Shuru
Apke Nagar Ki App…
छत्तीसगढ़ में हथियारबंद भीड़ ने चर्चों में तोड़फोड़ की और एक प्रार्थना सभा (प्रेयर हॉल) को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा के दौरान एक ASP समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक ईसाई व्यक्ति के घर को भी आग लगा दी गई। पीड़ित ने हिंदुत्व संगठनों की भूमिका का लगाया आरोप। #chhattisgarh #HindutvaOrganizations #viralvideo
Yahova Blessing
छत्तीसगढ़ में हथियारबंद भीड़ ने चर्चों में तोड़फोड़ की और एक प्रार्थना सभा (प्रेयर हॉल) को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा के दौरान एक ASP समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक ईसाई व्यक्ति के घर को भी आग लगा दी गई। पीड़ित ने हिंदुत्व संगठनों की भूमिका का लगाया आरोप। #chhattisgarh #HindutvaOrganizations #viralvideo
More news from Damoh and nearby areas
- “जेल गया, खेत में रात गुजारी… अब जिला पंचायत की लड़ाई | देवकीनंदन पटेल का दर्द और दावा” 🔥1
- यह 1 एकड़ जमीन में 3 लाख रुपए तक की होती हैं फसल।1
- लांजी। रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक डंफर को पकड़कर मामले में अपराध दर्ज किया गया है, बता दें कि रात के दौरान अवैध रेत के परिवहन के मामलो को रोकने की कवायद के तहत मामला सामने आया है, जानकारी मुताबिक रविवार 21 दिसंबर को रात्रि करीबन 12.30 बजे के दरम्यानी रेत का अवैध परिवहन कर रहे डंफर को कारंजा में पकड़ा गया, जिसके बाद फरियादी ने उक्ताशय की सूचना पुलिस को दी और आखिरकार उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाया गया जहां मामले मे ंपुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय फरियादी ने बताया कि कारंजा चौराहे पर एक डम्फर क्र. एमएच 35/एजे 2041 मिला जिसमे रेत भरी हुई थी जिसके ड्रायवर प्रकाश बघाडे पिता अरूण बघाडे जाति अहिर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम घंसा से रेत के परिवहन संबंधी वैध कागजात (रायल्टी) पूछने पर वह उक्ताशय के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद रेत से भरे उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाकर खड़ा कर दिया गया, जहां मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 326/25 के तहत धारा 303(2) बीएनएस एवं धारा 4/21 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन अधिनियम 1957) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है, पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार किया, जानकारी अनुसार आरोपित को माननीय न्यायालय से जेल भेज दिया गया।1
- झांसा देकर करवा ली 8.25लाख रजिस्ट्री रूपए देने से कर रहे इंकार ) =:मानपुर तहसील के नदावन गांव का मामला मानपुर के तहसील नदावन हल्का जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 8.25लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है फरियादिया ने धोकाधड़ी की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे की है|एस पी को दिए शिकायत पत्र मे सत्यवती द्विवेदी पति राजभान निवासी कटनी हाल मुकाम ग्राम नदावन थाना इंडवार ने जमीन की रजिस्ट्री मे अनावेदक पक्ष पर धोकाधड़ी का आरोप लगाया है,पीड़िता का कहना है कि नदावन गांव स्तिथ चार किता कुल रकवा 1.0440 हेक्टेयर भूमि बेचने को लेकर आराधना जैन पति राकेश जैन निवासी कटनी हाल कमान ग्राम नदावन के साथ सौदा हुआ था 22नवम्बर 2024 को झांसे मे लेकर बगैर रूपये दिए हुए चार खसरा नम्बर 1(1323रकवा 0.0320ख न. )2(1324रकवा 0.2390ख न )3(1325रकवा 0.0360ख न )हे तथा 1326रकवा 0.7370हे कुल रकवा चार किता 1.0440हे मे जमीनकी रजिस्ट्री भी हो गई धीरे धीरे समय बीतने पर पीड़िता न अपनी जमीन की बिक्री की रकम मांगी तो आज कल कहकर टालते रहे 20अगस्त 2025को राशि देने से ही मना कर दिया जब फरियादिया ने शिकायत की, बात कहीं तो दोबारा 30अगस्त 2025को पूरा पैसा देने को राजी हो गए लेकिन आज दिनांक तक फरियादी को 8.25लाख रूपये नहीं मिल पाए है इस कारण उनके अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है पीड़िता ने एस पी से अनावेदक आराधना जैन पति राकेश के विरुद्ध धोकाधड़ी की शिकायत कराते हुए विक्रय राशि 8.25लाख दिलाने की मांग की है1
- बिबी के डर1
- https://www.youtube.com/@News-Unity-ATV यहां क्लिक करके चैनल तक पहुंचे1
- संस्कारधानी जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव शक्ति नगर स्थित चर्च में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां हंगामे की स्थिति बन गई और मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। . . . . . . . . . . #Jabalpur #SanskarDhani #Madhotal #MadhyaPradesh #BreakingNews1
- “संघर्ष रोज़ है, लेकिन मुस्कान ज़रूरी है 😊”1
- सरकारी राशन और धान से भरी मेटाडोर को रंगेहाथ धर दबोचा: एफसीआई गोदाम की अभिरक्षा में सौंपा वाहन लांजी। तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदोरा से लांजी की तरफ आ रही मेटाडोर को संदेह के आधार पर रोककर खाद्य निरीक्षक एवं उनकी टीम के द्वारा पड़ताल की गई तो पाया कि उसमें सरकारी राशन और धान रखा हुआ था, जिसके बाद पंचनामा आदि कार्यवाही कर उक्त वाहन मेटाडोर को एफसीआई गोदाम में अभिरक्षा में रखा गया है। जानकारी के अनुसार मेटाडोर वाहन क्रमांक एमपी 50/ जी 2462 का चालक अशोक हरडे ग्राम नंदोरा से लांजी की तरफ आ रहा था, जिसमें शासकीय अनाज और धान भरा हुआ था, जिसे खाद्य निरीक्षक गेंदलाल सनोड़िया और उनकी टीम के द्वारा कटंगनाला के पास रोककर तलाशी ली गई तो उसमें शासकीय अनाज और धान पाया गया, जिसके बाद उक्त वाहन को लांजी सालेटेकरी रोड़ स्थित पटवारी कार्यालय के समीप लाकर पंचनामा आदि कार्यवाही की गई और इसमें व्यापारी सूरजदीन गुप्ता के बयान आदि कर उक्त वाहन को एफसीआई गोदाम मंढई टेकरी लांजी में अभिरक्षा में रखा गया है, जानकारी के अुनसार उक्त वाहन मेसर्स गौरीशंकर ट्रेडर्स लांजी का होना बताया जा रहा है, वहीं इस मामले में लांजी एसडीएम कमलचंद सिंहसार द्वारा जानकारी में बताया गया कि उक्त कार्यवाही खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई है जिसकी उन्हे सूचना मिली थी।1