सुरक्षा को मिले पंख :— टीकमगढ़ एस पी एवं कलेक्टर ने 112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए डायल-112 सेवा आमजन के लिए सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक बनेगी,, कलेक्टर श्रोतिय “*आधुनिक उपकरणों से लैस 18 डायल 112 वाहन, आमजन की सुरक्षा होगी और अधिक सशक्त”* *टीकमगढ़, टीकमगढ़ में गुरुवार को जिले में डायल 112 सेवा की नई गाड़ियों का शुभारंभ किया गया। प्रदेशभर में इस योजना के अंतर्गत कुल 1200 वाहन शामिल किए जा रहे हैं, जिनमें 600 बोलेरो और 600 स्कॉर्पियो हैं। इस परियोजना पर लगभग 970 करोड़ रुपये का बजट व्यय किया गया है। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूती देने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई एवं *कलेक्टर विवेक श्रोतीय* ने पुलिस लाइन परिसर से जिले को प्राप्त *18 नए डायल-112 वाहनों* को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन अब तक संचालित *डायल-100 सेवा* का स्थान लेकर और अधिक तेज़ व प्रभावी पुलिसिंग का नया अध्याय लिखेंगे। ➡️ *अत्याधुनिक तकनीक से लैस*:- नवीन वाहनों में नई गाड़ियों में अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं— अत्याधुनिक तकनीक में GPS सिस्टम,डैशबोर्ड कैमरा एवं बॉडी वॉर्न कैमरा ,संचार प्रणाली में आधुनिक वायरलेस सेट एवं अन्य उपकरण और राहत-बचाव उपकरणों में स्ट्रेचर एवं फर्स्ट-एड किट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन उपकरणों की मदद से पुलिस बल किसी भी घटना या आपात स्थिति में *कम समय में घटनास्थल तक पहुँचकर तुरंत कार्रवाई* कर सकेगा। इससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि दुर्घटना और राहत कार्यों में भी गति आएगी। ➡️ *विशेष प्रशिक्षण से सशक्त हुए पुलिसकर्मी*:- रेडियो शाखा द्वारा जिले के पुलिसकर्मियों को इन वाहनों के संचालन और उपयोग संबंधी *विशेष प्रशिक्षण* दिया गया। प्रशिक्षण में वाहनों की तकनीकी प्रणालियों, दुर्घटना के समय उपयोगी उपकरणों और नवीन सुविधाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई। 👉 *डायल 112 से मिलेगी समलित सेवाएं*:-Dial 112 योजना के अंतर्गत अन्य हेल्पलाइन नंबर भी एकीकृत किए गए हैं, जैसे— महिला हेल्पलाइन 181,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,साइबर हेल्पलाइन 1930,फायर सेवा 101,एंबुलेंस 108,पुलिस सहायता 100 अब नागरिकों को *केवल 112 डायल* करना होगा और हर प्रकार की मदद तुरंत उपलब्ध हो सकेगी। 👉 *आमजन को मिलेगा सीधा लाभ* *पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई* ने इस अवसर पर कहा कि:—— “*मध्यप्रदेश शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए इन नए वाहनों से पुलिस की कार्यक्षमता और आमजन की सुरक्षा को नई ऊँचाई मिलेगी।* तेज़ रिस्पॉन्स और बेहतर सेवा अब हर नागरिक तक पहुँचेगी एवं नागरिकों से अपील की है कि वे डायल 112। सेवा का सही और जिम्मेदारी से उपयोग करें तथा समय पर सही सूचना देकर इसे और अधिक सफल बनाए
सुरक्षा को मिले पंख :— टीकमगढ़ एस पी एवं कलेक्टर ने 112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए डायल-112 सेवा आमजन के लिए सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक बनेगी,, कलेक्टर श्रोतिय “*आधुनिक उपकरणों से लैस 18 डायल 112 वाहन, आमजन की सुरक्षा होगी और अधिक सशक्त”* *टीकमगढ़, टीकमगढ़ में गुरुवार को जिले में डायल 112 सेवा की नई गाड़ियों का शुभारंभ किया गया। प्रदेशभर में इस योजना के अंतर्गत कुल 1200 वाहन शामिल किए जा रहे हैं, जिनमें 600 बोलेरो और 600 स्कॉर्पियो हैं। इस परियोजना पर लगभग 970 करोड़ रुपये का बजट व्यय किया गया है। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूती देने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई एवं *कलेक्टर विवेक श्रोतीय* ने पुलिस लाइन परिसर से जिले को प्राप्त *18 नए डायल-112 वाहनों* को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन अब तक संचालित *डायल-100 सेवा* का स्थान लेकर और अधिक तेज़ व प्रभावी पुलिसिंग का नया अध्याय लिखेंगे। ➡️ *अत्याधुनिक तकनीक से लैस*:- नवीन वाहनों में नई गाड़ियों में अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं— अत्याधुनिक तकनीक में GPS सिस्टम,डैशबोर्ड कैमरा एवं बॉडी वॉर्न कैमरा ,संचार प्रणाली में आधुनिक वायरलेस सेट एवं अन्य उपकरण और राहत-बचाव उपकरणों में स्ट्रेचर एवं फर्स्ट-एड किट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन उपकरणों की मदद से पुलिस बल किसी भी घटना या आपात स्थिति में *कम समय में घटनास्थल तक पहुँचकर तुरंत कार्रवाई* कर सकेगा। इससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि दुर्घटना और राहत कार्यों में भी गति आएगी। ➡️ *विशेष प्रशिक्षण से सशक्त हुए पुलिसकर्मी*:- रेडियो शाखा द्वारा जिले के पुलिसकर्मियों को इन वाहनों के संचालन और उपयोग संबंधी *विशेष प्रशिक्षण* दिया गया। प्रशिक्षण में वाहनों की तकनीकी प्रणालियों, दुर्घटना के समय उपयोगी उपकरणों और नवीन सुविधाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई। 👉 *डायल 112 से मिलेगी समलित सेवाएं*:-Dial 112 योजना के अंतर्गत अन्य हेल्पलाइन नंबर भी एकीकृत किए गए हैं, जैसे— महिला हेल्पलाइन 181,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,साइबर हेल्पलाइन 1930,फायर सेवा 101,एंबुलेंस 108,पुलिस सहायता 100 अब नागरिकों को *केवल 112 डायल* करना होगा और हर प्रकार की मदद तुरंत उपलब्ध हो सकेगी। 👉 *आमजन को मिलेगा सीधा लाभ* *पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई* ने इस अवसर पर कहा कि:—— “*मध्यप्रदेश शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए इन नए वाहनों से पुलिस की कार्यक्षमता और आमजन की सुरक्षा को नई ऊँचाई मिलेगी।* तेज़ रिस्पॉन्स और बेहतर सेवा अब हर नागरिक तक पहुँचेगी एवं नागरिकों से अपील की है कि वे डायल 112। सेवा का सही और जिम्मेदारी से उपयोग करें तथा समय पर सही सूचना देकर इसे और अधिक सफल बनाए
- Neelesh PatelBerasia, Bhopal😂on 6 September
- User10601Auraiya, Uttar Pradesh😡on 6 September
- User10601Auraiya, Uttar Pradesh😡on 6 September
- User10601Auraiya, Uttar Pradesh😤on 6 September
- User10677úserAter, Bhind💣on 6 September
- User6560Damoh, Madhya Pradesh👏on 6 September
- User3714Agar, Agar Malwa😤on 6 September
- डीईओ एचएस चौहान ने अंडर टीकमगढ़ में 14 राष्ट्रीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता ढोँगा पर आयोजित होने से एक दिन पूर्व प्रेस वार्ता ली। प्रेस में शिक्षा अधिकारी एच एस चौहान ने मीडिया को आयोजन की दी जानकारी साथ में सुनील श्रीवास्तव, जीआर प्रजापति, शैलेश श्रीवास्तव, सीएल अहिरवार मौजूद थे।1
- Post by User10231
- थाना पलेरा में विश्व ध्यान दिवस पर उत्साहपूर्वक ध्यान कार्यक्रम आयोजित पलेरा: विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर थाना पलेरा में बड़े उत्साहपूर्वक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पलेरा ब्लॉक ध्यान केंद्र (हार्टफुलनेस) के अभ्यासी जयहिंद यादव (शिक्षा विभाग), श्रीमती अभिषेक चंद्रा बगवार एवं दिनेश कुमार विश्वकर्मा शिक्षा विभाग द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को ध्यान की प्रक्रिया तथा ध्यान से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि नियमित ध्यान से मानसिक तनाव कम होता है, एकाग्रता बढ़ती है तथा व्यक्ति शांत और आनंदमय जीवन व्यतीत कर सकता है। थाना प्रभारी मनोज सोनी ने ध्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ध्यान के माध्यम से हम अपनी इच्छाशक्ति को सशक्त बनाकर मानसिक और शारीरिक संतुलन प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जानकारी दी गई कि हार्टफुलनेस संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को पलेरा में सामूहिक ध्यान केंद्र का शुभारंभ किया गया है, जिसमें सभी नागरिक भाग लेकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा दे सकते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शांति, संतुलन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना। थाना प्रभारी द्वारा फीता काटकर सामूहिक ध्यान केंद्र का थाना परिसर मे शुभारंभ किया गया थाना परिसर में अभ्यासी के रूप में बृजेंद्र अहिरवार रमाशंकर कुशवाहा को नियुक्त किया गया जानकारी के अनुसार हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र द्वारा विश्व के 166 देश में ध्यान केंद्र बनाए गए हैं आज विश्व के 166 देशों द्वारा एक साथ आध्यात्मिक ध्यान किया गया। हमारे भारत देश में विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केंद्र तेलंगाना राज्य के कन्हा शांति बनम में स्थित है4
- Post by पुष्पांजलि टुडे न्यूज़ ललितपुर अनुज सिंह ठाकुर2
- नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची ने मृत नवजात शिशु को दिया जन्म शहर में बना चर्चा का विषय पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है1
- *बिजली न जलाने पर भी 33 हजार का नोटिस, पीड़ित ने 1076 पर की शिकायत* टहरौली (झांसी) टहरौली क्षेत्र के ग्राम घुरैया में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पीड़ित हल्के कुशवाहा उपभोक्ता का आरोप है कि उसके घर में लंबे समय से बिजली का उपयोग नहीं किया जा रहा है, इसके बावजूद विद्युत विभाग के टहरौली जेई द्वारा उसे 33 हजार रुपये का नोटिस थमा दिया गया। पीड़ित का कहना है कि उसके घर पर कई वर्षों से ताला लगा हुआ है और वह अपने खेत पर परिवार के साथ रहता है तो कैसे बिजली जल रही है और न ही कोई विद्युत उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद भी अचानक भारी-भरकम बिल का नोटिस मिलने से वह हैरान और परेशान है। मामले से आहत होकर पीड़ित ने उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के दौरान पीड़ित ने बताया कि बिना किसी जांच और सत्यापन के विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है, जो पूरी तरह अनुचित है। पीड़ित ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और गलत तरीके से भेजे गए नोटिस को तत्काल निरस्त किया जाए। अब देखना यह होगा कि 1076 पर की गई शिकायत के बाद प्रशासन और विद्युत विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।1
- *इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी टीम के द्वारा लेफ्टिनेंट विमलेंद्र सिंह विष्णु का भव्य स्वागत* लेफ्टिनेंट विमलेंद्र सिंह विष्णु सुपुत्र सूबेदार नरेंद्र कुमार यादव रिटायर्ड आर्मी, ओरछा का इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी टीम ने अपने अध्यक्ष कैप्टन जनक सिंह के साथ उनके घर पहुंचकर उनको फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट विष्णु यादव 2018 में कुमाऊं रेजीमेंट में भरती हुए थे उसके बाद उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत करके कमीशन लिया और मराठा लाइट इन्फेंट्री मे उनकी जॉइनिंग हुई। यह हम सभी पूर्व सैनिकों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे साथी का बेटा आर्मी ऑफिसर बन गया है। हम सभी उनके परिवार को बधाई देते हैं और उनके बेटे को शुभ आशीर्वाद देते हैं कि वह जीवन में बहुत तरक्की करें और सेना के अंदर बड़े से बड़े पद को प्राप्त करें। इस मौके पर कैप्टन जनक सिंह, नायब सूबेदार मानसिंह यादव, नायब सूबेदार रमेश चंद्र शिवहरे, सूबेदार मेजर इंद्रपाल कुशवाहा, सूबेदार आर डी फौजी , सूबेदार मेजर घनश्याम दास, सूबेदार रविंद्र सिंह परिहार , वेटरन हसीर अहमद एवं नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।1
- Post by User10231