उत्तर प्रदेश की शराब की अवैध दुकान चलाते और ढाबा पर बेचते दो आरोपी आबकारी ने पकड़े और जेल भेजे । पन्ना कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अन्तर्गत अजयगढ़ वृत्त अंतर्गत ग्राम पिस्टा में दो आरोपियों के रहवासी मकान और ढाबे में अलग अलग ब्रांड की देशी विदेशी शराब भारी मात्रा में पकड़ी गई । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी, कि ग्राम पिस्टा में दो जगह बड़ी मात्रा में अवैध रूप से उत्तर प्रदेश की शराब बेची जा रही है। अजयगढ़ वृत्त ने नव नियुक्त आबकारी उपनिरीक्षक विक्रांत जैन ने उक्त सूचना की पुष्टि करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया । तब सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ग्राम पिस्ता में आरोपी रविंद्र अवस्थी पिता श्री रामसिपाही अवस्थी, उम्र-50 वर्ष, निवास ग्राम-पिष्टा, थाना अजयगढ़ के खेत पर बने मकान पर तड़के अचानक दबिश दी । आरोपी रविन्द्र अवस्थी ने दरवाजा खोलने में आनाकानी की । जब सख्ती से दरवाजा खुलवाया तो स्वयं के पत्रकार होने तथा राजनीतिक पकड़ की धौंस देकर तलाशी लेने को मना किया। चूंकि पूर्व में आबकारी विभाग ने आरोपी के यहां से अवैध शराब पकड़ी थी तब आरोपी ने कलेक्टर पन्ना को शिकायत भी की थी। विश्वस्त मुखबिर की सूचना पर जब आरोपी रविन्द्र अवस्थी के मकान की विधिवत समक्ष गवाह तलाशी ली तो आरोपी शराब की अवैध दुकान ही चलाते मिला । आरोपी के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की कुल 56.6 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । जिसमें उत्तर प्रदेश की मदिरा मस्तीह देशी मदिरा मसाला, मेरी लैला देशी शराब मसाला, हैवर्ड्स 5000 बियर केन और देशी मदिरा सादा की शराब की बोतले जप्त की गई । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । ग्राम पिस्ता में सुनील शुक्ला पिता श्री दिनेश शुक्ला, उम्र-31 वर्ष, निवास संगम ढाबा,पिष्टा, थाना अजयगढ़, जिला-पन्ना के कब्जे से गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब, पॉवर बियर की कैन, उत्तर प्रदेश निर्मित टेट्रा पैक में देशी शराब सादा एवं मसाला के पाव कुल 52.62 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । आरोपी के पास कोई भी वैध परमिट या लायसेंस नहीं पाया गया । अतः आरोपी को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में मौके से गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपियों को न्यायालय अजयगढ़ में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेजा गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अजयगढ़ विक्रांत जैन, आबकारी आरक्षक सुश्री स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रवि प्रकाश मिश्रा, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति और सोनू बुंदेला, अवधेश तिवारी शामिल रहे ।
उत्तर प्रदेश की शराब की अवैध दुकान चलाते और ढाबा पर बेचते दो आरोपी आबकारी ने पकड़े और जेल भेजे । पन्ना कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अन्तर्गत अजयगढ़ वृत्त अंतर्गत ग्राम पिस्टा में दो आरोपियों के रहवासी मकान और ढाबे में अलग अलग ब्रांड की देशी विदेशी शराब भारी मात्रा में पकड़ी गई । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी, कि ग्राम पिस्टा में दो जगह बड़ी मात्रा में अवैध रूप से उत्तर प्रदेश की शराब बेची जा रही है। अजयगढ़ वृत्त ने नव नियुक्त
आबकारी उपनिरीक्षक विक्रांत जैन ने उक्त सूचना की पुष्टि करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया । तब सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ग्राम पिस्ता में आरोपी रविंद्र अवस्थी पिता श्री रामसिपाही अवस्थी, उम्र-50 वर्ष, निवास ग्राम-पिष्टा, थाना अजयगढ़ के खेत पर बने मकान पर तड़के अचानक दबिश दी । आरोपी रविन्द्र अवस्थी ने दरवाजा खोलने में आनाकानी की । जब सख्ती से दरवाजा खुलवाया तो स्वयं के पत्रकार होने तथा राजनीतिक पकड़ की धौंस देकर तलाशी लेने को मना किया। चूंकि पूर्व में आबकारी विभाग ने आरोपी के यहां से अवैध शराब पकड़ी थी तब आरोपी ने कलेक्टर पन्ना को शिकायत भी की थी। विश्वस्त मुखबिर की सूचना
पर जब आरोपी रविन्द्र अवस्थी के मकान की विधिवत समक्ष गवाह तलाशी ली तो आरोपी शराब की अवैध दुकान ही चलाते मिला । आरोपी के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की कुल 56.6 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । जिसमें उत्तर प्रदेश की मदिरा मस्तीह देशी मदिरा मसाला, मेरी लैला देशी शराब मसाला, हैवर्ड्स 5000 बियर केन और देशी मदिरा सादा की शराब की बोतले जप्त की गई । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । ग्राम पिस्ता में सुनील शुक्ला पिता श्री दिनेश शुक्ला, उम्र-31 वर्ष, निवास संगम ढाबा,पिष्टा, थाना अजयगढ़, जिला-पन्ना के कब्जे से गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब, पॉवर बियर की कैन, उत्तर प्रदेश निर्मित टेट्रा
पैक में देशी शराब सादा एवं मसाला के पाव कुल 52.62 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । आरोपी के पास कोई भी वैध परमिट या लायसेंस नहीं पाया गया । अतः आरोपी को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में मौके से गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपियों को न्यायालय अजयगढ़ में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेजा गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अजयगढ़ विक्रांत जैन, आबकारी आरक्षक सुश्री स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रवि प्रकाश मिश्रा, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति और सोनू बुंदेला, अवधेश तिवारी शामिल रहे ।
- Amit vishwakarma 🚩🚩🚩🚩🕉️🕉️🙏🙏♥️1
- T20 WC 2026 टीम वायरल | हकीकत क्या है? वायरल टीम लिस्ट पर बड़ा खुलासा। सच, ताकत और बदलाव – सब एक वीडियो में 👇 #T20WC2026 #TeamIndia #CricketUpdate #ViralPost #IndianCricket1
- इंदौर सोनम रघुवंशी #viral #video #crime #update1
- छतरपुर के संपादक श्री हरि प्रकाश अग्रवाल जी ने आज से 10 वर्ष पहले मुझे मार्गदर्शन दिया था1
- नगर के शास्त्री वार्ड में युवक ने फांसी लगाकर दी जान परिजनों ने लगाएं झूठी शिकायत पर पुलिस द्वारा धमकी देने के आरोप1
- ख़बर ap tk1
- पन्ना स्लग- नवनियुक्त अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस देवेंद्रनगर मिलन कुशवाहा का जगह जगह हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत आतिशबाजी के साथ नगर में निकला जुलूस एंकर- प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के अनुमोदन उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा जिलों के अंतर्गत संलग्न सूची अनुसार नवीन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की गई हैI इसी तारतम्य में देवेंद्रनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर युवा नेता मिलन कुशवाहा की नियुक्ति हुई हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को नवनियुक्त अध्यक्ष का नगर में जुलूस निकाला गया जहां पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा जगह जगह आतिशबाजी,पुष्पमाला,मिठाई खिलाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। यह जुलूस बडबारा मोड से मुख्य मार्गो मैंन तिराहा,बस स्टैंड,सलेहा रोड में स्वागत किया गया। इसके बाद जुलूस का समापन मिलन वाटिका में हुआ जहां वक्ताओं द्वारा स्वागत भाषण दिए गए। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष मिलन कुशवाहा ने अपनी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया एवं पार्टी की रीति नीति,सिद्धांतों और संगठनात्मक अनुशासन के अनुसार कार्य करेंगे एवं ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाऊंगा। स्वागत जुलूस में आनंद शुक्ला,आशीष बागरी,महेंद्र बागरी सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें। बाइट-1. मिलन कुशवाहा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस देवेंद्रनगर 2. आनंद शुक्ला कांग्रेस नेता4
- फाइनल में टीम इंडिया से क्या चूक हो गई? अजेय भारत, फाइनल में बिखर गया सवाल बहुत हैं… जवाब वीडियो में। #IndVsPak #U19AsiaCup #CricketNews #IndiaLoss1
- viral video1