Shuru
Apke Nagar Ki App…
Manoj Kumar
More news from Haryana and nearby areas
- Shubh budhwar / viyan sehgal of Faridabad1
- मुंबई/भिवंडी: महाराष्ट्र के समृद्धि हाईवे (भिवंडी-पड़गा क्षेत्र) के पास स्थित 'पंजाबी खालसा होटल' में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ खाना खाने गए नरेंद्र तोमर नाम के एक व्यक्ति ने जब खाने की अत्यधिक कीमतों पर सवाल उठाया और वीडियो बनाना शुरू किया, तो ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। क्या है पूरा मामला? नरेंद्र तोमर नासिक हाईवे से गुजरते समय इस ढाबे पर खाना खाने रुके थे। उनके अनुसार, ढाबे पर 4 रोटी और आधी प्लेट सब्जी की कीमत ₹180 वसूली जा रही थी। जब उन्होंने इस महंगाई के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, तो ढाबा मालिक (जिन्हें वीडियो में 'बाबा' कहा जा रहा है) अपना आपा खो बैठे। वीडियो में कैद हुई मारपीट वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही नरेंद्र तोमर ढाबे की कीमतों के बारे में बता रहे होते हैं, पीछे से पगड़ीधारी ढाबा संचालक आकर उन पर हमला कर देता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कर्मचारी और संचालक मिलकर नरेंद्र का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे हैं और उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की जा रही है। सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने हाईवे पर स्थित ढाबों द्वारा यात्रियों से की जा रही अवैध वसूली और उनकी दबंगई पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से कार्रवाई की मांग नरेंद्र तोमर और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले में @MumbaiPolice, @DGPMaharashtra, और @CMOMaharashtra को टैग करते हुए दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने और ढाबे का लाइसेंस रद्द करने की अपील की है। साथ ही, उपभोक्ता मामलों के विभाग (@jagograhakjago) से भी हाईवे के ढाबों पर खाने की कीमतों को नियंत्रित करने की मांग की गई है। सुझाव: यदि आप नरेंद्र तोमर के परिचित हैं या यह घटना आपके साथ हुई है, तो कृपया तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन (पड़गा/भिवंडी क्षेत्र) में लिखित शिकायत दर्ज कराएं और इस वीडियो को सबूत के तौर पर पेश करें।1
- पूर्व भाजपा अध्यक्षों को सम्मान, कार्यकर्ताओं की ओर से आभार व्यक्त1
- दिल्ली क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा: दुबई से संचालित लग्जरी कार चोरी सिंडिकेट का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार1
- अरविंद केजरीवाल के इशारे पर दिया सौरभ भारद्वाज का ब्यान बाबा साहब अम्बेडकर का, उनके बनाये संविधान के साथ ही सम्पूर्ण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाजों का अपमान है -- *वीरेन्द्र सचदेवा1
- Post by Pankaj Kumar1
- Shubh budhwar / viyan sehgal of Faridabad1
- नोएडा के जीरो पॉइंट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ थार सवार तीन बदमाशों ने फर्रुखाबाद के एक छात्र का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने छात्र के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसके परिवार से ₹1,36,000 की फिरौती भी वसूल ली। पूरी घटना एक नज़र में: अपहरण: फर्रुखाबाद का छात्र कॉलेज का वाइवा खत्म कर घर लौट रहा था। जीरो पॉइंट पर बस का इंतज़ार करते समय बदमाशों ने उसे मदद का झांसा देकर अपनी 'थार' गाड़ी में बिठाया। मारपीट और फिरौती: गाड़ी में बैठते ही बदमाशों ने गेट लॉक कर लिया। छात्र को बंदूक की बट और चाकू से मारा गया। बदमाशों ने छात्र के मोबाइल से उसके दोस्तों और परिवार को कॉल कर एक्सीडेंट का बहाना बनाया और पैसे की मांग की। हिम्मत और बचाव: करीब ₹1.36 लाख वसूलने के बाद बदमाश छात्र को अपने साथ 'पार्टनर' बनाने का लालच देने लगे। इसी बीच एक मिठाई की दुकान के पास छात्र मौका पाकर भागा और स्थानीय लोगों (अनुज त्रिवेदी) की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस की कार्रवाई: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को दबोच लिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त थार और अन्य सामान बरामद किया गया है। सावधानी बरतें: यह घटना हमें याद दिलाती है कि अनजान लोगों से लिफ्ट लेना कितना खतरनाक हो सकता है। यात्रा के दौरान हमेशा सतर्क रहें और सुरक्षित साधनों का ही चुनाव करें। रिपोर्टर: पंकज कुमार🎤1
- संगठन और रणनीति के बल पर राज्यों में मजबूत हुई बीजेपी1