लीलवासा गोपालजी मंदिर से चोरी हुआ शिखर-कलश खरीदने वाला आरोपी सिरोही से गिरफ्तार संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के लीलवासा गाँव में स्थित गोपालजी मंदिर से शिखर-कलश चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन शिकंजा के तहत गठित विशेष टीम ने चोरी किया गया शिखर-कलश खरीदने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी चम्पतराम पुत्र माणकचंद, निवासी शिवगंज, जिला सिरोही को गिरफ्तार कर चोरी हुआ शिखर-कलश बरामद कर लिया है। दोवड़ा थानाधिकारी ने बताया कि मंदिर के पुजारी सुरेश पुत्र मोतीराम सेवक निवासी लीलवासा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया कि दिनांक 15 मई 2025 की सुबह जब वह नियमित पूजा के लिए मंदिर पहुँचे, तो मंदिर का शिखर और पास बने शिव मंदिर का कलश गायब मिला। सूचना पर ग्रामीणों के साथ पुलिस मौके पर पहुँची और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृताधिकारी आसपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक पूछताछ के दौरान आरोपी चम्पतराम ने चोरी किए गए कलश को खरीदने और छिपाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने सिरोही जिले के शिवगंज से गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में पूर्व में चोरी करने वाले आरोपीयों अनुराग उर्फ अरुण, शेखर, कल्पेश, पवन, प्रकाश, अब्दुल मुनान और रमेश की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। वहीं, प्रकरण में आगे की जाँच जारी है और शेष आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।
लीलवासा गोपालजी मंदिर से चोरी हुआ शिखर-कलश खरीदने वाला आरोपी सिरोही से गिरफ्तार संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के लीलवासा गाँव में स्थित गोपालजी मंदिर से शिखर-कलश चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन शिकंजा के तहत गठित विशेष टीम ने चोरी किया गया शिखर-कलश खरीदने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी चम्पतराम पुत्र माणकचंद, निवासी शिवगंज, जिला सिरोही को गिरफ्तार कर चोरी हुआ शिखर-कलश बरामद कर लिया है। दोवड़ा थानाधिकारी ने बताया कि मंदिर के पुजारी सुरेश पुत्र मोतीराम सेवक निवासी लीलवासा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया कि दिनांक 15 मई 2025 की सुबह जब वह नियमित पूजा के लिए मंदिर पहुँचे, तो मंदिर का शिखर और पास बने शिव मंदिर का कलश गायब मिला। सूचना पर ग्रामीणों के साथ पुलिस मौके पर पहुँची और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृताधिकारी आसपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक पूछताछ के दौरान आरोपी चम्पतराम ने चोरी किए गए कलश को खरीदने और छिपाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने सिरोही जिले के शिवगंज से गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में पूर्व में चोरी करने वाले आरोपीयों अनुराग उर्फ अरुण, शेखर, कल्पेश, पवन, प्रकाश, अब्दुल मुनान और रमेश की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। वहीं, प्रकरण में आगे की जाँच जारी है और शेष आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।
- Santosh vyasडूंगरपुर, डूंगरपुर, राजस्थान🙏4 hrs ago
- Post by Sandip Bagri1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा4
- थाने से कुछ ही दूरी पर नशे में युवती का हाईवोल्टेज हंगामा, पुलिस से भी उलझी रतलाम। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित दो बत्ती चौपाटी पर नशे की हालत में एक युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती द्वारा गाली-गलौज, मारपीट और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने टैंकर रोड नयागांव निवासी दिव्या चौहान और उसके साथी गौरव शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती नशे में धुत थी। वह भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को साथ लेकर पानी-पताशे की दुकान पर पहुंची। वहां दुकान संचालक रमेश गुर्जर ने जब इस्तेमाल की हुई प्लेट हटाने को कहा तो युवती भड़क गई और गालियां देने लगी। बात बढ़ने पर दिव्या और उसके साथी गौरव ने रमेश के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पास में पराठे का ठेला लगाने वाली रीना अपने पति मयंक गुप्ता के साथ काम कर रही थीं। विवाद होता देख दोनों बीच-बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन युवती ने उनके साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। आरोप है कि दिव्या ने रीना का गला पकड़कर धक्का दिया और हाथ-थप्पड़ों से मारपीट की, जबकि गौरव ने मयंक गुप्ता के साथ झूमाझटकी की। मारपीट में रीना के गाल और दोनों हाथों में चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बावजूद युवती का हंगामा नहीं थमा। सड़क पर भीड़ जमा हो गई और राहगीर पूरे घटनाक्रम के वीडियो बनाने लगे। उस समय महिला पुलिसकर्मी मौके पर नहीं थीं, जिस कारण पुलिसकर्मी युवती को समझाने का प्रयास करते नजर आए, लेकिन युवती उनसे भी बहस करती रही। कुछ देर बाद युवती अपनी बड़ी बहन के साथ थाने पहुंची, जहां दोनों ने शोर-शराबा करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। थाना प्रभारी द्वारा सख्त कार्रवाई की चेतावनी देने पर दोनों बहनें थाने से चली गईं, जबकि युवती के साथी को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने, मारपीट, धमकी देने और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।1
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान शिव शंकर जी वासक राज महाराज गोविन्द सांवरिया सेठ जी आपकी जय हो जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ1
- रानीवाड़ा सरस डेयरी में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती रानीवाड़ा। जालौर-सिरोही जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, रानीवाड़ा (रानीवाड़ा सरस डेयरी) के परिसर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में बड़े उत्साह के साथ प्रबंध संचालक डॉ भरत सिंह चौधरी के निर्देशानुसार मनाया गया। इस अवसर पर डेयरी अधिकारियों और कर्मचारियों ने वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा दिए गए अतुलनीय योगदान को याद किया। कार्यक्रम में प्लांट मैनेजर डूंगाराम जीनगर,लेखा शाखा से मनीष भटनागर और विपणन प्रभारी जयंतीलाल चौधरी,कर्मचारी संघ अध्यक्ष अखा राम देवासी,उत्तम विश्नोई,उमराव सिंह,रघुवीर सिंह सोलंकी,सहित डेयरी के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने अटल जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए 'सुशासन' के सिद्धांतों को अपनाने और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने की बात कही। उपस्थित सभी लोगों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने और सहकारिता के माध्यम से किसानों व दुग्ध उत्पादकों के हित में बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान अशोक बोहरा,विक्रम सिंह,जयेश त्रिवेदी,प्रकाश सिंह,महेंद्र सिंह भाटी,महेंद्र कुमार,अरविंद माली,अरमान ख़ां,लक्ष्मण सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।4
- Post by Arjun rathore29942
- अवैध बजरी खनन को लेकर भीनमाल पुलिस सख्त। 3 टैक्टर ट्रॉली जब्त कर दो लोगों को किया गिरफ्तार।1
- *क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति का 14 वा स्थापना दिवस मनाया समाज की एकता व शिक्षा पर दिया जोर* फालना। पाली फालनाक्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना के 14 वें स्थापना दिवस पर आम सभा का आयोजन निकट के निम्बेश्वर महादेव प्रांगण में विधायक पुष्पेंद सिंह राणावत के आतिथ्य व अध्यक्ष दिनेश सरगरा की अध्यक्षता, संरक्षक मनोज सोलंकी की उपस्थिति में किया गया विधायक राणावत का समाज की परम्परा अनुसार साफा व मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया। विधायक ने एक शिष्ट मण्डल को जयपुर आकर स्वयं साथ रहते हुए छात्रावास आवंटन भूमि का भु उपयोग परिवर्तन केलिए सम्पूर्ण दस्तावओं की कमियों को पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने समाज में शिक्षा में जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में जागरूकता से ही समाज का विकास होता है मीडिया प्रभारी भरत गेहलोत ने बताया कि आम सभा में अध्यक्ष सरगरा ने छात्रावास भूमि, शिक्षा संबल, समाज उद्धार व विकास कार्यों पर चर्चा की वर्तमान में अध्ययनरत समाज के कमजोर वर्ग के बालकों को सहयोग प्रदान करने व शिक्षा से वंचित समाज के बालक बालिकाओं को सहायता प्रदान करने पर चर्चा की। कोषाध्यक्ष जीवाराम चौहान ने आय-व्यय का लेखा जोखा दिया। इस मौके पर जिला महामंत्री भरत त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धावत, सचिव छोगाराम बामणिया, उपाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, किरणराज बालराई, दुर्गेश चौहान, राजकुमार चौहान, पुखराज ख़ेवाड़, रतन गहलोत, भरत कुमार, मुकेश मारू, प्रवीण मारू, देवाराम दाणेशा, अमृत भंदेशा, गौरव परमार, बसंत कुमार, मदन मारू, प्रताप चौहान, रमेश कुमार, सुरेश परमार, बाबूलाल भूरावत, चम्पालाल, श्रवण चौहान, भैराराम, मनीष परमार, मदन धानक, रवि दत्ता, प्रकाश, जगदीश, खीमाराम सहित समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों ने भाग लिया क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति के स्थापना दिवस पर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का स्वागत करते हुए क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति के स्थापना दिवस पर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत जानकारी देते हुए।2
- Post by District.reporter.babulaljogawat1