Shuru
Apke Nagar Ki App…
संतोष कुमार जी
- संतोष कुमार जीMitauli, Lakhimpur Kheriपूरे विश्व में बाबा की महिमा जय भोलेनाथon 30 July
More news from Lakhimpur Kheri and nearby areas
- सनातन धर्म के संगठन के लोगों ने बांग्लादेश का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया1
- शाहजहाँपुर में चौक कोतवाली पुलिस की मुठभेड़, 68 मुकदमों वाला शातिर बदमाश सैयद बंजारा घायल1
- नोएडा के हालात खराब हो गए1
- dad khaj khujali ka gharelu upay1
- पीलीभीत (टनकपुर रोड): जनपद में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गौहनिया चौराहे से टनकपुर रोड की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पार्क की दीवार तोड़ते हुए गहरे नाले में जा समाई। इस भीषण हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे का विवरण प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति काफी अधिक थी। गौहनिया चौराहे से टनकपुर रोड की तरफ जाते समय चालक अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। कार इतनी तेजी में थी कि वह पहले पार्क की पक्की दीवार से टकराई, उसे पूरी तरह ध्वस्त किया और फिर सीधे नाले में जा गिरी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। राहत और बचाव कार्य घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। * घायल की स्थिति: चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। * अस्पताल: प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेज दिया है। * मौके पर स्थिति: फिलहाल पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है और क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा घायल के परिजनों को सूचित करने का प्रयास किया जा रहा है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।1
- जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में चल रही लेट लतीफी के विरुद्ध नगर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन! तिलहर/शाहजहांपु-नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने त्रिसूत्रीय एक ज्ञापन, उपजिलाधिकारी को संबोधित, नगर पालिका को दिया जिसे, अधिशाषी अधिकारी प्रतिनिधि वरिष्ठ लिपिक ने लिया! ज्ञापन में नगर से संबंधित समस्याओं में सबसे अहम, विंदु संख्या तीन में कहा गया कि जन्म प्रमाण पत्रों मे लेट लतीफी क्यूं, जन्म प्रमाण लिए हाई स्कूल की मार्कशीट चाहिए जो हाई स्कूल पास उनका तो ठीक है मगर जो हाई स्कूल पास नहीं है उनका क्या होगा, क्या कागज़ चाहिए होंगे व अन्य प्रमाण पत्र सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा मे ही बनाए जाए! इसी के साथ जलनिगम द्वारा पानी की पाइप लाइने डाले जाने में सड़को की खुदाई के बाद कई साल व महीनो से सड़कों की हालत बेहद खराब रहने और गर्मी में धूल धक्कड़, बरसात हो या सर्दी की बारिश की कीचड़, हर मौसम मे लोगों का निकालना दूभर रहने से,खराब सड़को को तत्काल ठीक कराने की मांग तथा बढ़ती ठंड व कोहरे को देखते हुए नगर के अलग अलग तिराहे, चौराहों व नुक्कड़ों पर तापने के लिए लकड़ी डाले जाने में भेदभाव से हट कर व्यवस्था की मांग की गई! इससे पूर्व, कांग्रेस पदाधिकारियों संग दर्जनों कार्यकर्ता, मौजमपुर स्थित पुराने रोडवेज परिसर में जमा हुए और फिर वहां से मुख्य बाजार में पैदल मार्च करते हुए नगर पालिका तक पहुंचे! इस बीच नगर पालिका मुर्दाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाते रहे!2
- ये वीडियो केदारनाथ घाटी का है। आज 29 दिसंबर है, लेकिन अब तक बर्फबारी नहीं हुई है। आमतौर पर दिसंबर के पहले हफ्ते में सीजन की पहली बर्फ पड़ जाती थी, मगर इस बार पूरा महीना सूखा गुजर गया। यही हाल केदार घाटी ही नहीं, बल्कि पूरे हिमालयी क्षेत्र का बताया जा रहा है। विशेषज्ञ इसे जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के असर से जोड़कर देख रहे हैं।1
- शाहजहांपुर के तिलहर में सैयद शमशुद्दीन मियां के 191वें सालाना उर्स के संबंध में सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां द्वारा अपील!1
- अनियिंत्रत ट्रक बोलेरो कर पर पलटा बोलेरो चलाक मौत रामपुर बिलसापुर गेट के पास नैनीताल हाइवे पर हुआ हादसा2