*कोतवाली लक्सर* *पुलिस की छापेमारी के दौरान फरार गौकशी के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही* *गौकशी मामले में फरार चल रहे 04 आरोपियों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार* दिनांक 06.01.2026 को कोतवाली लक्सर पुलिस ने सुल्तानपुर क्षेत्र में छापेमारी कर मौके से गौमांस व गौकशी उपकरण बरामद किए लेकिन गौकशी करने के आरोपित छापेमारी की भनक लगते ही मौके से फरार हो गये थे। दर्ज मुकदमें में बारिकी से जानकारी जुटाकर घटना में सलिप्त/प्रकाश में आये आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने ठोस पता रसी सुरागरसी कर दिनांक 11.01.2026 को सुल्तानपुर क्षेत्र से उपरोलत घटना में सलिप्त 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। *पंजीकृत अभियोग -* 1-मु0अ0सं0-28/26 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम *पकड़े गए आरोपित-* 1-नईम कुरैशी पुत्र नसीम अहमद निवासी बिजनौर उ.प्र. हाल निवास सुल्तानपुर लक्सर 2-फईम कुरैशी पुत्र नसीम अहमद निवासी उपरोक्त 3-समीम कुरैशी उर्फ रैना पुत्र सुक्खा निवासी सुल्तानपुर लक्सर 4-शमशेर अली पुत्र सराफत निवासी सुल्तानपुर लक्सर *पुलिस टीम-* 1-उ0नि0 दीपक चौधरी 2-अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल 3-हे0कानि0 गजेन्द्र सिंह पंवार 4-कानि0 किशोर नेगी
*कोतवाली लक्सर* *पुलिस की छापेमारी के दौरान फरार गौकशी के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही* *गौकशी मामले में फरार चल रहे 04 आरोपियों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार* दिनांक 06.01.2026 को कोतवाली लक्सर पुलिस ने सुल्तानपुर क्षेत्र में छापेमारी कर मौके से गौमांस व गौकशी उपकरण बरामद किए लेकिन गौकशी करने के आरोपित छापेमारी की भनक लगते ही मौके से फरार हो गये थे। दर्ज मुकदमें में बारिकी से जानकारी जुटाकर घटना में सलिप्त/प्रकाश में आये आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने ठोस पता रसी सुरागरसी कर दिनांक 11.01.2026 को सुल्तानपुर क्षेत्र से उपरोलत घटना में सलिप्त 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। *पंजीकृत अभियोग -* 1-मु0अ0सं0-28/26 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम *पकड़े गए आरोपित-* 1-नईम कुरैशी पुत्र नसीम अहमद निवासी बिजनौर उ.प्र. हाल निवास सुल्तानपुर लक्सर 2-फईम कुरैशी पुत्र नसीम अहमद निवासी उपरोक्त 3-समीम कुरैशी उर्फ रैना पुत्र सुक्खा निवासी सुल्तानपुर लक्सर 4-शमशेर अली पुत्र सराफत निवासी सुल्तानपुर लक्सर *पुलिस टीम-* 1-उ0नि0 दीपक चौधरी 2-अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल 3-हे0कानि0 गजेन्द्र सिंह पंवार 4-कानि0 किशोर नेगी
- शहीद जवान को नमन देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए आर्मी जवान को राष्ट्र का नमन। उनका बलिदान और साहस सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद। 🇮🇳1
- हरिद्वार में आज फिर सुबह घना कोहरा देखने को मिला।साथ ही शीतलहर भी होने से लोग जगह जगह अलाव का सहारा लेते दिखे। रुड़की तक घना कोहरा होने से हाईवे पर यातायात स्लो बना रहा और वाहन डिप्पर देकर चले। हालांकि हरिद्वार में अभी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे नहीं गया है और इसमें अब सुधार बना हुआ है लेकिन शीतलहर का जनजीवन पर असर दिखाई दे रहा है। हालांकि दिन में धूप से राहत मिल रही है लेकिन सुबह-शाम की ठंड अभी कुछ दिन ओर सताएगी।1
- हरिद्वार के ज्वालापुर में ATM में चोरी का प्रयास पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे से पहले किया गिरफ्तार1
- Post by ग्राम पंचायत नागला कुबड़ा2
- *एडवोकेट जावेद अख्तर* जी, *एडवोकेट शाहिद अली* जी, *एडवोकेट हिजाब खान* जी को किसान मज़दूर महासंग्राम संगठन के *कानूनी सलाहकार* बनाए जाने पर दिली मुबारकबाद एवं हार्दिक शुभकामनाएँ।1
- I ❤ like and comment and1
- Post by Uday Singh3
- रॉन्ग साइड वाहन चलाने से न केवल खुद की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि सामने से आ रहे लोगों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है। कई बार छोटी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है। सही साइड में वाहन चलाना ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखता है और सड़क हादसों की संभावना को कम करता है।1