Shuru
Apke Nagar Ki App…
मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में हुई मारपीट
स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़ 24
मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में हुई मारपीट
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- Vaishno Devi की पुरानी गुफा कब और कितने समय के लिए खुलती है🤔🤗| #VaishnoDevi #वैष्णोदेवीं #Garbhjoon #matavaishnodevi #jaimatadi #SMVD #JaiMataVaishnoDevi #Jammu #ShreeMataVaishnoDeviKatra #BhagvaVlogs #shorts #VaishnoDeviPrachinGufa #Garbhjoongufa #ArdhkuwariGufa1
- प्रयागराज के मुट्ठी गंज के शीश महल मे दूकान खाली कराने क़ो लेकर जमकर हंगामा हुआ, आरोप हैं क़ी 30, साल से चल रही फोम क़ी दूकान क़ो कुछ लोग खाली कराने पहुंचे थे और मारपीट क़ी, जिससे दुकान के ऑनर का सर फूटा, पीड़ित नें थाने पर इलाके के ही कई लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दीं हैं,पुलिस नें मारपीट करने वाले एक शख्स क़ो हिरासत मे लिया पीड़ित क़ी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं, मुट्ठी गंज पुलिस के मुताबिक दुकान पर दोनों पक्षों का ताला न्यायालय के फैसले तक लगा रहेगा1
- थाना सराय अकिल अन्तर्गत हुई हत्या का सराय अकिल पुलिस ने किया 24 घण्टे के अन्दर खुलासा जीजा द्वारा बहन को प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशाम्बी .... रविवार को सुबह समय करीब 09.00 बजे ग्राम प्रधान मवई द्वारा थाना सराय अकिल को सूचना दी गई की कस्बा कनैली से होकर बारा ब्लॉक की ओर जाने वाली सूखी नहर में एक व्यक्ति का शव बोरे के अन्दर पड़ा हुआ है, सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया तो पाया गया कि एक व्यक्ति का शव बोरे के अंदर पड़ा हुआ था तथा शव से करीब 200 मीटर आगे एक प्लैटिना मोटरसाइकिल भी नहर में खड़ी थी। साक्ष्य संकलन के क्रम में फील्ड यूनिट फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरिक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा पुलिस द्वारा शव की तलाशी लेने पर जेब मे पड़े पर्स में उसकी आईडी प्राप्त हुयी, जिसमें आधार पर मृतक का नाम सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम ककरहाइ थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 34 वर्ष, प्रकाश में आया। तत्पश्चात शव के पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सराय अकिल पर मु0अ0सं0 345/25 धारा 103 (1) /115(2)/351(2)/352 बीएनएस बनाम गुड्डू पुत्र मौला तथा उसके अज्ञात साथियो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुये घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन तथा साक्ष्य संकलन के क्रम में सभी सम्बन्धित से की गयी पूछताछ से जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ दिन पूर्व मृतक सुरेन्द्र व उसके साले गुड्डू के मध्य बहन के साथ प्रताडना को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपी गुड्डू की तलाश करने पर पता चला कि वो घर से भागा हुआ है। संकलित साक्ष्य से आरोपों की प्रथम दृष्या पुष्टि होने पर गुड्डू को पकड़ने के लिए टीमें लगायी गयी। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर किलनहाई नदी पुल से अभियुक्तगण 1. गुड्डू पुत्र मौला 2. विजय उर्फ गोलू पुत्र मौला (गुड्डू का छोटा सगा भाई) व 3. महेश पुत्र सूरजदीन निवासीगण ग्राम बारा मढ़ी थाना व जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।अभियुक्त गुड्डू ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा जीजा सुरेन्द्र मेरी बहन पर शक करता था, मारता पीटता था तथा बहन की अश्लील फोटो सबको भेज देता था कई बार समझाया पर वह नहीं माना। दिनांक 13.12.2025 को सुरेन्द्र मेरे गांव आया था जब मुझे पता चला तब मैने योजना बनाकर सुरेन्द्र को गांव के बाहर बगिया में मिलने के लिये बुलाया, वहा पर मेरा छोटा भाई गोलू और चचेरा भाई महेश भी मेरे बुलाने पर आ गये, और वही पर हम लोगों का पुरानी बात को लेकर सुरेन्द्र से झगड़ा हो गया तभी हम तीनों लोगों ने मिलकर सुरेन्द्र को डण्डो से उसके सर पर मारा जिससे सुरेन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद घर से दो बोरा लेकर गए, जिसमें शव को भरकर ग्राम मवई की नहर में फेंक दिये थे तथा सुरेन्द्र की मोटर साइकिल को भी थोड़ी दूरी पर नहर में ही फेंक दिये। सबूत छिपाने के लिये उसके फोन और डण्डो को वही केले के बाग के पास में फेंक दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक सुरेन्द्र का मोबाइल फोन तथा आला कत्ल 2 डण्डे बरामद किये गये।1
- अवैध खनन से हाईटेंशन टावर गिरने की कगार पर, जिम्मेदार मौन प्रयागराज। प्रयागराज जिले के यमुनानगर क्षेत्र अंतर्गत थाना नैनी, घूरपुर, लालापुर समेत दर्जनों थाना क्षेत्रों में खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है। घूरपुर थाना क्षेत्र के चंपतपुर, बिगहिया, जमोली, पीपीरसा, हवाई पट्टी, इरादतगंज तथा नैनी थाना क्षेत्र के भड़रा सहित कई गांवों में खनन माफिया मानकों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन कर रहे हैं। सबसे गंभीर मामला सारंगपुर पावर ग्रिड का है, जहां करीब 20 हाईटेंशन टावर गिरने की कगार पर बताए जा रहे हैं। पावर ग्रिड विभाग का आरोप है कि टावरों के भीतर तक घुसकर जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टरों से रात-दिन मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे टावरों की नींव कमजोर हो चुकी है। पावर ग्रिड के इंजीनियरों ने कई बार जिला प्रशासन और शासन को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच केवल कागजों तक सीमित रह जाती है, जबकि मौके पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इंजीनियरों के अनुसार यमुना पार क्षेत्र में लगभग 50 हाईटेंशन टावर खतरे की स्थिति में हैं और यदि समय रहते खनन नहीं रोका गया तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। पावर ग्रिड विभाग ने यह भी आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन फल-फूल रहा है। यही कारण है कि खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वे बेखौफ होकर अवैध खनन व परिवहन जारी रखे हुए हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रयागराज जिला प्रशासन, खनन विभाग और पुलिस इस गंभीर मामले में कोई ठोस कार्रवाई करेंगे? या फिर यह जांच भी कागजों तक ही सीमित रह जाएगी? आखिर क्यों खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है? क्षेत्र में बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही ।1
- ट्रेन में 3 साल बच्चे का मिला साव1
- 8726741808//9795981204. If you want to work, contact this number3
- प्रयागराज के मुट्ठी गंज के शीश महल मे दूकान खाली कराने क़ो लेकर जमकर हंगामा हुआ, आरोप हैं क़ी 30, साल से चल रही फोम क़ी दूकान क़ो कुछ लोग खाली कराने पहुंचे थे और मारपीट क़ी, जिससे दुकान के ऑनर का सर फूटा, पीड़ित नें थाने पर इलाके के ही कई लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दीं हैं,पुलिस नें मारपीट करने वाले एक शख्स क़ो हिरासत मे लिया पीड़ित क़ी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं, मुट्ठी गंज पुलिस के मुताबिक दुकान पर दोनों पक्षों का ताला न्यायालय के फैसले तक लगा रहेगा1
- Saphala Ekadashi 2025 | सफला एकादशी 2025 | #Khatu #khatushyam #saphalaekadashi #khatushyamji #PrayagrajDekho1
- *थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत क्लासिक जनरल स्टोर(दुकान), सिविल लाइन प्रकरण में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्तों 1- राजकुमार यादव व 2- दिलशाद उल्ला उर्फ तुसान खान को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही के संबंध में-* *सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशान्त राज की बाइट ।*1