ही तत्काल आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मनरेगा योजना के तहत अस्थायी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भेलवाडीह से सान्याकोना वाया कोजांग-खुटियारी तक लगभग 5 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत प्राप्त हो चुकी है, जिसका टेंडर पूर्ण कर लिया गया है और अप्रैल 2026 तक निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त नवागढ़ से बासुदेवकोना तक 3.10 किलोमीटर सड़क का निर्माण एमएमजीएसएसवाई के तहत तथा बासुदेवकोना से भेलवाडीह प्राथमिक विद्यालय तक 4.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विशेष प्रमंडल द्वारा कराया जा रहा है, जिसे अप्रैल माह तक पूर्ण किए जाने की संभावना है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी स्वीकृत सड़क कार्य आगामी तीन माह के भीतर प्रारंभ हो जाएंगे।स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर विशेष ध्यान देते हुए उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं से अपील की कि वे आठवें माह के अंत या नौवें माह से पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय से आ जाएं, जिससे किसी भी प्रकार का जोखिम न रहे। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक देखभाल की व्यवस्था की जाएगी तथा संबंधित परिवारों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार और मजदूरी भी उपलब्ध कराई जाएगी। जब तक स्थायी सड़क निर्माण पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक मनरेगा के माध्यम से एम्बुलेंस आवागमन योग्य मार्ग बनाने के निर्देश भी दिए गए।विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में भूर घाटी विद्यालय में पेयजल की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया तथा प्राथमिक विद्यालय के पक्कीकरण की आवश्यकता पर भी संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु कहा गया। आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की मांग पर समाज कल्याण पदाधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया। वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने एएनएम को नियमित रूप से गांव में आने तथा प्रत्येक माह एक निर्धारित सोमवार को भ्रमण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।ग्रामीणों द्वारा बिजली कनेक्शन की मांग तथा पंचायत भवन क्षेत्र में नेटवर्क कवरेज की समस्या से अवगत कराए जाने पर उपायुक्त ने संबंधित विभागों को समाधान के लिए आवश्यक पहल करने की बात कही। कृषि कार्यों के लिए पंपसेट की मांग पर भी आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। एक अनाथ बच्चे को चाइल्ड स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ देने की घोषणा भी की गई।दौरे के दौरान उपायुक्त ने बच्चों एवं अभिभावकों को स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को नियमित रूप से चप्पल पहनने की सलाह दी तथा न पहनने से होने वाले संभावित खतरों की जानकारी दी। इस दौरान जिन बच्चों के पास चप्पल नहीं थी, उनके बीच उपायुक्त द्वारा स्वयं चप्पल का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षित होना आत्मनिर्भर बनने का सबसे सशक्त माध्यम है।आज ही रायडीह प्रखंड के जरजट्टा पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम कड़ांग में जिला एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा एकीकृत सेवा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, विभिन्न प्रमाण पत्र, मातृत्व एवं बालिका कल्याण योजनाएं, पशुधन योजनाएं, बीज एवं कंबल वितरण सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मौके पर ही प्रदान किया गया। साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर 78 लोगों की जांच की गई एवं निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।इस दौरान उपायुक्त द्वारा स्वयं मूंगा (सहजन) का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं पोषण संवर्धन का संदेश दिया गया, साथ ही ग्रामीणों के बीच 30 से अधिक सहजन के पौधों का वितरण करते हुए उनके नियमित सेवन हेतु प्रेरित किया गया एवं सहजन के स्वास्थ्यवर्धक गुणों और पोषण लाभों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, जिला कृषि पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रायडीह , सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
- User10871Simdega, Jharkhand💣18 hrs ago
- पत्थलगांव | पंडरीपानी DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पंडरीपानी में भव्य एनुअल फंक्शन का आयोजन हुआ। नन्हे विद्यार्थियों से लेकर सीनियर छात्रों तक की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अभिभावकों और अतिथियों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में शिक्षा के साथ संस्कार और प्रतिभा का सुंदर संगम देखने को मिला। Jashpur Times – सच सब तक Jashpur Times1
- महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी एवं उनके साथ विमान में सवार लोगो की विमान दुर्घटना में असामयिक मौत की जानकारी मिलने पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने किया संवेदना व्यक्त,,1
- चुनाव हारने के बाद पहली बार कैमरे पे पांकी के पूर्व विधायक बिट्टू सिंह उर्फ देवेंद्र सिंह। षडयंत्र रच हराया गया चुनाव ____ बिट्टू सिंह। #पांकी#पलामू #विदेश सिंह1
- रंका सन साइन पब्लिक स्कूल में आपके बच्चों का निशुल्क एडमिशन समय सिमित1
- वीडियो वायरल होने के बाद उठे सवाल, प्रभारी की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी। मनातू (पलामू)। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मनातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झंडा ध्वजारोहण के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां राष्ट्रध्वज को उल्टा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रशासनिक व्यवस्था और जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।बताया जा रहा है कि 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर जहां पूरे देश में तिरंगे का सम्मान और संविधान के प्रति आस्था व्यक्त की जाती है, वहीं पलामू जिले के मनातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई इस चूक ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक गलती नहीं बल्कि घोर लापरवाही का परिणाम है, जो स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से व्याप्त अव्यवस्थाओं को दर्शाता है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का आरोप है कि मनातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. डी.के. सिंह प्रायः केंद्र में उपस्थित नहीं रहते। उनकी अनुपस्थिति इतनी सामान्य हो चुकी है कि प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी तक उन्हें पहचानते नहीं हैं। प्रभारी के निगरानी में स्वास्थ्य केंद्र में कोई ठोस कार्य नहीं हो पा रहा है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों का यह भी कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी शिकायतें लगातार विभागीय अधिकारियों को दी जाती हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर शून्य ही नजर आता है। न तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है और न ही व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाते हैं। यही कारण है कि ऐसी स्थिति में भारी गलती सामने आ रही हैं।उल्टा झंडा फहराने की घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने मांग की है कि दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली की उच्चस्तरीय जांच कर प्रभारी की भूमिका की भी समीक्षा की जाए।अब देखना यह है कि वीडियो वायरल होने और जनआक्रोश के बाद विभागीय अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं या यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह फाइलों में ही दबकर रख दी जाएगी।1
- #todayjharkhandnews Top News Jharkhand | Jharkhand News Today |#breakingnews #shorts #hindinews1
- cm visit कांसाबेल ग्राउंड कवरेज1
- #todayjharkhandnews Top News Jharkhand | Jharkhand News Today |#breakingnews #shorts #hindinews1
- 🔴 वर्दी की रील पड़ी भारी, थाने की कुर्सी हिली हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी लाइन हाजिर, चंदन कुमार को सौंपी गई कमान हेमंत कुमार की रिपोर्ट गणतंत्र दिवस जैसे गरिमामय राष्ट्रीय पर्व पर थाना परिसर में वर्दी पहनकर पत्नी के साथ डांस रील बनाना हुसैनाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सोनू चौधरी को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर रील के वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और सवाल उठने लगे। अब यह मामला विभागीय जांच के बाद सख्त कार्रवाई में तब्दील हो चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हुसैनाबाद के एसडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में जांच कराई गई। जांच प्रतिवेदन में वर्दी की मर्यादा और अनुशासन भंग होने की पुष्टि के बाद पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार को कड़ा कदम उठाते हुए इंस्पेक्टर सोनू चौधरी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इधर, प्रशासनिक स्तर पर तुरंत बदलाव करते हुए पाटन के अंचल निरीक्षक चंदन कुमार को हुसैनाबाद थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस विभाग ने इस कार्रवाई के जरिए साफ संदेश दिया है कि वर्दी की गरिमा, अनुशासन और जिम्मेदारी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया की एक रील से शुरू हुआ यह मामला अब नजीर बन गया है कि कानून के रखवालों पर भी नियम उतने ही सख्त हैं, और चूक की कीमत कार्रवाई से चुकानी पड़ती है।1