नगर परिषद कर्मचारियों ने नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर पिपरई रोड गौशाला भेजा मुंगावली। नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट के निर्देश पर शुक्रवार को आमजन की समस्याओं को देख टीम गठित की गई जिसमें सीएमओ द्वारा कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को तत्काल पकड़ कर पिपरई रोड स्थित टोरिया गौशाला में शिफ्ट किया जाना है तत्काल नगर परिषद कर्मचारियों की टीम ने नगर परिषद ग्राउंड जयस्तंभ चौराहा और सिटी के मुख्य मार्ग एवं मोहल्लों में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गाड़ी के माध्यम से वार्ड नंबर 15 टोरिया के पास स्थित गौशाला में छोड़ा गया लगभग 35 से 40 पशुओं को गौशाला में छोड़ा गया जहां उनके चारे की व्यवस्था पानी की व्यवस्था भी नगर परिषद द्वारा की गई है। टीम में नगर परिषद से राशिद खान इकरार खान संतोष पवार अजहर खान आदि कर्मचारी शामिल रहे।
नगर परिषद कर्मचारियों ने नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर पिपरई रोड गौशाला भेजा मुंगावली। नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट के निर्देश पर शुक्रवार को आमजन की समस्याओं को देख टीम गठित की गई जिसमें सीएमओ द्वारा कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को तत्काल पकड़ कर पिपरई रोड स्थित टोरिया गौशाला में शिफ्ट किया जाना है तत्काल नगर परिषद कर्मचारियों की टीम ने नगर परिषद ग्राउंड जयस्तंभ चौराहा और सिटी के मुख्य मार्ग एवं मोहल्लों में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गाड़ी के माध्यम से वार्ड नंबर 15 टोरिया के पास स्थित गौशाला में छोड़ा गया लगभग 35 से 40 पशुओं को गौशाला में छोड़ा गया जहां उनके चारे की व्यवस्था पानी की व्यवस्था भी नगर परिषद द्वारा की गई है। टीम में नगर परिषद से राशिद खान इकरार खान संतोष पवार अजहर खान आदि कर्मचारी शामिल रहे।
- बीना विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी की इकाई बैठक हुई संपन्न2
- अशोकनगर के ग्राम कोलुआ स्थित भूमि सर्वे कमांक 262, 221, 216, 222 कुल रकबा 0.4930 हे. भूमि पर शहनाज बानो पत्नि अलीमखांन निवासी वार्ड नंबर 10 संजय स्टेडियम अशोकनगर द्वारा अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा आज अतिक्रामक के अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के पूर्व एवं कार्यवाही के बाद की अवैध निर्माण की स्थिति। Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Department Of Revenue, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #Collectorashoknagar #ashoknagar1
- आज 12:00 बजे प्रदीप पुत्र हन्नाम वंशकार 27 वर्ष पठार मोहल्ला अशोक नगर एवं पीयूष बांधकर पुत्र संदीप उम्र चार वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से माहौर पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकिल से गिर जाने से पूरी तरीके से जख्मी हो गए दोनों को अहिरवार समाज संघ की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साडोरा पहुंचा साथ में थे अहिरवार समाज संघ के जिला कोषाध्यक्ष भाई मोहर सिंह चौधरी वेद प्रकाश मोहने1
- राघौगढ़ में महिला की मौत पर बवाल: इलाज में लापरवाही के आरोप, पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह का धरना1
- Post by Patrakar Guddu Kirar Bidisha Network 102
- Post by Nathuram Ahirwar1
- चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर छात्र ने लगाई फांसी झांसी के थाना बड़ागांव कस्बे में रहने वाले अस्मित अहिरवार 12वीं का छात्र था, उसके पिता मजदूर हैं और बड़ा भाई एक क्लीनिक पर काम करता है, अस्मित जिम में पार्ट टाइम काम भी करता था कल देर रात वह जिम में पहुंचा और वहीं शराब का सेवन किया, साथ ही चार पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखकर जिम के अंदर ही अपने मफलर से फांसी लगा ली,जिससे उसकी मौत हो गई यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई, इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है,मौके पर पहुंची थाना बड़ागांव पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,3
- मूंगावली नगर परिषद की कार्रवाई: आवारा पशुओं को पकड़कर पिपरई रोड गौशाला भेजा1