जयपुर के हयात होटल के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है। यहाँ हाल ही में रात के समय एक तेज़ रफ्तार ऑडी कार बेकाबू होकर लोगों और सड़क किनारे लगे ठेलों/स्टॉलों में घुस गई, जिससे कम से कम 1 व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए हैं। 📍 मुख्य जानकारी: 🔹 घटना जयपुर की पत्रकार कॉलोनी/खराबस सर्कल के पास (हयात होटल के आस-पास) रात लगभग 9:30 बजे हुई। 🔹 तीव्र गति में ऑडी कार ने पहले डिवाइडर से टकराया, फिर सड़क किनारे लोगों और ठेलों को टक्कर मारते हुए लगभग 30 मीटर तक आगे बढ़ी। 🔹 कम से कम 1 व्यक्ति की मौत हुई, जबकि 15-16 लोग घायल हैं। 🔹 घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों (जैसे SMS और जयपुरिया अस्पताल) में भर्ती कराया गया है। 🔹 पुलिस के अनुसार कार के अंदर बैठे लोग नशे में थे, और एक व्यक्ति को पकड़ा गया है; अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं। 🚨 पुलिस जांच जारी है और स्थानीय प्रशासन ने घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। #ड्राइवर_सुरक्षा #जयपुरन्यूज #कांग्रेस #यातायात #उल्लंघन #सफाई #भाजपा
जयपुर के हयात होटल के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है। यहाँ हाल ही में रात के समय एक तेज़ रफ्तार ऑडी कार बेकाबू होकर लोगों और सड़क किनारे लगे ठेलों/स्टॉलों में घुस गई, जिससे कम से कम 1 व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए हैं। 📍 मुख्य जानकारी: 🔹 घटना जयपुर की पत्रकार कॉलोनी/खराबस सर्कल के पास (हयात होटल के आस-पास) रात लगभग 9:30 बजे हुई। 🔹 तीव्र गति में ऑडी कार ने पहले डिवाइडर से टकराया, फिर सड़क किनारे लोगों और ठेलों को टक्कर मारते हुए लगभग 30 मीटर तक आगे बढ़ी। 🔹 कम से कम 1 व्यक्ति की मौत हुई, जबकि 15-16 लोग घायल हैं। 🔹 घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों (जैसे SMS और जयपुरिया अस्पताल) में भर्ती कराया गया है। 🔹 पुलिस के अनुसार कार के अंदर बैठे लोग नशे में थे, और एक व्यक्ति को पकड़ा गया है; अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं। 🚨 पुलिस जांच जारी है और स्थानीय प्रशासन ने घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। #ड्राइवर_सुरक्षा #जयपुरन्यूज #कांग्रेस #यातायात #उल्लंघन #सफाई #भाजपा
- ब्रेकिंग न्यूज़ 👈 समस्त टैक्सी ड्राइवर भाई न्यूज़ पूरी देखें 👈 शनिवार को भी नगर निगम की गाड़ियों का निजी उपयोग, नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां नगर निगम में तैनात सरकारी गाड़ियों को शनिवार जैसे अवकाश के दिन भी निजी कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है। नियमों के अनुसार छुट्टी के दिन सरकारी वाहन का निजी उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी नियमों को नजरअंदाज करते हुए गाड़ियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह मामला सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है, जिस पर उच्च अधिकारियों और प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। जनता के टैक्स से संचालित गाड़ियां अगर निजी उपयोग में लाई जाएंगी, तो जवाबदेही तय होना जरूरी है। देखिए खास रिपोर्ट और जुड़े रहिए हमारे साथ कमेंट शेयर फॉलो अवश्य करें जस्ट जयपुर लाइव से #नगर_निगम #सरकारी_गाड़ी_दुरुपयोग #नियमों_की_अनदेखी #JaipurNews1
- Ek kavita..... HINDI.1
- बीएसएफ से रीटाएर्ड रतन सिंह झाड़ली ने राजपूत जाती की मार्मिक अपील, सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर समाज में शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से करे काम,1
- सत्य बोलना भी गुना है... क्यों तो देखो वीडियो...? 😍😍😍😍1
- बस्सी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे फाटक संख्या 200 पर अंडर पास निर्माण कार्य शुरू करने एवं बस्सी मे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बस्सी कांग्रेस नेताओं ने दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा से करी मुलाकात! बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बस्सी क्षेत्र स्थित पूर्व जिला पार्षद दौसा विधानसभा प्रभारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी बेनी प्रसाद कटारिया के नेतृत्व में बस्सी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे फाटक संख्या 200 पर अंडर पास निर्माण कार्य शुरू करने व बस्सी में एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव की मांग को लेकर बस्सी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा से मुलाकात कर फाटक संख्या 200 रेलवे ओवरब्रिज के नीचे फरवरी 2024 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंडर पास का ऑनलाइन शुभारंभ किया जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने एवं फाटक को स्थाई रूप से बंद कर दिए जाने से हजारों स्थानीय नागरिकों को रोजाना हो रही परेशानी को लेकर अवगत कराते हुए अंडरपास निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने एवं बस्सी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली सहित अन्य मार्गों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री के नाम दोसा सांसद मुरारी लाल मीणा को मांग पत्र सौपा! इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में कटारिया के साथ बस्सी नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल खोलिया एवं कमल मीणा कालूराम मीणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ने सांसद मुरारी लाल मीणा को अवगत कराया की क्षेत्र के सैकड़ो लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए रोजाना दिल्ली आना-जाना पड़ता है, लेकिन बस्सी में ट्रेनों के ठहराव नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को जयपुर- दोसा जाकर सफर तय करना पड़ता है, जिसकी वजह से स्थानीय जनता जनार्दन को मानसिक एवं आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ रही है कटारिया ने बताया कि बस्सी उपखंड मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव एवं अंडरपास निर्माण कार्य होने से क्षेत्र की हजारों लोगों का सीधा-सीधा फायदा एवं राहत मिलेगी! सांसद मुरारी लाल मीणा ने विश्वास जताया कि उक्त दोनों बिंदुओं को लेकर जल्द ही वे रेल मंत्री एवं अधिकारियों से मुलाकात करेंगे!!1
- केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का स्वरूप बदलकर नई योजना लागू किए जाने के विरोध में जयपुर जिला देहात (ईस्ट) कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा की अध्यक्षता में जमवारामगढ़ में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनरेगा की विशेषताओं, नई योजना की कमियों और इससे गरीब मजदूर वर्ग को होने वाले नुकसान को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा1
- दौसा महवा नयागांव बाईपास पर मारपीट का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना महवा ने मारपीट के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नयागांव बाईपास पर तीन लोगों के साथ मारपीट की थी। श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री एच.जी. राघवेन्द्र सुहास (आईपीएस), जिला पुलिस अधीक्षक दौसा श्री सागर राणा (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दौसा श्री हेमन्त कलाल (आईपीएस) के निर्देशानुसार तथा वृत्ताधिकारी वृत्त महवा श्री मनोहरलाल मीना (आरपीएस) के सुपरविजन में, थानाधिकारी थाना महवा श्री राजेन्द्र कुमार मीना (पु.नि.) के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार दिनांक 09 जनवरी 2026 को श्री बाबू खां पुत्र श्री सुबराती, जाति फकीर, उम्र 60 वर्ष, निवासी रामगढ़ (थाना महवा, जिला दौसा) ने थाना महवा में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि वह गांव रणधीरगढ़ से अपने ई-रिक्शा में परिजनों के साथ महवा आ रहा था। इसी दौरान नयागांव बाईपास पर आरोपी मनीष मीना एवं अन्य लोगों ने उसके व परिजनों के साथ मारपीट कर दी। मामले में थाना महवा पर प्रकरण संख्या 23/26, धारा 115(2), 126(2), 303(2), 74 बीएनएस 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने दिनांक 10 जनवरी 2026 को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष कुमार मीना पुत्र केदारलाल मीना, उम्र 27 वर्ष, निवासी नया गांव, थाना महवा, जिला दौसा के रूप में हुई है। पुलिस टीम में शामिल अधिकारी थानाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार मीना, सउनि श्री मुकेश कुमार, कांस्टेबल श्री राजेश कुमार (597) एवं कांस्टेबल श्री लख्मीचन्द (1353) शामिल रहे। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।2
- 🤣🤣🤣🤣🤣🤣 Comedy1