Shuru
Apke Nagar Ki App…
जैतपुर ब्लॉक में सरकारी सिस्टम 'लापता', दफ्तरों से सचिव गायब, जनता बेहाल
इंडिया न्यूज यूपी
जैतपुर ब्लॉक में सरकारी सिस्टम 'लापता', दफ्तरों से सचिव गायब, जनता बेहाल
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- जय श्री जगन्नाथ1
- गढ़ कुडार महोत्सव में देखिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के कोने कोने से आए कलाकार और दद्दा मलखान सिंह जी ने क्या कुछ कहा देखिए राम सिंह यादव जी के साथ1
- शतरंज क्लासिक 2025 का सफल आयोजन युवराज सोनी बने चैंपियन मौदहा नगर के मोहल्ला बांघा में आमना वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा शतरंज क्लासिक 2025 के द्वितीय संस्करण का भव्य आयोजन 28 व 29 दिसंबर को किया गया यह प्रतियोगिता क्षेत्र में शतरंज और बौद्धिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही आमना वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं की आयोजन की प्रतिबद्धता जाताइ ताकि क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिल सके1
- bahut Achcha Lucknow Desh Laga Hum gaye hue theRamUTR2
- अजयगढ़ मे फिर दिखा रफ़्तार का कहर स्विफ्ट और छोटा हाथी की टक्कर मे लगभग एक दर्जन घायल अजयगढ़:-अजयगढ़ मे एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को जहाँ दो वाहनों की आपसी टक्कर मे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए घायलों मे महिलाये पुरुष व बच्चे सम्मलित है जानकारी के अतर्रा निवासी धीरज अवस्थी अपने परिवार के साथ पन्ना के जुगुल किशोर दर्शन करने जा रहे थे जैसे ही वे अजयगढ़ के संतराम के ढाबा के पास पहुंचे अजयगढ़ से आ रहे छोटा हाथी से जोरदार टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जोरदार थी की स्विफ्ट के दोनों एयरबेग मौके पर ही फट गए।टक्कर के बाद आसपास के लोगो के द्वारा घटना की जानकारी एम्बुलेंस व पुलिस को दी गई।घटना मे धीरज अवस्थी पिता राजा अवस्थी उम्र 26 वर्ष,आकांक्षा अवस्थी पिता राजा अवस्थी 25 वर्ष,रश्मि अवस्थी पिता राजा उम्र 22वर्ष, कंचन अवस्थी पति नीरज अवस्थी 29वर्ष,विमला अवस्थी पति राजा उम्र 55 वर्ष, छवि पांडे पिता दया शंकर उम्र 27 वर्ष,अद्विक पिता नीरज 11 माह सभी निवासी अतर्रा व शंकर प्रसाद पिता बेटा लाल उम्र 36 वर्ष,संदीप कुशवाहा पिता किशन उम्र 30 वर्ष,हरिओम कुशवाहा पिता शंकर लाल निवासी अजयगढ़ सम्मलित है।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफेर किया गया है।4
- Post by Raj Trivedi2
- *उरई में जिला प्रशासन का सख्त रुख, चौरसी मोड़ से हटाया गया अवैध अतिक्रमण*1
- भीषण सर्दी में जरूरतमंदों को मिली राहत फत्तेपुरवा में हुआ कंबल वितरण मौदहा नगर क क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते आमजन विशेष कर गरीब वृद्ध दिव्यांग एवं असहाय लोगों को ठंड से बचने के उद्देश्य से शासन प्रशासन द्वारा अलाव जलाने और कंबल वितरण की व्यवस्था की जा रही है इसके साथ ही सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे जाकर सहयोग किया जा रहा है इस वितरण कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कंबल प्रदान किए गए जिससे ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष मौजूद रही जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने शिरकत की इसके अलावा उप जिलाधिकारी कर्मवीर सिंह लोग प्रमुख लालाराम निषाद क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह गौतम विपिन बिहारी पांडे अतुल परिहार सहित भाजपा एवं संगठन से जुड़े लगभग आधा सैकड़ा पदाधिकारी और कॉल करता उपस्थित रहे1
- Ham Lucknow gaye the bahut Achcha Hamara Desh2