सागर कलेक्टर के आदेश की देवरी नगरपालिका प्रशासन ने उड़ाई खुलेआम धज्जिया दीपावली एवं ग्यारह पर्व पर रेहड़ी पटरी पर बैठे छोटे छोटे दुकानदारो से बाजार बैठकी के नाम पर नगरपालिका दुबारा की गईं अवैध शुल्क बसूली देवरी- मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार सागर जिले के कलेक्टर संदीप जी आर दुबारा एक आदेश जारी किया था जिसमे बताया गया था कि दीपावली एवं ग्यारह पर्व के अवसर पर रेहड़ी पटरी पर अस्थायी रूप से व्यवसाय करने वाले पथ पर विक्रय करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायी, स्थानीय/ग्रामीण करीगरों एवं गरीब महिलाओं द्वारा संचालित स्व-सहायता समूहों द्वारा साम्रगी विक्रय किये जाने पर बाजार बैठकी/शुल्क से मुक्त किया जाएगाकिसी भी छोटे दुकान दारों से कोई शुल्क नहीं नहीं लिए जाएगा मगर सागर कलेक्टर के आदेश कि देवरी नगरपालिका परिषद के सीएमओ व राजस्व अधिकारी ने खुलेआम धज्जिया उड़ाते हुए मनमानी कर दीपावली व ग्यारह पर्व पर भी रेहड़ी पटरी पर अस्थायी छोटे दुकानदारों से भी अवैध पैसे बसूले गये जो शासन के नियम विरुद्ध है अब देखना यह है कि कलेक्टर महोदय के आदेश कि अवहेलना करने पर क्या नगरपालिका परिषद के अधिकारी पर कार्यवाही होंगी या पुरे मामले को नजर अंदाज कर दिया जाएगाइस संबध मै पटेल वार्ड पार्षद त्रिवेंद्र जाट को जैसे ही जानकारी मिली कि दीपावली पर्व पर छोटे दुकान दारों से अवैध रूप से शुल्क ली जा रही है तो उनके दुबारा पुरे मामले मै सागर कलेक्टर एवं एस डी एम महोदय को पत्र भेजकर शिकायत कर अवगत कराया गया मगर नगरपालिका प्रशासन शिकायत के बाद भी नहीं माना और आज दिन शनिवार ग्यारह पर्व पर भी सहजपुर तिराहा से लेकर सिविल लाइन तक सड़क पर दोनों तरफ बैठे छोटे दुकानदारों अवैध रुप से बाजार बैठकी शुल्क ली गईं बाईट -त्रिवेंद्र जाट पार्षद पटेल वार्ड बाईट -राजपाल राजपूत रेहड़ी पटरी दुकानदार बाईट-टेकराम काछी रेहड़ी पटरी दुकानदार बाईट-मुन्ना साहू रेहड़ी पटरी दुकानदार बाईट-लखन पटेल रेहड़ी पटरी दुकानदार
सागर कलेक्टर के आदेश की देवरी नगरपालिका प्रशासन ने उड़ाई खुलेआम धज्जिया दीपावली एवं ग्यारह पर्व पर रेहड़ी पटरी पर बैठे छोटे छोटे दुकानदारो से बाजार बैठकी के नाम पर नगरपालिका दुबारा की गईं अवैध शुल्क बसूली देवरी- मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार सागर जिले के कलेक्टर संदीप जी आर दुबारा एक आदेश जारी किया था जिसमे बताया गया था कि दीपावली एवं ग्यारह पर्व के अवसर पर रेहड़ी पटरी पर अस्थायी रूप से व्यवसाय करने वाले पथ पर विक्रय करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायी, स्थानीय/ग्रामीण करीगरों एवं गरीब महिलाओं द्वारा संचालित स्व-सहायता समूहों द्वारा साम्रगी विक्रय किये जाने पर बाजार बैठकी/शुल्क से मुक्त किया जाएगाकिसी भी छोटे दुकान दारों से कोई शुल्क नहीं नहीं लिए जाएगा मगर सागर कलेक्टर के आदेश कि देवरी नगरपालिका परिषद के सीएमओ व राजस्व अधिकारी ने खुलेआम धज्जिया उड़ाते हुए मनमानी कर दीपावली व ग्यारह पर्व पर भी रेहड़ी पटरी पर अस्थायी छोटे दुकानदारों से भी अवैध पैसे बसूले गये जो शासन के नियम विरुद्ध है अब देखना यह है कि कलेक्टर महोदय के आदेश कि अवहेलना करने पर क्या नगरपालिका परिषद के अधिकारी पर कार्यवाही होंगी या पुरे मामले को नजर अंदाज कर दिया जाएगाइस संबध मै पटेल वार्ड पार्षद त्रिवेंद्र जाट को जैसे ही जानकारी मिली कि दीपावली पर्व पर छोटे दुकान दारों से अवैध रूप से शुल्क ली जा रही है तो उनके दुबारा पुरे मामले मै सागर कलेक्टर एवं एस डी एम महोदय को पत्र भेजकर शिकायत कर अवगत कराया गया मगर नगरपालिका प्रशासन शिकायत के बाद भी नहीं माना और आज दिन शनिवार ग्यारह पर्व पर भी सहजपुर तिराहा से लेकर सिविल लाइन तक सड़क पर दोनों तरफ बैठे छोटे दुकानदारों अवैध रुप से बाजार बैठकी शुल्क ली गईं बाईट -त्रिवेंद्र जाट पार्षद पटेल वार्ड बाईट -राजपाल राजपूत रेहड़ी पटरी दुकानदार बाईट-टेकराम काछी रेहड़ी पटरी दुकानदार बाईट-मुन्ना साहू रेहड़ी पटरी दुकानदार बाईट-लखन पटेल रेहड़ी पटरी दुकानदार
- मसालों की मिलावट का बड़ा खुलासा। खाद्य और राजस्व विभाग की टीम ने मसाला पिसाई चक्की पर दबिश देकर अखाद्य रंग जब्त किए। सीएम हेल्पलाइन शिकायत के बाद हुई कार्रवाई, सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। रिपोर्ट के बाद होगी सख्त कार्रवाई।1
- 😌 Sport 🙏1
- क्रिकेट का महामुकाबला1
- शाहपुर पुलिस ने चोरों को भेजा जेल।।1
- अशोकनगर करीला मेला 2026 की तैयारियां तेज, कलेक्टर–एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा1
- नगर पालिका द्वारा किया गया अतिक्रमण सुपरमार्केट स्टेशन रोड पर1
- – गाजियाबाद से सनसनीखेज वारदात फ्लैट का किराया मांगने पहुंचीं मालकिन दीपशिखा शर्मा की उनके ही किराएदार दंपति ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद शव को लाल रंग के बैग में भरकर बेड बॉक्स में छुपा दिया गया। पुलिस ने आरोपी किराएदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दंपति पिछले 6 महीनों से किराया नहीं दे रहा था, इसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। मामले की जांच जारी है।।1
- Post by Mp news 24live1