हिसुआ के चिकित्सक दोनों मित्रों का जन्मदिन समारोह, शुभकामनाओं का लगा तांता हिसुआ / नवादा ब्यूरो चीफ संजय वर्मा हिसुआ के दो अजीज व खासमखास चिकित्सक मित्र डॉ. रमेश कुशवाहा एवं डॉ. बिपिन कुमार कुशवाहा के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला। इस खास मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों, जनप्रतिनिधियों और चिकित्सक साथियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जन्मदिन समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि डॉ. रमेश कुशवाहा एवं डॉ. बिपिन कुमार कुशवाहा न केवल कुशल चिकित्सक हैं, बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी उनकी भूमिका सराहनीय रही है। दोनों डॉक्टरों ने अपने कार्यकाल में मरीजों की सेवा को सर्वोपरि रखते हुए मानवीय संवेदनाओं के साथ चिकित्सा सेवा प्रदान की है, जिससे वे क्षेत्रवासियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं। इस अवसर पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने कहा कि ऐसे चिकित्सक समाज की अमूल्य धरोहर होते हैं, जो अपने ज्ञान और सेवा भाव से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। उन्होंने दोनों डॉक्टरों के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर प्रगति की कामना की। समारोह में प्रदीप कुमार, सूरज कुमार, सिद्धू मनोज, दिलीप कुमार, वीरेंद्र सर, सबीन कुमार, डॉ. विनीता कुमारी, डॉ. सुनीता कुमारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने जन्मदिवस पर दोनों चिकित्सकों को बधाई देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वे सदा स्वस्थ, ऊर्जावान एवं प्रतिभावान बने रहें और समाज सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहें। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जहाँ शुभकामनाओं, आत्मीय मुलाकातों और सेवा भावना की चर्चा के साथ जन्मदिन का यह अवसर यादगार बन रहे,
हिसुआ के चिकित्सक दोनों मित्रों का जन्मदिन समारोह, शुभकामनाओं का लगा तांता हिसुआ / नवादा ब्यूरो चीफ संजय वर्मा हिसुआ के दो अजीज व खासमखास चिकित्सक मित्र डॉ. रमेश कुशवाहा एवं डॉ. बिपिन कुमार कुशवाहा के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला। इस खास मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों, जनप्रतिनिधियों और चिकित्सक साथियों ने उन्हें हार्दिक
शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जन्मदिन समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि डॉ. रमेश कुशवाहा एवं डॉ. बिपिन कुमार कुशवाहा न केवल कुशल चिकित्सक हैं, बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी उनकी भूमिका सराहनीय रही है। दोनों डॉक्टरों ने अपने कार्यकाल में मरीजों की सेवा को सर्वोपरि रखते हुए मानवीय संवेदनाओं के साथ चिकित्सा सेवा प्रदान की है, जिससे वे क्षेत्रवासियों
के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं। इस अवसर पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने कहा कि ऐसे चिकित्सक समाज की अमूल्य धरोहर होते हैं, जो अपने ज्ञान और सेवा भाव से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। उन्होंने दोनों डॉक्टरों के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर प्रगति की कामना की। समारोह में प्रदीप कुमार, सूरज कुमार, सिद्धू मनोज, दिलीप कुमार, वीरेंद्र सर, सबीन कुमार, डॉ.
विनीता कुमारी, डॉ. सुनीता कुमारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने जन्मदिवस पर दोनों चिकित्सकों को बधाई देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वे सदा स्वस्थ, ऊर्जावान एवं प्रतिभावान बने रहें और समाज सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहें। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जहाँ शुभकामनाओं, आत्मीय मुलाकातों और सेवा भावना की चर्चा के साथ जन्मदिन का यह अवसर यादगार बन रहे,
- टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा विधायक जी को....1
- पत्रकार का साझा परिवार है प्रेस क्लब: बीरु1
- नगर निगम चुनाव की तिथि की घोषणा को लेकर देरी होने पर BJP में दिखा आक्रोश, रांची नगर निगम के सामने धरने पर बैठे सैकड़ों BJP कार्यकर्ता, #BJP #nigam #youtube #facebook #news #livenews #news https://youtu.be/4l0KNKvnYvY?si=8Vrkk3gHb_-i0j6H https://www.facebook.com/share/v/17qEySaEra/1
- रांची पुलिस एक्शन मोड पर, बार के अंदर होने वाले मारपीट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा1
- इमरान प्रतापगढ़ी का वो सच जो न्यूज़ चैनल नहीं दिखाएंगे! देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें।1
- हजारीबाग पंचर बनाने से लेकर भारत मंडपम का सफर तय किया छात्र चंदन ने1
- कार बुकिंग के बहाने चालक से ठगी, नकद रुपये और मोबाइल लेकर फरार यात्री इंद्रपुरी से कल्लू चौक की सवारी में रची गई चाल, लोहसिंघना थाने में मामला दर्ज हजारीबाग | हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कार बुकिंग के बहाने एक शातिर यात्री ने चालक को धोखे में लेकर नकद रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित चालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित मोहम्मद इस्माइल, जो पेलावल, हजारीबाग के रहने वाले हैं, ने पुलिस को बताया कि 4 जनवरी 2026 को एक व्यक्ति ने उनकी स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर JH01A29152) इंद्रपुरी चौक से कल्लू चौक जाने के लिए बुक की थी। कल्लू चौक पहुंचने पर यात्री ने एक फर्नीचर मार्ट के पास गाड़ी रुकवाई। वह अपनी महिला मित्र के साथ दुकान में गया और करीब 75 हजार रुपये कीमत का दीवान पलंग और अलमीरा पसंद किया। सामान ले जाने के लिए एक पिकअप वैन भी मंगाई गई, जिसमें फर्नीचर लोड कर दिया गया। इसी दौरान आरोपी ने चालक से यह कहकर उसका एंड्रॉयड मोबाइल फोन ले लिया कि उसे अपने परिवार से बात करनी है। इसके बाद उसने दुकानदार से भी यह कहकर ₹11,000 नकद ले लिए कि उसकी पत्नी जेवर दुकान गई है वहां उसको कैश देना है मैं आपको फोन पे पत्नी के मोबाइल से कर दूंगा और वह ये बोल कर पत्नी को लाने के लिए चला गया। मौका मिलते ही शातिर ठग ₹11,000 नकद और चालक का मोबाइल फोन (नंबर 9905532145) लेकर फरार हो गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब वह वापस नहीं लौटा, तब चालक को ठगी का एहसास हुआ। मोहम्मद इस्माइल ने लोहसिंघना थाना में लिखित शिकायत देकर आरोपी की गिरफ्तारी और अपना मोबाइल व नकद राशि बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।1
- भारतमाला परियोजना को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने क्या कहा जरूर सुने1